​​​​​​​प्रयागराज में युवक की पीट-पीटकर हत्या:20 किमी दूर शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया, ननिहाल में युवती से अफेयर था

प्रयागराज में 21 साल के युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वह अपने गांव से करीब 20 किमी दूर शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया था। प्रेमिका के पति और घर वालों ने पकड़कर लाठी-डंडों से उसकी पिटाई की। युवक की हालत बिगड़ने पर आरोपी उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत देखते हुए स्वरूप रानी अस्पताल रेफर कर दिया। युवक की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। घटना करछना थाना क्षेत्र के भटेरवा गांव की है। अब पूरी घटना विस्तार से पढ़िए… ननिहाल की युवती से था प्रेम-प्रसंग
युवक दिवाकर पटेल घूरपुर थाना क्षेत्र के कर्मा पहलू का पूरा का रहने वाला था। वह तीन भाई और दो बहन थे। पिता सालिगराम पटेल किराने की दुकान चलाते हैं। वह लोडर चलाने का काम करता था। उसकी शादी नहीं हुई थी। पुलिस के मुताबिक, युवक की ननिहाल करछना थाना क्षेत्र के भटेरवा गांव में है। वहीं पर पड़ोस में रहने वाली एक युवती से उसका प्रेम-प्रसंग था। कुछ दिन पहले युवती की शादी पड़ोस के गांव में हो गई थी। शादी के बाद भी युवक युवती से मोबाइल पर बात करता था। 20 किमी दूर प्रेमिका से मिलने पहुंचा
सोमवार आधी रात दिवाकर अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके गांव पहुंचा। तभी युवती के पति ने उसे देख लिया। फिर कई लोगों ने दिवाकर को लाठी और डंडे से पीटकर अधमरा कर दिया। हालत खराब होने पर उसे अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई। मंगलवार सुबह हत्या की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पाकर मृतक के घरवाले भी घटना स्थल पर पहुंचे। 6 पर मुकदमा, तीन हिरासत में
पुलिस ने दिवाकर के पिता सालिग राम की शिकायत पर 6 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इनमें भटेरवा गांव राममूर्ति उनके बेटे नरेंद्र पटेल, धर्मेंद्र और बीरेंद्र पटेल के अलावा विमल और संतोष पटेल शामिल हैं। पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। पिता सालिगराम ने बताया- सोमवार शाम को आरोपियों ने मेरे बेटे को मिलने बुलाया था। जब वह मौके पर पहुंचा तो उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी। उनका आरोप है कि करछना थाना प्रभारी अनूप सरोज इस घटना में लीपापोती करने में लगे हैं। एडीसीपी यमुना नगर विजय आनंद ने बताया कि घर में घुसे युवक को चोर समझकर पीटा गया है। शुरुआती जांच में मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है। फिलहाल तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। घटना की जांच की जा रही है। ——– ये खबर भी पढ़ें… आजम खान के जेल से बाहर आने से किसे नुकसान?:भाजपा को डर या राजनीतिक कारणों से जेल में रखना चाहती है सरकार सपा के पूर्व मंत्री आजम खान को उनके आखिरी केस में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 18 सितंबर को जमानत दी। तब लगा कि अब आजम के जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया है। लेकिन तभी रामपुर एमपी-एमएलए कोर्ट ने जौहर यूनिवर्सिटी से जुड़े शत्रु संपत्ति मामले में नई धाराएं जोड़ते हुए उन्हें 20 सितंबर को तलब कर लिया है। पढ़िए पूरी खबर