जौनपुर के खेतासराय थाना क्षेत्र के गुरैनी बाजार में बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। वाराणसी से शाहगंज जा रही रोडवेज बस की सामने से आ रही ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में 5 यात्रियों की मौत हो गई। इनमें 4 की मौके पर और एक की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई। मृतकों में 3 पुरुष, एक महिला और एक बच्चा शामिल हैं। बस में सवार लगभग 24 से अधिक यात्री घायल हुए हैं। कुछ का इलाज स्थानीय प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है। 6 गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक घायल को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश सिंह और पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया। जिलाधिकारी ने बताया कि हादसा रोडवेज बस की अंडरटेकिंग के कारण हुआ। बस गलत दिशा में चली गई थी। उन्होंने डॉक्टरों को घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मौके पर 7 लोग गंभीर रूप से घायल थे। इनमें से एक की मौत हो गई और एक को ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। दो का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना की जांच की जाएगी।