कानपुर में तीन मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। आग प्लास्टिक पॉलिथीन के गोदाम में लगी। सेकेंड फ्लोर पर एक ही परिवार के 11 लोग फंस गए। 1 घंटे के बाद फायर कर्मियों ने बड़ी मशक्कत से निकाला। आग पर काबू पाने में दमकल की छह गाड़ियां लगी। 35 से ज्यादा फायर कर्मियों ने लगभग ढाई घंटे में आग पर काबू पाया। पुलिस ने आंशिक रूप से झुलसे दो लोगों को हैलट अस्पताल भेजा। मकान के चारों ओर कबाड़ का काम होने से आग तेजी से भड़क गई। घटना बेकनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोरा कब्रिस्तान इलाके का है। 4 तस्वीरें देखिए… अब जानिए पूरा मामला…
गुरुवार सुबह तकरीबन 9 बजे गोरा कब्रिस्तान स्थित प्लास्टिक पॉलिथीन के गोदाम में आग लग गई। तीन मंजिला इमारत में दो परिवार रहते हैं। आग इतनी भयानक लगी, की आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। फर्स्ट फ्लोर की बनी खुली खिड़कियों से आग की भयानक लपटें निकल रही थीं। लेकिन आसपास रहने वाले इलाके लोगों ने मिलकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। क्षेत्रीय लोगों ने बताया- 45 मिनट तक आग बुझाने की कोशिश करते रहे। लेकिन आग ग्राउंड फ्लोर के गोदाम से फर्स्ट फ्लोर तक पहुंच चुकी थी और आगे बढ़ रही थी। बिल्डिंग में दो परिवार भी रहते हैं, फर्स्ट फ्लोर पर रहने वाला परिवार किसी तरह पहले ही निकल गया। एक परिवार के 11 लोग फंसे
लेकिन सेकेंड फ्लोर पर रहने वाला हाफिज इरशाद का परिवार बिल्डिंग में फस गया। परिवार में उनके बच्चों समेत 11 लोग बिल्डिंग की आग में फंस गए। इरशाद ने बताया- एक वक्त ऐसा लगा कि मानो अब जिंदगी का आखिरी समय है। लेकिन फायर कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर बड़ी मशक्कत से सभी लोगों की जान बचा ली। 1 घंटे तक आग और धुएं में फंसे रहे लोग
हाफिज इरशाद ने बताया- जब पूरा परिवार फस गया तो धुएं की वजह से दम घुटने लगा। बिल्डिंग में आज की वजह से तेज तपिश भी बर्दाश्त नहीं हो रही थी, जिसकी वजह से परिवार समेत सब लोग छत पर भाग गए। 1 घंटे तक आग और धुएं में फंसे रहे । इसके बाद फायर कर्मियों ने सीढ़ियां लगाकर एक-एक कर लोगों को निकाला, इसके लिए बहादुर पुलिस कर्मियों और फायर कर्मियों का शुक्रिया । क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि गोदाम में ताला लगा था, कई बार ताला तोड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन आज इतनी भयानक थी कि वहां तक कोई पहुंच नहीं पाया। इसलिए इलाके लोग जो आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे। उसमें सफल नहीं हो सके फिर भी वह मशक्कत करते रहे। बिल्डिंग के भीतर जाकर फायर कर्मी ने आग पर पाया काबू
सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया- मिनी कंट्रोल रूम में सूचना मिली थी दमकल की गाड़ियां लाटूश रोड ,करनलगंज , फजलगंज, बाबूपुरवा से पहुंची। क्योंकि गोदाम में भयानक आग लगी थी बिल्डिंग से आपकी लगता निकलती हुई दिखाई दे रही थी। दमकल कर्मियों ने पानी की बौछार डालनी शुरू की। बिल्डिंग के भीतर जाकर फायर कर्मी पॉलिथीन की आग को बुझाने का काम किया । सबसे ज्यादा दिक्कत बेकनगंज की गलियों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भीतर ले जाने में हुई। आग लगने के कर्म का अभी तक पता नहीं चला है। जांच की जा रही है। —————- ये खबर भी पढ़ें… मोबाइल पर पोर्न देख 6 साल की बच्ची से गैंगरेप:कानपुर में बच्ची ने कहा- पांच रुपए दिए, मुंह दबाकर दो लड़के कमरे में खींच ले गए कानपुर के जाजमऊ में एक 6 साल की बच्ची से दो लड़कों ने गैंगरेप किया है। रेप करने वाले लड़के भी नाबालिग हैं। बच्ची ने बताया कि 5 रुपये देकर फुसलाया और फिर मुंह दबाकर कमरे में उसे खींच ले गए। पढे़ं पूरी खबर…
