टोल पर पिटे फौजी अब भी दर्द में:बोले- जो देश की सुरक्षा करते हैं, उनके साथ ऐसा सलूक, अब मेरा परिवार भी सुरक्षित नहीं

‘भूनी टोल प्लाजा पर 17 अगस्त की उस रात को मैं भूल नहीं पा रहा हूं। आंखें बंद करते ही वो लोग मुझे दिखते हैं। वो सीन मुझे याद आते ही परेशान हो जाता हूं।’ मिलिट्री अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में भर्ती सेना के जवान कपिल तोमर यह सब कहते हुए परेशान दिखते हैं। उस रात टोल प्लाजा के स्टाफ ने कपिल के दोनों हाथों को खंभे से बांधा और उसे लाठी, ईंट, डंडों से मारा। पुलिस अब तक 7 आरोपियों को अरेस्ट कर चुकी है। मगर वह भी तब, जब 18 अगस्त को पूर्व विधायक संगीत सोम और ग्रामीणों ने टोल प्लाजा के सामने धरना दिया। फौजी कपिल का दर्द बांटने के लिए दैनिक भास्कर जब अस्पताल पहुंचा। तब कपिल ने कहा- मेरे साथ जो सलूक हुआ, वैसा ही व्यवहार उन लोगों के साथ भी होना चाहिए। पढ़िए कपिल के साथ हुई पूरी बातचीत… मैंने आईकार्ड दिखाया… बस वो मुझे पीटने लगे
हम जब अस्पताल के जनरल वार्ड में पहुंचे। फौजी आराम कर रहे थे। परिचय के बाद हमने पूछा- उस रात दरअसल हुआ क्या था? इसके जवाब में फौजी कपिल बताते हैं- मुझे सिटी रेलवे स्टेशन से अपनी ट्रेन पकड़नी थी। चूंकि छुट्टी खत्म हो चुकी थी, श्रीनगर जाकर ड्यूटी जॉइन करना था। जैसे ही हम टोल पर पहुंचे, वहां काफी गाड़ियां लगी थी। मैंने टोल स्टाफ से कहा कि भाई प्लीज, मुझे जल्दी निकल जाने दो। मेरी ट्रेन है। कल अर्ली मॉर्निंग की फ्लाइट है, टाइमली नहीं पहुंचा तो वो मिस हो जाएगी। मैंने उन्हें अपना आर्मी आईडी कार्ड दिखाया। लेकिन उन्होंने मेरा कार्ड फेंक दिया। वो मेरे साथ मिसबिहेव करने लगे। मैंने और मेरे भाइयों ने फिर कहा कि भाई प्लीज…हमें जाने दीजिए, बस इतनी सी बात पर उन लोगों ने मुझे कार से खींचा और पीटना शुरू कर दिया। कुछ लोग लाठी-डंडा लेकर आए और पीटने लगे। उन्होंने खंभे से मेरे हाथ पीछे बांधकर मुझे बहुत मारा। गनीमत थी कि कोई भी वार मेरे सिर पर नहीं लगा। वरना मैं आज बचता भी नहीं। मेरे पूरे शरीर में बहुत दर्द है। बहुत चोटें हैं। मैं खड़ा नहीं हो पा रहा। ठीक से बैठ नहीं पा रहा हूं। बस लेटे रहना पड़ता है। जांघों में, पैरों में इंजरी हैं। पीठ में काफी चोटें हैं। मिलिट्री हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ही मेरा ट्रीटमेंट कर रहे हैं। उनकी देखभाल में ही हूं। कोई रंजिश नहीं, मैं उन्हें जानता तक नहीं
हमने पूछा- क्या पहले कभी आपका इन टोल प्लाजा वालों से झगड़ा हुआ था? कपिल कहते हैं- उन टोलकर्मियों को मैं जानता तक नहीं हूं। तीन महीने पहले मैं घर आया और अब वापस ड्यूटी पर जा रहा था। उससे पहले मैंने उन्हें देखा तक नहीं है तो रंजिश या दुश्मनी होना अलग बात है। कपिल उस घटना को याद करके बार-बार सिहर उठते हैं। आंखें भीगने लगती हैं, कहते हैं- मैं एक फौजी हूं, वो जो सरहद पर रहकर देश की सेवा में लगा रहता है। हम जवान अपने देशवासियों की सुरक्षा करते हैं और हमारे साथ लोग ये सुलूक करते हैं। जिन लोगों ने मुझे पीटा, वो जेल चले जाएंगे, फिर जमानत पर बाहर आ जाएंगे, लेकिन मेरा खोया हुआ सम्मान, कैसे वापस आएगा? इसे कौन लौटाएगा? मेरे शरीर के घाव तो डॉक्टर्स ठीक कर देंगे, लेकिन जो जख्म मेरे मन पर हैं, वो कैसे ठीक होगा? कपिल आगे कहते हैं- आज मैं ठीक होकर वापस ड्यूटी पर चला जाऊंगा। वो लोग जेल से जमानत पर आ जाएंगे। इसके बाद मेरी और मेरी फैमिली को वो लोग कभी भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। हमारी सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा? अब तक का अपडेट पढ़िए… कपिल को लाठी मारने वाला आठवां आरोपी अरेस्ट
