काशी में SPG ने मोदी के मंच की सुरक्षा संभाली:सेना के हेलिकॉप्टर का टच एंड गो रिहर्सल पूरा, एयरपोर्ट पर विजिटर पास रोके

वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी की जनसभा से पहले एसपीजी की पूरी टीम पहुंच गई है। दोपहर बाद एयरपोर्ट पहुंचे एसपीजी अफसरों ने सीधे कार्यक्रम स्थल का रुख किया। कार्यक्रम स्थल का ब्लूप्रिंट तैयार करते हुए पूरे परिसर को कब्जे में ले लिया। एसपीजी की मौजूदगी में पीएम के लिए सेना के विमान ने टच एंड गो रिहर्सल किया। वहीं गुरुवार को एसपीजी की टीम डमी फ्लीट का रिहर्सल करेगी। उधर, एसपीजी ने एयरपोर्ट पर सभी विजिटर पास को 48 घंटे पहले ही रोक दिया, अब यात्री के अलावा कोई अंदर नहीं जा सकेगा । इसके पहले मुख्य सचिव मनोज सिंह और डीजीपी प्रशान्त कुमार ने जिला प्रशासन के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया था। एसपीजी ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए मंच और डी-स्थल को अपने कब्जे में ले लिया है। मंच की सघन चेकिंग की जा रही है। बुधवार की शाम हेलीकाप्टर उतरने के लिए बने तीनों हेलीपैड को सुरक्षा घेरे में ले टंच एंड गो किया गया। यह पूरी तरह से सफल रहा। जर्मन हैंगर पण्डाल में बना प्रधानमंत्री का मंच आज एसपीजी के हवाले हो गया। मंच के सामने बने डी मॉडल के बाद मीडिया गैलरी बनाई गई है। इसके बाद बने दो ब्लाकों में वी आई पी कुर्सियां बिछा दी गई है। इसके बाद बने 16 ब्लाकों में लाल प्लास्टिक की 8 हजार कुर्सियां बिछा दी गई है।जगह जगह प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का कटआउट, होर्डिंग व बैनर आदि लगाया है। कार्यक्रम स्थल के तीन दिशाओं में पार्किंग बनाई गई है।