गुरुवार सुबह तकरीबन 9 बजे गोरा कब्रिस्तान स्थित प्लास्टिक पॉलिथीन के गोदाम में आग लग गई। तीन मंजिला इमारत में दो परिवार रहते हैं। आग इतनी भयानक लगी, की आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। फर्स्ट फ्लोर की बनी खुली खिड़कियों से आग की भयानक लपटें निकल रही थीं। लेकिन आसपास रहने वाले इलाके लोगों ने मिलकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। क्षेत्रीय लोगों ने बताया- 45 मिनट तक आग बुझाने की कोशिश करते रहे। लेकिन आग ग्राउंड फ्लोर के गोदाम से फर्स्ट फ्लोर तक पहुंच चुकी थी और आगे बढ़ रही थी। बिल्डिंग में दो परिवार भी रहते हैं, फर्स्ट फ्लोर पर रहने वाला परिवार किसी तरह पहले ही निकल गया। एक परिवार के 11 लोग फंसे
लेकिन सेकेंड फ्लोर पर रहने वाला हाफिज इरशाद का परिवार बिल्डिंग में फस गया। परिवार में उनके बच्चों समेत 11 लोग बिल्डिंग की आग में फंस गए। इरशाद ने बताया- एक वक्त ऐसा लगा कि मानो अब जिंदगी का आखिरी समय है। लेकिन फायर कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर बड़ी मशक्कत से सभी लोगों की जान बचा ली। 1 घंटे तक आग और धुएं में फंसे रहे लोग
हाफिज इरशाद ने बताया- जब पूरा परिवार फस गया तो धुएं की वजह से दम घुटने लगा। बिल्डिंग में आज की वजह से तेज तपिश भी बर्दाश्त नहीं हो रही थी, जिसकी वजह से परिवार समेत सब लोग छत पर भाग गए। 1 घंटे तक आग और धुएं में फंसे रहे । इसके बाद फायर कर्मियों ने सीढ़ियां लगाकर एक-एक कर लोगों को निकाला, इसके लिए बहादुर पुलिस कर्मियों और फायर कर्मियों का शुक्रिया । क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि गोदाम में ताला लगा था, कई बार ताला तोड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन आज इतनी भयानक थी कि वहां तक कोई पहुंच नहीं पाया। इसलिए इलाके लोग जो आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे। उसमें सफल नहीं हो सके फिर भी वह मशक्कत करते रहे। बिल्डिंग के भीतर जाकर फायर कर्मी ने आग पर पाया काबू
सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया- मिनी कंट्रोल रूम में सूचना मिली थी दमकल की गाड़ियां लाटूश रोड ,करनलगंज , फजलगंज, बाबूपुरवा से पहुंची। क्योंकि गोदाम में भयानक आग लगी थी बिल्डिंग से आपकी लगता निकलती हुई दिखाई दे रही थी। दमकल कर्मियों ने पानी की बौछार डालनी शुरू की। बिल्डिंग के भीतर जाकर फायर कर्मी पॉलिथीन की आग को बुझाने का काम किया । सबसे ज्यादा दिक्कत बेकनगंज की गलियों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भीतर ले जाने में हुई। आग लगने के कर्म का अभी तक पता नहीं चला है। जांच की जा रही है। —————- ये खबर भी पढ़ें… मोबाइल पर पोर्न देख 6 साल की बच्ची से गैंगरेप:कानपुर में बच्ची ने कहा- पांच रुपए दिए, मुंह दबाकर दो लड़के कमरे में खींच ले गए कानपुर के जाजमऊ में एक 6 साल की बच्ची से दो लड़कों ने गैंगरेप किया है। रेप करने वाले लड़के भी नाबालिग हैं। बच्ची ने बताया कि 5 रुपये देकर फुसलाया और फिर मुंह दबाकर कमरे में उसे खींच ले गए। पढे़ं पूरी खबर…