बहराइच में सड़क हादसे में एक परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। 11 घायल हैं। ओवरटेक कर रही बस ने सामने से आ रहे टेंपो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि सवारियां कई फीट दूर जाकर गिरीं। सभी मृतक एक ही परिवार के थे और शादी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से हॉस्पिटल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने 5 को मृत घोषित कर दिया। 11 घायलों में 5 की हालत गंभीर है। उन्हें लखनऊ रेफर किया गया है। हादसा मंगलवार दोपहर गोंडा रोड पर खुटहना इलाके में हुआ। पहले 3 तस्वीरें… टेपों ओवरस्पीड में था
स्थानीय ने बताया- सभी लोग दावत में जा रहे थे। बस ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि कुछ लोग टेंपो से बाहर सड़क पर जा गिरे। टेपों पूरा भरा हुआ था। ड्राइवर तेज स्पीड में टेंपो चला रहा था। मृतक बच्चे की मां ने बताया- मेरे बच्चे की मौत हो गई है। हम 16 लोग टेंपो बुक करके रिश्तेदारी में जा रहे थे। कोल्हुवा में मोहम्मद याकूब के निकाह के बाद दावते वलीमा था। उसी में शामिल होने टेंपो से जा रहे थे। पूरा टेंपो बुक किया था। इसी दौरान रास्ते में हादसा हो गया। सब मेरे परिवार के ही थे। कई लोग गंभीर है। डीएम मोनिका रानी ने बताया- टेंपो में 16 लोग सवार थे। मृतकों में 2 महिलाएं मरियम (65) और मुन्नी (45), एक पुरुष अमजद (45), 2 बच्चे अजीम (12) और फहद (5) शामिल हैं। हादसा ओवरटेकिंग के चक्कर में हुआ है। ट्रैक्टर-ट्रॉली को ओवरटेक करते समय बस सामने से आ रहे टेंपो से टकरा गई। सभी उसूलपुर थाना क्षेत्र के इरई गांव के रहने वाले थे। गोंडा-बहराइच मार्ग पर लगा लंबा जाम
हादसा देख मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। देखते ही देखते गोंडा-बहराइच मार्ग पर लंबा जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस से सभी को मेडिकल कॉलेज भेजा गया। शवों को मॉर्च्युरी में रखा गया है। पुलिस ने गाड़ियों को हटवाकर यातायात बहाल कराया। ———————— ये खबर भी पढ़ें….
कानपुर में 2 महिला टीचर समेत 3 की मौत, उन्नाव के स्कूल जा रही थीं, बाइक से टकराने के बाद रॉन्ग साइड हुई कार, बस से भिड़ी कानपुर के जीटी रोड पर बस और कार में आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में 2 महिला टीचर समेत 3 लोगों की मौत हो गई। 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। कार में 3 महिला टीचर और ड्राइवर सवार थे। पढ़ें पूरी खबर…
स्थानीय ने बताया- सभी लोग दावत में जा रहे थे। बस ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि कुछ लोग टेंपो से बाहर सड़क पर जा गिरे। टेपों पूरा भरा हुआ था। ड्राइवर तेज स्पीड में टेंपो चला रहा था। मृतक बच्चे की मां ने बताया- मेरे बच्चे की मौत हो गई है। हम 16 लोग टेंपो बुक करके रिश्तेदारी में जा रहे थे। कोल्हुवा में मोहम्मद याकूब के निकाह के बाद दावते वलीमा था। उसी में शामिल होने टेंपो से जा रहे थे। पूरा टेंपो बुक किया था। इसी दौरान रास्ते में हादसा हो गया। सब मेरे परिवार के ही थे। कई लोग गंभीर है। डीएम मोनिका रानी ने बताया- टेंपो में 16 लोग सवार थे। मृतकों में 2 महिलाएं मरियम (65) और मुन्नी (45), एक पुरुष अमजद (45), 2 बच्चे अजीम (12) और फहद (5) शामिल हैं। हादसा ओवरटेकिंग के चक्कर में हुआ है। ट्रैक्टर-ट्रॉली को ओवरटेक करते समय बस सामने से आ रहे टेंपो से टकरा गई। सभी उसूलपुर थाना क्षेत्र के इरई गांव के रहने वाले थे। गोंडा-बहराइच मार्ग पर लगा लंबा जाम
हादसा देख मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। देखते ही देखते गोंडा-बहराइच मार्ग पर लंबा जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस से सभी को मेडिकल कॉलेज भेजा गया। शवों को मॉर्च्युरी में रखा गया है। पुलिस ने गाड़ियों को हटवाकर यातायात बहाल कराया। ———————— ये खबर भी पढ़ें….
कानपुर में 2 महिला टीचर समेत 3 की मौत, उन्नाव के स्कूल जा रही थीं, बाइक से टकराने के बाद रॉन्ग साइड हुई कार, बस से भिड़ी कानपुर के जीटी रोड पर बस और कार में आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में 2 महिला टीचर समेत 3 लोगों की मौत हो गई। 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। कार में 3 महिला टीचर और ड्राइवर सवार थे। पढ़ें पूरी खबर…