चैत्र नवरात्र 30 मार्च से शुरू होंगे। अंतिम दिन 6 अप्रैल होगा। इस बार तृतीय तिथि का क्षय होने की वजह से नवरात्र आठ दिनों का होगा। काशी के दुर्गा माता मंदिरों के बाहर भीड़ लगी हुई है। वहीं लखनऊ के माता मंदिरों के बाहर भक्तों की कतारें हैं। मगर पूजा सामग्री से लेकर फलाहार महंगा हो गया है। कानपुर, गोरखपुर, आगरा, मेरठ से भी ऐसी ही खबरें आ रही है। योगी सरकार ने मंदिरों के 500 मीटर के दायरे में मांस बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। दुकानें बंद करवा दी गई हैं। 30 मार्च हिन्दी पंचांग के नववर्ष का पहला दिन है। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा यानी आज से नव संवत 2082 और चैत्र नवरात्रि शुरू हो गई है। चैत्र नवरात्रि में देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है।