बासी मिठाई बताने पर दुकानदार ने बच्चे को पीटा; VIDEO:सहारनपुर में पहले मासूम को दुकान से बाहर फेंका, फिर मुंह पर मारी लात

सहारनपुर में एक 10 साल के मासूम को दुकानदार ने बेरहमी से पीट दिया। पहले उसे दुकान से उठाकर बाहर सड़क पर फेंका और फिर बाहर आकर उसके मुंह पर लात मारी। बच्चे ने मिठाई को बासी कह दिया था। इस बात से नाराज होकर उसने बच्चे को जमकर पीटा। पीड़ित के पिता का आरोप है कि मासूम बच्चे को लात-घूसों और कुर्सी से पीटकर घायल किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। मामला थाना नकुड़ के कस्बा अंबेहटा का है। 2 तस्वीरें देखिए अब जानिए पूरा मामला
अंबेहटा के मेन बाजार में हिमांशु पुत्र राजू की मिठाई की दुकान है। शुक्रवार सुबह उसकी दुकान पर हसीन का 10 वर्षीय पुत्र तनवीर मिठाई लेने दुकान पर आया, तो हिमांशु ने तनवीर को मिठाई दे दी, जिसके बाद तनवीर ने मिठाई बासी होने की बात कही। इससे नाराज हिमांशु ने तनवीर को पिटाई कर दी। लड़के के पिता हसीन ने बताया – मेरा बेटा तनवीर (10) घर से पैसा लेकर मिठाई खरीदने के लिए दुकान पर गया था। जब बच्चे ने दुकान पर रखी मिठाई ताजा नहीं होने की बात कहकर लेने से मना कर दिया। जिसके बाद दुकानदार का बेटा हिमांशु भड़क गया और उसने बच्चे को उसकी साइकिल से उठाकर जमीन पर पटक दिया। बच्चे को लात-घूंसों और कुर्सी से पीटा
आरोप है कि बच्चे का सिर दुकान के लकड़ी के काउंटर से टकरा गया, जिससे वह घायल हो गया। मगर इसके बाद भी आरोपी लगातार बच्चे को लात-घूंसों और कुर्सी से पीटता रहा। ये पूरी घटना उसी की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने दुकान पर पहुंचकर सीसीटीवी को कब्जे में लिया। वहां मौजूद लोगों ने बच्चे को बचाया। घटना के बाद बच्चे का पिता घायल बेटे को लेकर थाने पहुंचा। अब पढ़िए वीडियो में क्या दिख रहा है…
वीडियो में दिख रहा है कि एक दुकानदार बच्चे को दुकान के बाहर फेंकता है। उसके बाद फिर उसके पास जाता है। बच्चे के मुंह पर लात मारता है। इसके बाद बच्चा साइकिल पर बैठकर जाने लगता है। दुकानदार बच्चे को साइकिल से उठाकर काउंटर पर फेंक देता है। उसको लगातार लात-घुसों से जमकर पीटता है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी गिरफ्तार
इंस्पेक्टर नकुड़ अशोक सिसौदिया ने सीसीटीवी फुटेज और तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी हिमांशु को गिरफ्तार कर लिया। सीओ नकुड़ अशोक कुमार सिसौदिया ने बताया- आरोपी के खिलाफ सख्त धाराओं में केस दर्ज किया गया है। उचित कार्रवाई होगी। ——————— ये खबर भी पढ़ें…
सीतापुर सांसद बोले- मिलोगे तो बुखार आ जाएगा:फोन पर BDO को जमकर लगाई फटकार, माफी मांगता रहा अफसर सीतापुर के कांग्रेस सांसद राकेश राठौर ने शुक्रवार को प्रधानों के साथ खैराबाद ब्लॉक मुख्यालय पर धरना दिया। प्रधान मनरेगा भुगतान को लेकर गुस्से में हैं। इस दौरान सांसद राकेश राठौर ने BDO (ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर) को फोन किया और जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा- यहां तो पत्रकार मुंह पर कैमरा लगाए हैं, लेकिन सामने मिलोगे तो तुम्हें बुखार आ जाएगा। पढे़ं पूरी खबर…