मेरठ के भूनी टोल प्लाजा पर भारतीय सेना के जवान कपिल तोमर से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने बुधवार को आठवें आरोपित रवि को भी अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने रवि को करनावल कट के झाल से अरेस्ट किया है। पुलिस इस मामले में पहले 7 आरोपियों को अरेस्ट कर जेल भेज चुकी है। अब आठवें आरोपी को अरेस्ट किया। वहीं बुधवार को टोल का संचालन करने वाली कंपनी धरम सिंह एंड कंपनी से एनएचएआई ने टोल को टेकओवर कर लिया है। वीडियो में सामने आया था कि रवि ही फौजी कपिल की डंडे से पिटाई कर रहा था। पुलिस ने रवि को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। NHAI को हैंडओवर हुआ टोल
बुधवार देर शाम NHAI के बागपत डिवीजन से 15 कर्मचारियों की टीम टोल पर भेज दी गई। गुरुवार को टोल पर नकदी काउंटर भी शुरू कर दिया जाएगा। घटना के बाद से टोल के बूम उठे हुए हैं। सिर्फ सेंसर से फास्टैग लगे वाहनों से शुल्क कट रहा है। घटना के बाद से NHAI की तरफ से टोल संचालित करने वाली धरमसिंह एंड कंपनी पर कड़ी कार्रवाई की गई। तोड़फोड़ के बाद से कंपनी का स्टाफ टोल छोड़कर चला गया था। गुरुवार को चालू हो जाएगा टोल प्लाजा
टोल के कंट्रोल रूम और नकदी काउंटर को चलाने की कार्रवाई शुरू कर दी। गुरुवार से टोल पर बूम लगाकर नकदी वाले काउंटर शुरू कर दिए जाएंगे।पुलिस अब टोल पर तोड़फोड़ कर सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंचाने वालों की भी पहचान कर रही है। वीडियो के आधार पर उनकी पहचान की जा रही है। कंपनी की तरफ से तहरीर मिलने के बाद उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा। धरने पर बैठे थे ग्रामीण तोड़फोड़ करने के बाद गुस्साए लोग टोल पर ही धरने पर बैठ गए। सूचना मिलते ही एसपी देहात, एडीएम, एसडीएम समेत 8 थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। वहीं, पूर्व भाजपा विधायक संगीत सोम और जितेंद्र सातवाई भी मौके पर पहुंचे थे। संगीत सोम ने कहा था-अफसर कुर्सी पर बैठेंगे और पीड़ित जमीन पर बैठेंगे। अफसरों को जमीन पर बुलाओ। पब्लिक यहां दो घंटे से बैठी है, अफसर यहां नहीं हैं। इन्हें समझाओ बुद्धि ठीक रखें। ऐसा न हो कि मुझे DM को बुलवाना पड़े। बाद में टोल पर सर्वसमाज की पंचायत हुई। इसमें 4 मांगों पर सहमति बनी, जिसके बाद धरना खत्म किया गया। इन 4 मांगों पर सहमति बनी ….. ये पढ़ें : मेरठ में फौजी को पीटने वाले कौन?:टोल प्लाजा पर दोनों हाथ बांधकर पीटते रहे, वीडियो में कैद हुई हरकत; 7 आरोपी पकड़े गए मेरठ में 17 अगस्त की रात भूनी टोल प्लाजा पर सेना के जवान कपिल को बुरी तरह पीटा गया। टोल प्लाजा के स्टाफ ने फौजी के दोनों हाथों को खंभे से बांधा और उसे लाठी, ईंट, डंडों से मारा। इसके 18 अगस्त को पूर्व विधायक संगीम सोम और ग्रामीण पहुंचे। पढ़िए पूरी खबर…