प्रयागराज में डंपर ने क्लर्क पिता-बेटी को रौंदा, मौत:स्कूल से लेकर घर लौट रहे थे; पुलिस लोडर में लादकर शव ले गई

प्रयागराज में बाइक सवार पिता-बेटी को डंपर ने कुचल दिया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों के सिर में गंभीर चोट थी। रोड पर काफी खून फैल गया। पिता के पैर पर बेटी का शव पड़ा था। पुलिस शव को लोडर में रखकर पोस्टमॉर्टम के लिए ले गई। लोगों की भीड़ जुड़ गई। वहीं, हादसे के बाद डंपर चालक मौके से भाग गया। सूचना पर पहुंची नैनी पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। भीड़ को समझा-बुझाकर रास्ता खाली कराया। पुलिस CCTV के आधार पर डंपर चालक की तलाश कर रही है। हादसा नैनी थाना क्षेत्र के लेप्रोसी चौराहे पर हुआ। 3 तस्वीरें देखिए अब पढ़िए पूरा मामला
लाल कॉलोनी करेला बाग में रहने वाले रत्नेश श्रीवास्तव (50) नैनी के दूरवाणी नगर स्थित महर्षि विद्या मंदिर में क्लर्क थे। दो महीने पहले उनकी नौकरी छूट गई थी। बेटी सुहानी उर्फ यशी (18) इसी स्कूल में 12वीं की छात्रा थी। पत्नी साधना विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल में टीचर हैं। रत्नेश रोज स्कूल की छुट्टी होने के बाद बेटी को बाइक से लेकर आते थे। मंगलवार दोपहर 3 बजे महर्षि विद्या मंदिर में छुट्टी होने के बाद रत्नेश बाइक से बेटी को लेकर घर लौट रहे थे। लेप्रोसी चौराहे पर बेकाबू डंपर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इससे पिता-बेटी सड़क पर गिर गए। इसके बाद डंपर उन्हें रौंदते हुए आगे बढ़ गया। इससे रत्नेश और बेटी यशी की मौके पर ही मौत हो गई। रत्नेश तीन भाइयों में सबसे छोटे थे। उनका बेटा आशुतोष बीए-एलएलबी का छात्र है। वहीं, बेटी यशी पहले टैगोर पब्लिक स्कूल में पढ़ती थी। बाद में उसका महर्षि विद्या मंदिर में एडमिशन हो गया था। पुलिस बोली- नाकेबंदी की गई, ड्राइवर उस रूट पर नहीं मिला
इंस्पेक्टर नैनी बृज किशोर गौतम ने कहा- पिता-पुत्री को कुचलने के बाद चालक गाड़ी लेकर भाग निकला। नाकेबंदी कराई गई थी, लेकिन रूट पर पकड़ा नहीं गया। CCTV खंगालने के बाद नंबर का पता चला है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा। दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम कराया गया है। मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। ————- ये खबर भी पढ़िए- नोएडा में रूम पार्टनर ने की MBA छात्र की हत्या: हॉस्टल में वारदात, मर्डर के बाद खुद को भी गोली मारी, हालत गंभीर ग्रेटर नोएडा में मैनेजमेंट के एक छात्र ने अपने साथी की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने खुद को भी गोली मार ली। गोली लाइसेंसी पिस्टल से मारी गई है। घायल छात्र को पास के ही प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने एक लाइसेंसी रिवॉल्वर, 4 जिंदा कारतूस, 2 खोखे, मोबाइल और लैपटॉप बरामद किया है। मामला नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र का है। पढ़ें पूरी खबर…