सावन का आज 12वां दिन है। कांवड़ियों में जबरदस्त उत्साह दिखाई दे रहा है। मेरठ में सड़कों पर बुलडोजर वाली कांवड़ का क्रेज है। श्रद्धालु हरिद्वार से बुलडोजर वाली कांवड़ में जल भरकर आ रहे हैं। वहीं, अयोध्या में कांवड़ियों पर DM और SSP ने हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा की। बाराबंकी और बस्ती में भी हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए गए। गाजियाबाद सहित वेस्ट यूपी में भारी और हल्के वाहनों के लिए डायवर्जन लागू है। लखीमपुर खीरी के शारदा नगर थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर- ट्रॉली की टक्कर में एक कांवड़िए का पैर कटकर अलग हो गया। घायल की पहचान सिंगाही थाना क्षेत्र के भेड़ौरा गांव निवासी मोहन के रूप में हुई। इधर, भजन सिंगर अनुराधा पौडवाल ने कांवड़ यात्रा में अश्लील डांस पर जताई आपत्ति, कहा- ‘ये नॉनसेंस बंद कीजिए’। दरअसल, बस्ती जिले का वीडियो सामने आया है। अयोध्या से जल लेकर लौट रहे कांवड़ियों के एक ग्रुप के साथ ट्रैक्टर पर डांसर्स को अश्लील डांस करते देखा गया। कांवड़िए भी इन डांसर्स के साथ गानों पर झूमते नजर आए। अनुराधा पौडवाल ने इस वीडियो पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने सोशल मीडिया पर कमेंट करते हुए लिखा, “ये नॉनसेंस बंद करो प्लीज।” संभल के 4 युवकों ने सीओ अनुज चौधरी के नाम कांवड़ यात्रा की। बृजघाट से लाए 71 किलो जल लेकर संभल पहुंचे हैं। एक तरफ सीओ अनुज की तस्वीर है, दूसरी तरफ भगवान शिव हैं। तस्वीरें देखिए- सावन से जुड़े अपडेट्स के लिए ब्लॉग से गुजर जाइए…