खाटूश्याम जा रहे लखनऊ के इंजीनियर का परिवार खत्म:बैंक मैनेजर पत्नी, बच्ची और मां-पिता की भी मौत; ट्रेलर से टकराई कार

लखनऊ के इंजीनियर समेत परिवार के 5 लोगों की जयपुर में सड़क हादसे में मौत हो गई। परिवार खाटूश्यामजी जा रहा था। रविवार सुबह हाईवे पर तेज रफ्तार कार सामने से आ रहे ट्रेलर से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रेलर सड़क से नीचे जाकर पलट गया। टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए। कार से शवों को बाहर निकालने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। जयपुर के रायसर थाने के SHO रघुवीर सिंह ने बताया- हादसा सुबह 8 बजे जमवारामगढ़ में मनोहरपुर-दौसा हाईवे पर हुआ। हादसे में मरने वालों की पहचान लखनऊ के बालागंज इलाके के रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर अभिषेक सिंह (35), उनकी पत्नी प्रियांशी (30), पिता सत्य प्रकाश (60), मां रामा देवी (55) और 6 महीने की बेटी के रूप में हुई है। प्रियांशी बैंक ऑफ बड़ौदा की गोमतीनगर ब्रांच में मैनेजर थीं। सत्य प्रकाश मल्टीनेशनल कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे। बच्ची का नामकरण नहीं हुआ था, घर के लोग उसे श्री कहकर बुलाते थे। हाल में ही बच्ची का मंथली बर्थडे मनाया गया था। कल लखनऊ से मैनपुरी गया था परिवार
चचेरे भाई आदित्य प्रकाश सिंह ने बताया- अभिषेक का पूरा परिवार मूलतः सीतापुर के मिश्रिख इलाके का रहने वाला है। अभिषेक ने 2020 में सेकेंड हैंड VERNA कार (UP 32 ES 8766) खरीदी थी। सभी लोग उसी कार से शनिवार शाम 5 बजे मैनपुरी के लिए निकले थे। वहां उसकी बहन सरला की शादी हुई है। बहन के बेटे का जन्मदिन था। सभी लोग रातभर रुके थे और बर्थडे सेलिब्रेट किया। आज सुबह खाटूश्यामजी के लिए निकले थे। खाटू श्याम से 100 किमी पहले नेकावाला टोल के पास कार सामने से आ रहे ट्रेलर से टकरा गई। सुबह वहां से फोन आया, तब जाकर हमें हादसे की जानकारी मिली। ओवरटेक करने के चक्कर में हादसा
हादसे में कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। सभी लोग कार में फंसे रह गए। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया। SHO रघुवीर सिंह ने बताया- पोस्टमॉर्टम के लिए शवों को जयपुर के चंदवाजी स्थित निम्स हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। पुलिस को आशंका है कि ओवरटेक के चक्कर में यह हादसा हुआ। 3 साल पहले हुई थी इंजीनियर की शादी
अभिषेक और प्रियांशी की शादी 29 नवंबर 2022 को हुई थी। हादसे के वक्त अभिषेक सिंह गाड़ी चला रहे थे। अभिषेक का बड़ा भाई हिमांशु प्राइवेट नौकरी करते हैं। उनकी पत्नी का नाम ज्योति और बेटे का नाम जियांशु है। आखिरी मेंं हादसे की 5 तस्वीरें- ———————— ये खबर भी पढ़ें- हैदराबाद की जीत पर चलाई गोली, मेडिकल छात्र की मौत मेरठ में आईपीएल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की जीत पर 13 साल के एक छात्र ने खुशी में दादा की लाइसेंसी बंदूक से गोली चला दी। गोली पास में बैठकर मैच देख रहे मेडिकल छात्र के सिर के आर-पार हो गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर