लखनऊ में बिजली सप्लाई में बड़े स्तर पर कटौती की जाएगी, जिसके चलते तीन लाख से ज़्यादा लोग प्रभावित होंगे। लेसा आरडीएसएस योजना के तहत फीडर और ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत का काम किया जाएगा, जिससे कई इलाकों में बिजली सप्लाई ठप रहेगी। इंदिरानगर ट्रांसमिशन सबस्टेशन सुबह छह बजे से आठ बजे तक बंद रहेगा, जिससे महिला पॉलिटेक्निक, सुगामऊ, इंदिरानगर सेक्टर-14 न्यू और अमराई गांव उपकेंद्र प्रभावित होंगे। इन क्षेत्रों में पटेल नगर, ईश्वरपुरी, सेन्ट्रल एकेडमी, मानस सिटी, न्यू दीनदयालपुरम, चांदन, मयूर रेजिडेंसी, और कई अन्य इलाके बिजली संकट से जूझेंगे। नादान महल रोड उपकेंद्र सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक बंद रहेगा, जिसके कारण अशर्फाबाद, बिल्लौचपुरा, टुरियागंज और अन्य इलाकों में बिजली सप्लाई आंशिक रूप से बंद रहेगी। विकासनगर सेक्टर-12, 13, और 14 में सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक बिजली गुल रहेगी। जानकीपुरम सेक्टर-एक, दो और तीन में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली कटौती होगी। इसके अलावा, कई अन्य उपकेंद्रों जैसे अहिबरनपुर, बालाघाट, दाउद नगर और सआदतगंज में भी बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।