गर्मी में माइग्रेन अटैक बढ़ेंगे:हीट वेव-तापमान से दर्द बढ़ेगा, नींद पूरी नहीं होने से कंडीशन बिगड़ेगी

गर्मी बढ़ने के साथ माइग्रेन के मामलों में तेजी से इजाफा होता है। तापमान बढ़ने के साथ ही दर्द को ट्रिगर मिलता है। ऐसे मरीजों की परेशानी इस मौसम में बढ़ जाती है। जो पहले से इस बीमारी की चपेट में हैं या इसकी दवा ले रहे हैं। उनको इस मौसम में ज्यादा सतर्क रहना होगा। हल्की से लापरवाही परेशानी का सबब बन सकती है। ये कहना है KGMU के न्यूरोलॉजी विभाग के HOD डॉ.राजेश वर्मा का। उन्होंने बताया कि गर्मी के साथ ब्रेन इन्फेक्शन के मामलों में भी इजाफा होता है। जो लोग पहले से माइग्रेन से पीड़ित हैं, उन्हें लंबे समय तक डायरेक्ट सनलाइट और लंबे समय तक भूखे रहने से बचना चाहिए। साथ ही पूरी नींद लेना बेहद जरूरी है। कैंपस@लखनऊ सीरीज के 155वें एपिसोड में KGMU के न्यूरोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ.राजेश वर्मा से खास बातचीत.. प्रोफेसर राजेश वर्मा कहते है कि गर्मी और बारिश के मौसम में न्यूरो से जुड़े इन्फेक्शन में भी इजाफा होता है। ऐसे में अलर्टनेस बेहद जरूरी हैं। माइग्रेन के मरीजों को चाय, कॉफी, चॉकलेट, आइसक्रीम से परहेज करने की जरूरत होती है। माइग्रेन में दवाई के अलावा लाइफ स्टाइल में बदलाव भी बेहद जरूरी है।