यूपी में मानसून मेहरबान है। मौसम विभाग ने यूपी के 51 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। 30-40 Km प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। लगातार बारिश से नदियां और नाले उफान पर हैं। नोएडा, मेरठ, गाजियाबाद, मथुरा, हापुड़ समेत 20 शहरों में शनिवार सुबह बारिश हुई। लखनऊ में दिन भर बादल छाए रहे। अयोध्या में लखनऊ हाईवे पर बारिश की वजह से ओवरब्रिज की सड़क धंस गई। यह ओवरब्रिज 6 महीने पहले 150 करोड़ रुपए की लागत से बना था। हापुड़ में बारिश में नहा रहे बच्चे पर अचानक बिजली गिर गई। घटना का सीसीटीवी सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि आग के गोले की तरह बिजली गिरती है। बच्चे की मौके पर मौत हो गई। हापुड़ में ही डीएम अभिषेक पांडेय ने गढ़ क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। शनिवार को देर शाम वह 3 फीट पानी से होकर जरूरतमंदों तक पहुंचे। डीएम ने स्थानीय लोगों से बातचीत कर हाल जाना। डीएम ने बाढ़ राहत कार्यों की समीक्षा कर मौके पर मौजूद टीम को बाढ़ को लेकर निर्देश दिए। इधर, चंदौली में शुक्रवार देर रात बारिश से एक कच्चा मकान ढह गया। मलबे में दबने से बाप-बेटे की मौत हो गई। महोबा में 6 सेकेंड में एक जर्जर मकान ढह गया। जिस वक्त मकान ढहा, वहां कोई नहीं था। फर्रुखाबाद में गंगा नदी की बाढ़ की चपेट में 40 गांव हैं। शाहजहांपुर और शमशाबाद मार्ग पर 2 फीट पानी भरा हुआ है। अयोध्या में भी सरयू उफान पर है। 18 गांव बाढ़ की चपेट में हैं। मौसम विभाग ने आज 52 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें 20 जिलों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम वैज्ञानिक अतुल सिंह ने कहा- पश्चिमी विक्षोभ की पछुआ हवा से हो रही प्रतिक्रिया के चलते बने हालातों के प्रभाव से प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश जारी है। आगामी 24 घंटे तक बिना किसी विशेष परिवर्तन के ऐसा ही मौसम बना रहेगा। यूपी में 24 घंटे में 128% ज्यादा बारिश
शनिवार की रिपोर्ट के मुताबिक, 24 घंटे में 16.2 मिमी बारिश हुई, जो मौसम विभाग के अनुमान 7.1 मिमी से 128% ज्यादा है। वहीं, 1 जून से 9 अगस्त तक यूपी में 473.3 मिमी बारिश हुई, जो अनुमान 423.5 मिमी से 12% अधिक है।
शनिवार की रिपोर्ट के मुताबिक, 24 घंटे में 16.2 मिमी बारिश हुई, जो मौसम विभाग के अनुमान 7.1 मिमी से 128% ज्यादा है। वहीं, 1 जून से 9 अगस्त तक यूपी में 473.3 मिमी बारिश हुई, जो अनुमान 423.5 मिमी से 12% अधिक है।