यहां कई दिनों से अनाउंसमेंट हो रहा था। इसके बाद रविवार यानी 10 अगस्त की सुबह भी ऐलान हो रहा था कि 11 अगस्त को अतिक्रमण ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। अचानक थोड़ी देर बाद फिर अनाउंसमेंट हुआ कि एक घंटे में तोड़ा जाएगा सामान हटा लो। हम लोग सामान हटा भी नहीं पाए थे कि जेसीबी और पुलिस बल ने कार्रवाई शुरू कर दी। इसमें हमारी 70 साल पुरानी दुकान भी है। ये कहना है पुलिस लाइन चौराहे पर मौजूद 256 साल पुरानी दायम खां मस्जिद में दुकान चलाने वाले काजी मोहम्मद निजामुद्दीन का। उन्होंने कहा- मैं ही नहीं मेरे साथ ऐसे कई और लोग हैं जो 10 अगस्त को पीडब्ल्यूडी की ओर से पुलिस लाइन-कचहरी चौराहे तक चौड़ीकरण की जद में आए और उनके मकानों, दुकानों, मस्जिदों के बाहरी हिस्सों और मजारों की बाउंड्रीवाल तोड़ दी। ऐसे में दैनिक भास्कर ने जिनके मकान टूटे हैं। उनसे और जिनका इसकी जद में आया है उनसे बात की और जाना की क्या उन्हें मुआवजा मिला है या नहीं। पढ़िए पूरी रिपोर्ट। पहले कार्रवाई वाले दिन की 2 तस्वीरें देखिए… अब पढ़िए जिनके मकान पर बुलडोजर कार्रवाई हुई या होनी है… हमें न नोटिस मिला और न मुआवजा
दयाशंकर उपाध्याय ने बताया – हमारी दुकान पुलिस लाइन चौराहे पर है। मेरी दुकान का पूरा फर्नीचर सहित दुकान तोड़ दी गयी है। दयाशंकर ने कहा की कि सोमवार को कागज जमा कीजिये। उसके बाद कार्रवाई होगी। रविवार की सुबह एलान हो रहा था की आज अतिक्रमण तोड़ा जाएगा। लेकिन उनका जिनको नोटिस और नोटिस के बाद मुआवजा मिल चुका है। बिजली का बिल, पीला कार्ड सब यहीं, फिर कैसे अतिक्रमण
दयाशंकर उपाध्याय ने कहा- हम नगर निगम, बिजली का बिल सब जमा कर रहे हैं। हमें आज तक कोई नोटिस नहीं मिली है। अगर हमें कहीं जाना होगा कोर्ट-कचहरी तो हम कैसे जाएंगे हमारे पास तो कोई कागज भी नहीं है। बस अचानक आए और तोड़ दिया। हमारा नुकसान जो हुआ उसकी भरपाई कौन करेगा। मुआवजे के नाम पर बस ईंट-पत्थर का मिल रहा दाम
पक्की बाजार में अतिक्रमण की जद में आए मकान के मालिक राजेश कुमार ने बताया- हम मकान में कुल चार भाई रहते है। यह हमारी नानी का मकान है और 80 साल से हम यहां हैं। हमें अब पता चला कि खतौनी में नाम होना चाहिए। तब जाकर जमीन का मुआवजा मिलेगा। हमें कुल 6 लाख 55 हजार रुपए मिल रहा है। अभी खाते में नहीं आया है। शायद दो दिन में आ जाए पर इतने मुआवजे में क्या होगा। गरीब चाय वाले की उजाड़ी जाएगी दुनिया
पुलिस लाइन-कचहरी रोड पर पिछले 50 सालों से राजेश कुमार गुप्ता चाय-पान की दुकान चला रहे हैं। उनका खुद का मकान है। राजेश ने बताया- साहब हम गरीब हैं हमारी पूरी दुनिया उजड़ जायेगी। कुछ लोग यहां रहते हैं। कुछ लोग दूसरे मकान में रहते हैं। ऐसे में हमारी रोजी-रोटी भी उजड़ जाएगी। नहीं मिली नोटिस
राजेश गुप्ता ने बताया- हमारे मकान पर निशान लगा दिया गया है लेकिन अभी तक नहीं मिली है नोटिस। हमने जब पता किया तो बोले की कागज लेकर कार्यालय आइये। हम अभी कार्यालय नहीं गए हैं पर यह पता चला है कि बहुत कम मुआवजा मिल रहा है। ऐसे में कैसे हमारी आगे की जिंदगी का गुजर बसर होगा इसको लेकर चिंता है। अब जानिए क्या हुआ था 10 अगस्त को 10 अगस्त दोपहर साढ़े 11 बजे से शुरू हुआ अभियान
वाराणसी के पुलिस लाइन के सामने से 10 अगस्त को पीडब्ल्यूडी डिपार्टमेंट और पुलिस टीम ने अतिक्रमण पर प्रभावी कार्रवाई की। यहां करीब 300 मीटर की सड़क को चौड़ा करने के लिए 35 से अधिक मकानों पर बुलडोजर चलाया गया। जिसमें 256 साल पुरानी दायम खां की मस्जिद के नीचे बनी दुकानें, कचनार शहीद मजार की दीवार और मेन गेट को ध्वस्त किया गया। 71 लोगों को दिया गया है 3.52 करोड़ का मुआवजा
