कौशांबी में 3 युवकों ने प्रयागराज की युवती के साथ गैंगरेप किया। काम दिलाने के बहाने उसे कौशांबी बुलाया फिर जानवर बांधने वाली जगह ले गए। वहां बारी-बारी उसके साथ रेप किया। युवकों के पड़ोसी ने इस पूरी घटना के वीडियो बना लिए। अब कुल तीन वीडियो सामने आए हैं। इनमें से एक वीडियो में युवती अपनी मजबूरी बयां कर रही है। पुलिस का कहना है कि ये वीडियो एक महीने पुराने हैं। मंगलवार को इस मामले में 2 युवकों को गिरफ्तार किया गया है। युवती प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। युवकों की पहचान चायल कस्बे के रहने वाले दीपक सोनी, मयंक साहू और राहुल के रूप में हुई है। पुलिस ने राहुल यादव और दीपक सोनी को गिरफ्तार कर लिया है। प्रयागराज से काम के बहाने ले आए थे
युवती धूमनगंज के घरों में झाड़ू-पोंछा का काम करती है। उसे कौशांबी के चायल में रहने वाले 3 युवक काम दिलाने के बहाने ले आए। वहां उसके साथ फिजिकल रिलेशन बनाए। इसी दौरान पड़ोसी युवक ने 3 वीडियो शूट कर लिए। इसी बीच वीडियो बना रहे युवक से एक ईंट गिर गई। इससे रेप कर रहे युवकों को पता चल गया। तीनों युवक बाहर आ गए और हंगामा होने लगा। इसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस बुला ली। पुलिस तीनों युवकों और युवती को चौकी ले गई। लेकिन, वहां समझौता कर छोड़ दिया गया। इस मामले में उस समय कोई एफआईआर भी दर्ज नहीं की गई। अब एक महीने बाद तीन वीडियो सोशल मीडिया पर वायर हुए, तो पुलिस फिर से हरकत में आई। युवकों ने कहा- पैसे देकर लड़की बुलाई थी
सीओ चायल अभिषेक सिंह का कहना है कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहे थे। इनकी जांच की गई। दो युवकों राहुल यादव और दीपक सोनी को गिरफ्तार किया गया है। जिस पशु बाड़े में गैंगरेप की घटना हुई, वह राहुल यादव का है। पूछताछ में दोनों युवकों ने बताया कि एक महीने पहले वो लोग एक युवती को कुछ रुपए देकर ले आए थे। फिजिकल रिलेशन बनाने के दौरान आसपास के लोगों ने वीडियो बना लिया। कुछ लोगों ने उसे ब्लैकमेल भी किया गया था। सीओ ने बताया कि इस संबंध में किसी ने कोई शिकायत नहीं की थी। अचानक से वीडियो सामने आया। इसे लेकर चौकी प्रभारी चायल की शिकायत पर थाना पिपरी में मुकदमा दर्ज किया गया है। महिला को ढूंढने के लिए पिपरी थाना और SOG पुलिस हुई रवाना
गैंगरेप की घटना जिस युवती के साथ हुई, वह प्रयागराज जिले धूमनगंज थाना इलाके की बताई जा रही है। वीडियो वायरल होने के बाद पिपरी थाना पुलिस और SOG की टीम युवती की तलाश कर रही है। वहीं, चौकी में समझौते को लेकर चायल चौकी प्रभारी विनोद यादव ने बताया कि वे हाल ही में आए हैं। उनके समय यह मामला सामने नहीं आया था। ——————————- ये खबर भी पढ़ें… मथुरा में यमुना में डूबा बच्चा, लोग बनाते रहे VIDEO, 7 Km के एरिया में 6 घंटे से तलाश जारी, कपड़े से पहचान की कोशिश मथुरा में यमुना नदी में एक बच्चे के डूबने का वीडियो सामने आया है। इसके दिख रहा है कि बच्चा डूब रहा है और जबकि लोग वीडियो बना रहे हैं। हालांकि एक युवक बचाने की कोशिश के लिए नदी में उतरा लेकिन तेज बहाव के चलते बचाने की हिम्मत नहीं कर सका। पढ़ें पूरी खबर…
युवती धूमनगंज के घरों में झाड़ू-पोंछा का काम करती है। उसे कौशांबी के चायल में रहने वाले 3 युवक काम दिलाने के बहाने ले आए। वहां उसके साथ फिजिकल रिलेशन बनाए। इसी दौरान पड़ोसी युवक ने 3 वीडियो शूट कर लिए। इसी बीच वीडियो बना रहे युवक से एक ईंट गिर गई। इससे रेप कर रहे युवकों को पता चल गया। तीनों युवक बाहर आ गए और हंगामा होने लगा। इसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस बुला ली। पुलिस तीनों युवकों और युवती को चौकी ले गई। लेकिन, वहां समझौता कर छोड़ दिया गया। इस मामले में उस समय कोई एफआईआर भी दर्ज नहीं की गई। अब एक महीने बाद तीन वीडियो सोशल मीडिया पर वायर हुए, तो पुलिस फिर से हरकत में आई। युवकों ने कहा- पैसे देकर लड़की बुलाई थी
सीओ चायल अभिषेक सिंह का कहना है कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहे थे। इनकी जांच की गई। दो युवकों राहुल यादव और दीपक सोनी को गिरफ्तार किया गया है। जिस पशु बाड़े में गैंगरेप की घटना हुई, वह राहुल यादव का है। पूछताछ में दोनों युवकों ने बताया कि एक महीने पहले वो लोग एक युवती को कुछ रुपए देकर ले आए थे। फिजिकल रिलेशन बनाने के दौरान आसपास के लोगों ने वीडियो बना लिया। कुछ लोगों ने उसे ब्लैकमेल भी किया गया था। सीओ ने बताया कि इस संबंध में किसी ने कोई शिकायत नहीं की थी। अचानक से वीडियो सामने आया। इसे लेकर चौकी प्रभारी चायल की शिकायत पर थाना पिपरी में मुकदमा दर्ज किया गया है। महिला को ढूंढने के लिए पिपरी थाना और SOG पुलिस हुई रवाना
गैंगरेप की घटना जिस युवती के साथ हुई, वह प्रयागराज जिले धूमनगंज थाना इलाके की बताई जा रही है। वीडियो वायरल होने के बाद पिपरी थाना पुलिस और SOG की टीम युवती की तलाश कर रही है। वहीं, चौकी में समझौते को लेकर चायल चौकी प्रभारी विनोद यादव ने बताया कि वे हाल ही में आए हैं। उनके समय यह मामला सामने नहीं आया था। ——————————- ये खबर भी पढ़ें… मथुरा में यमुना में डूबा बच्चा, लोग बनाते रहे VIDEO, 7 Km के एरिया में 6 घंटे से तलाश जारी, कपड़े से पहचान की कोशिश मथुरा में यमुना नदी में एक बच्चे के डूबने का वीडियो सामने आया है। इसके दिख रहा है कि बच्चा डूब रहा है और जबकि लोग वीडियो बना रहे हैं। हालांकि एक युवक बचाने की कोशिश के लिए नदी में उतरा लेकिन तेज बहाव के चलते बचाने की हिम्मत नहीं कर सका। पढ़ें पूरी खबर…