जॉब के लिए भटकने को मजबूर छात्र:लखनऊ में गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक का कैंपस ड्राइव, स्टूडेंट्स बोले- 5 घंटे बाद मौका मिला

टेक्निकल राउंड के इंटरव्यू में ट्रांसफॉर्मर, कैपेसिटर और डायोड पर सवाल किए गए। सुबह तड़के ही आ गया था। करीब 5 घंटे के बाद सभी राउंड देकर बाहर निकला हूं। इंटरव्यू राउंड मेरा अच्छा है। सुबह से ही बड़ी संख्या में बच्चे यहां पहुंच रहे हैं। ये कहना है गोंडा से आए राजीव सिंह का। उन्होंने बताया कि अभी मुंबई के लिए PC में है। पैकिंग करके ले जा रहा हूं। वहीं, सौरभ सिंह कहते है कि मुझे नौकरी की बहुत जरूरत है। अब वो दौर है कि परिवार में 10 लोग हैं तो सभी को कमाना पड़ेगा। महंगाई के कारण बेरोजगार युवाओं के लिए बहुत समस्या है। बड़ी संख्या में युवा दर-दर भटकने को मजबूर हैं। सौरभ कहते है कि परिवार में 3 भाई और 3 बहन हैं। अभी सिर्फ बड़े भाई कमा रहे हैं। ऐसे में जब मैं खुद कमाई करूंगा तो बढ़िया मैसेज जाएगा। UAE में भी मिला जॉब ऑफर अयोध्या से आए अंशुल बे बताया कि राजस्थान, नोएडा और गुड़गांव के लिए भर्ती हो रही हैं। इसके अलावा जॉब लोकेशन के लिए UAE भी ऑप्शन। UAE में 28 हजार प्रतिमाह का ऑफर है। जबकि इंडिया में करीब 16 हजार। अभी उम्र है मुझे उम्मीद है कि गवर्नमेंट सेक्टर में सिलेक्शन हो जाएगा। कैंपस@लखनऊ सीरीज के 154वें एपिसोड में गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक लखनऊ के स्टूडेंट्स से खास बातचीत.. सीतापुर के दरियापुर के रहने वाले शहर शिव कुमार कहते है सुबह से ही इंटरव्यू में शामिल होने के लिए गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कैंपस आ गए थे। दोपहर बाद 3 बजे के करीब इंटरव्यू देकर निकला हूं। टेक्निकल सवालों का दिया सही जवाब गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक लखनऊ के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग छात्र अमित कुमार शर्मा ने बताया कि इसी कॉलेज का छात्र हूं। मदरसन इंडिया रिक्रूटमेंट ड्राइव कर रही हैं, उम्मीद हैं कि मेरा भी सिलेक्शन हो जाएगा। टेक्निकल राउंड में ज्यादा फोकस टेक्निकल इंटरव्यू पर होता है।