टीचर की डांट के बाद 9वीं की छात्रा का सुसाइड:ट्रेन के आगे कूदी, सिर-धड़ अलग; कानपुर के स्कूल में गणेश मूर्ति लेकर गई थी

कानपुर के क्लास टीचर की डांट से परेशान होकर 9वीं की छात्रा ने ट्रेन से कटकर जान दे दी। हादसा का पता उस वक्त चला, जब पिता के पास सोमवार शाम 5 बजे पुलिस का फोन आया। पिता आनन-फानन में मौके पर पहुंचे। देखा तो बेटी का सिर और धड़ खून से लथपथ पड़े थे। बेटी का शव देखकर मां बेहोश हो गई। पिता ने क्लास टीचर अंकिता को मौत का जिम्मेदार बताया है। पूरा मामला रावतपुर रेलवे क्रॉसिंग का है। जानिए पूरा मामला मुकुल आनंद परिवार के साथ अशोक वाटिका कॉलोनी में रहते हैं। वह लोडर चलाते हैं। उन्होंने बताया- मेरी बेटी संस्कृति आनंद (13) जवाहर नगर के ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या मंदिर की 9वीं कक्षा में पढ़ती थी। वह स्कूल में क्लास 3 से पढ़ाई कर रही थी, जबकि बेटा अर्नव 11वीं कक्षा में पढ़ता है। मां साधना ने बताया- संस्कृति रोज की तरह सोमवार को सुबह 8:40 बजे स्कूल गई थी। दोपहर में स्कूल से फोन आया। कहा- आपकी बेटी मूर्ति लेकर आई है, आप स्कूल आ जाइए। इसके बाद मैं स्कूल पहुंची। टीचर ने मेरे सामने बेटी को डांट लगाई। पिता से शिकायत करने की बात कही। मैंने वहां माफी मांगते हुए मैंने एक लेटर भी दिया। स्कूल की छुट्टी के बाद मैं बेटी को लेकर घर आ रही थी। रास्ते में बेटी बहुत रो रही थी। बोली- मैं जान दे दूंगी। पौने चार बजे के करीब रावतपुर पहुंची। इस दौरान बेटी ने मुझसे कहा- आप घर चलिए, मैं थोड़ी देर में आ रही हूं। मैंने उसे जाने दिया। शाम 5 बजे पुलिस का फोन आया और तब हमें बेटी की सुसाइड की सूचना मिली। मेरी बेटी की जान लेने की जिम्मेदारी अंकिता मैम पर है। बेटी का शव देखकर बेहोश हुई मां पुलिस की सूचना पर मां घटनास्थल पर पहुंचीं। बेटी का स्कूल यूनिफॉर्म में खून से लथपथ शव और सिर अलग देखकर वह बेहोश होकर गिर पड़ीं। परिवार के लोगों ने किसी तरह उन्हें संभाला। पिता ने बताया कहा- मेरी बेटी को मिट्टी की मूर्ति बनाने का शौक था। वह स्कूल में किसी को गिफ्ट देने के लिए गणेश जी की मूर्ति ले गई थी, लेकिन टीचर ने उसे डांट दिया, जिससे वह डिप्रेशन में चली गई और उसने जान दे दी। दादा बोले- स्कूल का CCTV चेक किया जाए
छात्रा के दादा राजेश कुमार सविता ने बताया- स्कूल में बच्चों के सामने क्लास टीचर ने बहुत डांटा था। उसे मेंटली टॉर्चर किया गया। स्कूल प्रशासन ने हमारी कोई मदद नहीं की। हमने कहा कि पोस्टमॉर्टम में ही मदद करा दो, लेकिन किसी ने कुछ नहीं किया। स्कूल के सीसीटीवी की जांच की जाए, तभी पता चलेगा कि क्या हुआ था। डीएम साहब से हमारी प्रार्थना है कि हमारी एफआईआर दर्ज करके जांच करवाई जाए। स्कूल मैनेजमेंट ने कहा – सभी आरोप गलत
स्कूल की प्रबंध निदेशक डॉ. पूजा अवस्थी और प्रिंसिपल राम मिलन सिंह का कहना है कि स्कूल पर लगाए गए सारे आरोप गलत हैं। संस्कृति आनंद छुट्टी के बाद अपनी मां के साथ घर के लिए निकल गई थी। इसके बाद घटना कैसे घटित हुई। यह संज्ञान में नहीं है। घटना अत्यंत दुखद है। वहीं, मंगलवार को स्कूल में संस्कृति आनंद की मौत पर शोक संवेदनाएं व्यक्त की गईं और छुट्टी कर दी गई। —————— ये खबर भी पढ़ें- योगी सरकार TET अनिवार्यता के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी:रिवीजन याचिका दाखिल करेगी; CM बोले- हमारे टीचर्स योग्य योगी सरकार TET की अनिवार्यता के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ रिवीजन याचिका दाखिल करेगी। सीएम योगी ने बेसिक शिक्षा विभाग को इसका आदेश दिया है। उन्होंने कहा- हमारे टीचर अनुभवी हैं। सरकार उन्हें प्रशिक्षण देती है। उनकी योग्यता को नजरअंदाज करना ठीक नहीं है। राज्य सरकार के ऐलान के बाद शिक्षक संघों ने अपना धरना-प्रदर्शन खत्म करने का ऐलान किया है। पढ़ें पूरी खबर