संसद के मानसून सत्र का आज छठा दिन है। NDA सांसदों ने डिंपल यादव पर टिप्पणी करने वाले ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन (AIIA) के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा- डिंपल पर जिस तरह की अभद्र टिप्पणी की गई। मैं पूछना चाहती हूं कि पूरा विपक्ष इस पर चुप क्यों है? सपा चुप क्यों है? उनके पति अखिलेश यादव ने इस बयान का खंडन क्यों नहीं किया? मैं पूछना चाहती हूं कि क्या एक महिला सांसद की गरिमा से ज्यादा महत्वपूर्ण तुष्टिकरण हो गया है? इधर, कैराना से सपा सांसद इकरा हसन डिंपल पर टिप्पणी पर भड़क गईं। कहा- ऐसी टिप्पणी करना बेहद शर्मनाक बात है। ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। इनका सामाजिक बहिष्कार होना चाहिए, ये कोई धर्मगुरु नहीं हैं, किसी धर्म के ठेकेदार नहीं हैं। इन्हें किसी भी महिला पर ऐसी टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है। दरअसल, मौलाना साजिद रशीदी ने एक टीवी शो के दौरा कहा था- मस्जिद में 2 मोहतरमा आई थीं। एक ने तो खुद को ढक रखा था। दूसरी मोहतरमा डिंपल यादव, उनकी पीठ की फोटो देख लीजिए। बिहार में वोटर वेरिफिकेशन मुद्दे पर सपा सांसदों ने कांग्रेस के साथ प्रदर्शन किया। इस दौरान अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर निशाना साधा। कहा- अगर काम न करने वालों का कोई रिकॉर्ड माना जाएगा, तो यूपी के मुख्यमंत्री सबसे आगे होंगे। अभी तो दिल्ली वालों को भी नहीं पता कि वे अंदर ही अंदर सुरंग खोद रहे हैं। लखनऊ वाले भी अंदर ही अंदर सुरंग खोद रहे हैं। अखिलेश ने डिप्टी सीएम के बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा- यह जो नमाजवादी कहते हैं, उन्हें शायद पता नहीं कि बीजेपी के पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रस्तावक पांच वक्त के नमाजी थे। वहीं, पहलगाम हमले को लेकर अखिलेश ने सवाल उठाया- आखिर हमला करने वाले गए कहां? जमीन खा गई या आसमान निगल गया? कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने ऑपरेशन महादेव पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा, आतंकवादियों को एक घंटे में कैसे मार गिराया? ये आतंकवादी कौन थे? हमने सुबह यह सवाल उठाया और उन्होंने दोपहर तक उन्हें मार गिराया? अगर उन्होंने इतनी ही तेजी दिखाई होती, तो हम PoK पर कब्ज़ा कर लेते। जिस समय PoK पर कब्ज़ा करना था, उस समय हमने आत्मसमर्पण कर दिया। पाकिस्तान आतंकवादियों को पाल रहा है और आप उनके साथ क्रिकेट खेल रहे हैं? दरअसल, जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के दाचीगाम नेशनल पार्क के पास हरवान इलाके में सोमवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गए। इनमें पहलगाम हमले का मुख्य आरोपी हाशिम मूसा भी शामिल है। सेना ने यह कार्रवाई ऑपरेशन महादेव के तहत की। संसद के बाहर और अंदर यूपी के सांसदों ने क्या कहा, जानने के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए…