काशी में बोल बम बोलने पर कांवड़ियों को पीटा, हंगामा:साथियों ने लगाया जाम; पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा, DCP-ADCP से हाथापाई

सावन का आज तीसरा सोमवार है। काशी में दोपहर बाद हंगामा हो गया। राजा तालाब में कुछ लोगों ने शुभम यादव नाम के कांवड़िए को लात-घूसों से जमकर पीटा। इससे कांवड़िए की हालत बिगड़ गई। साथियों ने उसे ऑटो में लादकर अस्पताल पहुंचाया। इस घटना के बाद कांवड़ियों ने सड़क जामकर हंगामा किया। हंगामे की जानकारी पाकर एसओ राजातालाब समेत अन्य पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। साथी पलटू यादव ने बताया, मस्जिद के सामने बोल बम और हर-हर महादेव बोलने पर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई। इसके बाद हमला कर दिया। कांवड़ियों को मनाने के लिए अफसर पहुंचे हैं। आरोपी अपनी दुकान बंद कर फरार हो गए हैं। पुलिस ने तमाशबीनों को खदेड़ा है। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष और मंत्री से DCP-ADCP की हाथापाई हुई। जिलाध्यक्ष को पुलिस ने हिरासत में लिया है। एक मुनव्वर समेत 6 आरोपियों को भी पुलिस ने पकड़ा है। काशी विश्वनाथ में भक्तों का हुजूम उमड़ा है। कांवड़ियों की 3 किमी लंबी लाइन लगी है। डीएम, मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सहित अन्य अफसरों ने श्रद्धालुओं पर फूल बरसाए। काशी विश्वनाथ मंदिर में सुबह 4 बजे बाबा की मंगला आरती हुई। इसके बाद भक्तों के लिए मंदिर के कपाट खोले गए। काशी विश्वनाथ धाम डमरू और शंख की ध्वनि से गूंजता रहा। भक्त “हर-हर महादेव” और “बोल बम” के जयकारे लगाते रहे। बाबा विश्वनाथ को जल चढ़ाने के लिए करीब 5 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। इधर, लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ में रात 1 बजे मंदिर में दर्शन के लिए दो किमी लंबी कतार लग गई। आगे निकलने को लेकर कांवड़ियों में धक्का-मुक्की हो गई। जिससे 4 महिला कांवड़िया घायल हो गईं। पुलिस कर्मियों ने लाइन में फंसे लोगों को खींचकर बाहर निकाला। प्रयागराज के मनकामेश्वर महादेव मंदिर पर भी हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए गए। बरेली के सप्तनाथ यानी सात शिव मंदिरों पर प्रशासन ने हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए। डीएम अविनाश सिंह ने कहा- आज करीब 5 लाख श्रद्धालुओं ने सप्तनाथ मंदिर में जलाभिषेक किया। हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे बरेली के 2 युवकों की मुरादाबाद में हाईवे पर मौत हो गई। 5 तस्वीरें देखिए सावन से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए नीचे एक-एक ब्लॉग से गुजर जाइए…