बरेली रेलवे स्टेशन में नाबालिग से रेप:पिता छूटे तो ट्रेन से उतरी; मुंह दबाकर झाड़ियों में ले गया; खून से लथपथ RPF थाने पहुंची

बरेली में 14 साल की नाबालिग से रेलवे यार्ड में रेप का मामला सामने आया है। नाबालिग के पिता ट्रेन में चढ़ते समय प्लेटफॉर्म पर गिर गए थे। स्टेशन के आउटर पर ट्रेन जब धीमी हुई तो नाबालिग ट्रेन से कूद गई। पिता को लेने के लिए स्टेशन पर जा रही थी। रेलवे यार्ड के पास युवक ने उसे पकड़ लिया। उसके साथ दरिंदगी की। खून से लथपथ नाबालिग रात 9 बजे RPF के पास पहुंची। नाबालिग को जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर नाबालिग को SRMS रेफर कर दिया गया। मामला सिटी रेलवे स्टेशन का है। आरोपी की तलाश में पुलिस ने रातभर सर्च अभियान चलाया। आसपास लगे CCTV खंगाले, लेकिन आरोपी का कहीं पता नहीं चला। पढ़िए पूरा मामला
एटा की रहने वाली नाबालिग अपने पिता, मौसी और मौसेरे भाई के साथ उत्तराखंड के टनकपुर में पूर्णागिरि मंदिर गई थी। गुरुवार रात सभी लोग कासगंज पैसेंजर ट्रेन से घर लौट रहे थे। रात करीब 8:45 बजे ट्रेन सिटी रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। नाबालिग के पिता कुछ सामान लेने के लिए ट्रेन से उतर गए। ट्रेन चली तो चढ़ते समय पैर फिसलने से प्लेटफार्म पर गिर पड़े। यह देखकर नाबालिग का मौसेरा भाई ट्रेन से उतर गया। नाबालिग और उसकी मौसी ट्रेन में ही बैठी थीं। जब कोच में पिता और मौसेरा भाई नहीं दिखा तो नाबालिग परेशान हो गई। उसकी मौसी ने कोच में दोनों को खोजा, मगर वह नहीं मिले। स्टेशन के आउटर पर जब ट्रेन धीमी हुई तो नाबालिग ट्रेन से कूद गई। यार्ड के पास झाड़ियों में ले जाकर किया रेप
नाबालिग ने RPF को बताया कि ट्रेन से उतरने के बाद वह अपने पिता और मौसेरे भाई की तलाश में रेलवे स्टेशन की तरफ दौड़कर जाने लगी। इसी दौरान स्टेशन के यार्ड में एक युवक ने उसे पकड़ लिया। उसका मुंह दबाकर उसे झाड़ियों में ले गया। उसके साथ रेप किया। इसके बाद आरोपी फरार हो गया। आरपीएफ ने तुरंत ही GRP को सूचना दी। GRP ने नाबालिग को जिला महिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। यहां से हालत गंभीर होने पर रात करीब 1 बजे उसे SRMS मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। रात 2 बजे तक पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन
मुरादाबाद से पहुंचे SP जीआरपी आशुतोष शुक्ला ने नाबालिग से पूछताछ की। SP ने बताया कि नाबालिग की हालत में सुधार होने पर उसने आरोपी के हुलिये के बारे में बताया। GRP ने घटनास्थल का निरीक्षण कर वीडियो बनाया। उस वीडियो को पीड़िता को दिखाया गया। नाबालिग ने घटनास्थल की पहचान की। इसके बाद घटनास्थल का निरीक्षण किया गया, वहां पर खून पड़ा था। फोरेंसिक टीम ने सैंपल लिए। एसपी आशुतोष शुक्ला ने पीड़िता से बात करने के बाद जीआरपी के दोनों थानों की टीम लेकर रात एक बजे फिर सिटी स्टेशन पहुंचे। पीड़िता ने जो स्थान बताया, उसके अनुसार टीम ने मढ़ीनाथ के पुल व रेलवे लाइन के किनारे देर तक करीब दो बजे तक कांबिंग की। आसपास और दुकानों में लगे CCTV की मदद ली जा रही है। ———————————- ये खबर भी पढ़ें- सौरभ हत्याकांड के 4 बड़े गवाह भास्कर के कैमरे पर:सैफुद्दीन बोले- वो गेहूं के लिए ड्रम लेकर गई; सीमेंट वाले ने कहा- हमारा नाम गलत लिया मुस्कान और साहिल 9 दिन से मेरठ की जिला जेल में हैं। दोनों काे केस लड़ने के लिए सरकारी वकील रेखा जैन मिली हैं। मुस्कान ने 1 मार्च को मिडाजोलम दवा खरीदने से लेकर ड्रम, सीमेंट और चाकू अरेंज करने की दुकानों के बारे में पुलिस को बताया। पुलिस ने सभी दुकानों के मालिकों के बयान दर्ज किए। हालांकि कत्ल की रात (3 मार्च) और बॉडी की बरामदगी के दिन (18 मार्च) के बीच 15 दिन का अंतर रहा, इसलिए कहीं से भी CCTV नहीं मिले हैं। पढ़ें पूरी खबर