सावन का आज 17वां दिन है। कांवड़ियों को अनपढ़ और अंधविश्वासी कहने वाले बलिया के सपा विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी ने अपने बयान पर माफी मांग ली है। रविवार को उन्होंने कहा, यह मेरे राजनीतिक विरोधियों की सोची-समझी साजिश है। मेरे अधूरे वीडियो को जानबूझकर तोड़-मरोड़कर प्रसारित किया गया ताकि जनता में भ्रम फैलाया जा सके। अगर मेरी बातों से सनातन धर्म या किसी भी हिंदू भाई अथवा समाज के किसी भी वर्ग की भावना को ठेस पहुंची हो, तो मैं उसके लिए खेद प्रकट करता हूं। सार्वजनिक रूप से माफी मांगता हूं। मैं अपनी उस बात को वापस लेता हूं। मेरा उद्देश्य कभी किसी धर्म, समुदाय या आस्था को आहत करने का नहीं रहा। मीडिया के माध्यम से मैं सभी देशवासियों से क्षमा याचना करता हूं। उधर, कांवड़िए शिवालयों में जलाभिषेक के लिए पहुंच रहे हैं। लखीमपुर खीरी में सैकड़ों कांवड़ियों का जत्था लिलौटी नाथ शिव मंदिर में जलाभिषेक के लिए निकला। शिव और पार्वती के रूप में कलाकारों ने भक्ति गानों पर खूब डांस किया। कांवड़ यात्रा में शामिल लोग ढखेरवा खालसा गांव के पास सरयू नदी से जल भरकर मंदिर पहुंचे। काशी में विदेशी पर्यटक कांवड़ियों के साथ सेल्फी लेते नजर आए। बदायूं में कांवड़ियों पर हमला हुआ है। वे DJ पर भक्ति गाने बजा रहे थे। एक गुट ने डॉक्टर अंबेडकर का गाना बजाने की मांग को लेकर हमला कर दिया। 16 लोगों पर FIR दर्ज की गई है। बरेली के सबसे संवेदनशील मौर्या गली शाह नूरी मस्जिद के पास से रविवार दोपहर कांवड़ यात्रा निकली। दो साल पहले कांवड़ यात्रा के दौरान यहां गोली चली थी। आज उसी जगह पर हिंदू-मुस्लिम भाईचारा दिखा। कांवड़ियों पर मुस्लिमों ने फूल बरसाए। यात्रा में बड़ी संख्या में पुलिस, PAC और RAF मौजूद रही। यूपी में कांवड़ और सावन से जुड़ी अपडेट के लिए नीचे एक-एक ब्लॉग से गुजर जाइए…