बेसिक शिक्षा विभाग के यू डायस पोर्टल पर शैक्षिक सत्र 2025 में छात्रों का डाटा फीड नहीं करने और यू डायस की गतिविधि में पीछे रहने के कारण रायबरेली में बंछरावा के खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र प्रताप सिंह, हाथरस के सासनी ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह, हाथरस के सहपऊ ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी सुल्तान अहमद और बुलंदशहर के पहासू ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार गुप्ता को निलंबित किया है। सुरेंद्र प्रताप सिंह के खिलाफ जांच मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा को सौंपी गई है। उन्हें बेसिक शिक्षा निदेशक ऑफिस लखनऊ में अटैच किया गया है। अमित गुप्ता को निलंबन की अवधि में सहायक शिक्षा निदेशक मेरठ के ऑफिस में अटैच किया गया है। उनके ख़िलाफ़ विभागीय जांच मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक मेरठ को सौंपी गई है। अखिलेश प्रताप सिंह और सुलतान अहमद के ख़िलाफ़ जांच आगरा के मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक को सौंपी गई है। उन्हें अलीगढ़ के सहायक शिक्षा निदेशक ऑफिस में अटैच किया गया है। बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंग बघेल ने गुरुवार को चारों अधिकरियों को निलंबित करने का आदेश जारी किया ।