निषाद पार्टी की टोपी पहनो, रुमाल रखो…अपराधी डरेंगे:गोरखपुर में संजय निषाद बोले- उनका सत्यानाश हो जाएगा; नीले गमछे वाले भी सेफ

गोरखपुर में यूपी के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा- कार्यकर्ता निषाद पार्टी की टोपी लगाएं, रुमाल रखें और जय निषाद का नारा लगाएंगे तो अपराधी डरेंगे। वो फिर मार नहीं सकते। यह जान जाएंगे कि यह योगी-मोदी के मित्र संजय निषाद के सिपाही हैं। इनका कुछ करेंगे तो सत्यानाश हो जाएगा। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने कहा- जो नीला गमछा लगाते हैं, उनको देखकर मारने वालों को लगता है कि अभी मायावती पोस्ट कर देंगी और उन पर कार्रवाई हो जाएगी। संजय निषाद ने रविवार को सहजनवा में अपने आवास पर मीडिया से बातचीत में ये बात कही। उनका बयान आज वायरल हो रहा है। संजय निषाद के बयान की बड़ी बातें… गमछा देखकर हत्यारा डर जाएगा
संजय निषाद ने कहा- अगर लोग टोपी नहीं पहनेंगे। रुमाल नहीं रखेंगे और जय निषाद का नारा नहीं लगाएंगे तो कौन जानेगा कि निषाद हैं। टोपी, रुमाल रहेगा तो हत्यारा देखकर डर जाएगा। गमछा देखकर निश्चित ही हत्यारा डर जाएगा कि डॉ. संजय निषाद बुलडोजर चलवा देंगे। जैसे मैंने अयोध्या में चलवाया था। जैसे ही सदन में मैंने मामला उठाया, मुख्यमंत्री ने देखा और अगले ही दिन इज्जत लूटने वाला जेल चला गया। उसके घर बुलडोजर चल गया। इसलिए निषाद पार्टी के कार्यकर्ता झंडा लगा लें, टोपी पहनें और कंधे पर रुमाल रखें। संजय निषाद ने दरोगा को लेकर दिया था बयान
सुल्तानपुर में इसी साल 19 मार्च को संजय निषाद पहुंचे थे। उस समय एक महिला प्रधान ने संजय निषाद से कहा था- मेरे पति को मारपीट के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अब उनका LLB लॉस्ट ईयर का पेपर है। मैंने परीक्षा के लिए पति को जेल से छोड़ने की मांग की, लेकिन पुलिस उन्हें नहीं छोड़ रही। इसके बाद मंत्री ने कहा- मुझे सब मालूम है कि कौन फर्जी फंसा रहा है। उसे मैं खत्म करा दूंगा। मैं महिलाओं के लिए और गरीबों के लिए पैदा हुआ हूं। मैं सड़क पर आप लोगों के लिए आया हूं। यहां तक ऐसे ही नहीं पहुंचा। 7 दरोगा के हाथ-पैर तुड़वाकर गड्ढे में फेंकवा दिया। तब जाकर डॉक्टर संजय यहां पहुंचा। कोई भी घटना होने पर आप लोग तुरंत नहीं बताते हैं, बल्कि जेल जाने के बाद हमें सूचना मिलती है। आप लोगों की कमी है। मेरा मोबाइल नंबर सबके पास है। नहीं है तो नेट से निकाल लीजिए। खाली यह लिखकर भेज दो कि मेरे साथ अन्याय हो रहा है। मैं किसी के PA से नहीं, बल्कि सीधे डीएम-एसपी को कॉल करता हूं। पांच मिनट में रिप्लाई नहीं आया तो मुख्यमंत्री के पास शिकायत करता हूं। पहले निषादों की आवाज कोई नहीं उठाता था। लेकिन अब आप बोलने लायक हो गए हैं। बोलना आपका अधिकार है। संविधान से देश चलता है। आपके पुरखों ने देश आजाद कराया है। ……………………………. ये खबर भी पढ़ें… UP- बाराबंकी के अवसानेश्वर मंदिर में भगदड़, 2 की मौत; जलाभिषेक के दौरान करंट फैलने से हादसा, 29 घायल यूपी में बाराबंकी के अवसानेश्वर महादेव मंदिर में सावन के तीसरे सोमवार को भगदड़ मच गई। हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, 29 लोग घायल हैं, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि रविवार रात 2.30 बजे जलाभिषेक के दौरान मंदिर परिसर में अचानक करंट फैलने से हादसा हुआ। भागने के दौरान लोग एक-दूसरे को कुचलते चले गए। डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने घटना को लेकर डीएम से 24 घंटे में रिपोर्ट मांगी है। पढ़ें पूरी खबर…