ईद पर पिता आजम से जेल में मिलेंगे अब्दुल्ला:सीतापुर जेल में 3 लोगों के नाम की पर्ची कटी, 20 महीने बाद होगी मुलाकात

सीतापुर जिला कारागार में बंद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान से उनके बेटे अब्दुल्ला आजम आज मुलाकात करेंगे। यह मुलाकात ईद से एक दिन पहले होने के कारण विशेष महत्व रखती है। हाल ही में हरदोई जेल से रिहा हुए अब्दुल्ला आजम दोपहर 12 बजे जेल में प्रवेश करेंगे। उनके साथ रामपुर के पूर्व विधायक यूसुफ मलिक और समाजवादी पार्टी के नेता मोहम्मद सलीम भी मौजूद रहेंगे। आजम खान पिछले 20 महीनों से सीतापुर जिला कारागार में बंद हैं। इस मुलाकात के लिए कुल तीन लोगों ने पंजीकरण कराया है। ईद के त्योहार से पहले पिता-पुत्र की यह मुलाकात स्थानीय राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है।