PWD के एक्सईएन केके सिंह ने बताया- पुलिस लाइन से कचहरी तक करीब 300 मीटर तक रोड को चौड़ा किया जाएगा। 71 लोगों को 3 करोड़ 52 लाख रुपए मुआवजा दिया जा चुका है। यहां 60 मीटर तक सड़क चौड़ी होगी। माना जा रहा है कि पुलिस लाइन मैदान से सर्किट हाउस जाने के लिए इसी रास्ते का सीएम योगी और अन्य वीवीआईपी इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह सड़क चौड़ी की जा रही है। ———————- ये खबर भी पढ़ें… वाराणसी में दुकानों-मकानों और मजार पर चला बुलडोजर; 3 थानों की पुलिस, RAF समेत 500 जवान तैनात, घर गिरता देख महिला बेहोश वाराणसी में पुलिस लाइन से कचहरी रोड पर अतिक्रमण हटाया गया। 3 थानों की पुलिस और RAF की टीम तैनात रही। दंगा नियंत्रण वाहन को भी बुलाया गया। इस दौरान करीब 500 जवान तैनात रहे। अतिक्रमण अभियान करीब साढ़े 3 घंटे तक चला। पढ़िए पूरी खबर
दयाशंकर उपाध्याय ने बताया – हमारी दुकान पुलिस लाइन चौराहे पर है। मेरी दुकान का पूरा फर्नीचर सहित दुकान तोड़ दी गयी है। दयाशंकर ने कहा की कि सोमवार को कागज जमा कीजिये। उसके बाद कार्रवाई होगी। रविवार की सुबह एलान हो रहा था की आज अतिक्रमण तोड़ा जाएगा। लेकिन उनका जिनको नोटिस और नोटिस के बाद मुआवजा मिल चुका है। बिजली का बिल, पीला कार्ड सब यहीं, फिर कैसे अतिक्रमण
दयाशंकर उपाध्याय ने कहा- हम नगर निगम, बिजली का बिल सब जमा कर रहे हैं। हमें आज तक कोई नोटिस नहीं मिली है। अगर हमें कहीं जाना होगा कोर्ट-कचहरी तो हम कैसे जाएंगे हमारे पास तो कोई कागज भी नहीं है। बस अचानक आए और तोड़ दिया। हमारा नुकसान जो हुआ उसकी भरपाई कौन करेगा। मुआवजे के नाम पर बस ईंट-पत्थर का मिल रहा दाम
पक्की बाजार में अतिक्रमण की जद में आए मकान के मालिक राजेश कुमार ने बताया- हम मकान में कुल चार भाई रहते है। यह हमारी नानी का मकान है और 80 साल से हम यहां हैं। हमें अब पता चला कि खतौनी में नाम होना चाहिए। तब जाकर जमीन का मुआवजा मिलेगा। हमें कुल 6 लाख 55 हजार रुपए मिल रहा है। अभी खाते में नहीं आया है। शायद दो दिन में आ जाए पर इतने मुआवजे में क्या होगा। गरीब चाय वाले की उजाड़ी जाएगी दुनिया
पुलिस लाइन-कचहरी रोड पर पिछले 50 सालों से राजेश कुमार गुप्ता चाय-पान की दुकान चला रहे हैं। उनका खुद का मकान है। राजेश ने बताया- साहब हम गरीब हैं हमारी पूरी दुनिया उजड़ जायेगी। कुछ लोग यहां रहते हैं। कुछ लोग दूसरे मकान में रहते हैं। ऐसे में हमारी रोजी-रोटी भी उजड़ जाएगी। नहीं मिली नोटिस
राजेश गुप्ता ने बताया- हमारे मकान पर निशान लगा दिया गया है लेकिन अभी तक नहीं मिली है नोटिस। हमने जब पता किया तो बोले की कागज लेकर कार्यालय आइये। हम अभी कार्यालय नहीं गए हैं पर यह पता चला है कि बहुत कम मुआवजा मिल रहा है। ऐसे में कैसे हमारी आगे की जिंदगी का गुजर बसर होगा इसको लेकर चिंता है। अब जानिए क्या हुआ था 10 अगस्त को 10 अगस्त दोपहर साढ़े 11 बजे से शुरू हुआ अभियान
वाराणसी के पुलिस लाइन के सामने से 10 अगस्त को पीडब्ल्यूडी डिपार्टमेंट और पुलिस टीम ने अतिक्रमण पर प्रभावी कार्रवाई की। यहां करीब 300 मीटर की सड़क को चौड़ा करने के लिए 35 से अधिक मकानों पर बुलडोजर चलाया गया। जिसमें 256 साल पुरानी दायम खां की मस्जिद के नीचे बनी दुकानें, कचनार शहीद मजार की दीवार और मेन गेट को ध्वस्त किया गया। 71 लोगों को दिया गया है 3.52 करोड़ का मुआवजा
PWD के एक्सईएन केके सिंह ने बताया- पुलिस लाइन से कचहरी तक करीब 300 मीटर तक रोड को चौड़ा किया जाएगा। 71 लोगों को 3 करोड़ 52 लाख रुपए मुआवजा दिया जा चुका है। यहां 60 मीटर तक सड़क चौड़ी होगी। माना जा रहा है कि पुलिस लाइन मैदान से सर्किट हाउस जाने के लिए इसी रास्ते का सीएम योगी और अन्य वीवीआईपी इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह सड़क चौड़ी की जा रही है। ———————- ये खबर भी पढ़ें… वाराणसी में दुकानों-मकानों और मजार पर चला बुलडोजर; 3 थानों की पुलिस, RAF समेत 500 जवान तैनात, घर गिरता देख महिला बेहोश वाराणसी में पुलिस लाइन से कचहरी रोड पर अतिक्रमण हटाया गया। 3 थानों की पुलिस और RAF की टीम तैनात रही। दंगा नियंत्रण वाहन को भी बुलाया गया। इस दौरान करीब 500 जवान तैनात रहे। अतिक्रमण अभियान करीब साढ़े 3 घंटे तक चला। पढ़िए पूरी खबर