बृजभूषण बोले- पूजा पाल को निकालकर सपा ने अच्छा किया:ठाकुर विधायकों के ‘कुटुंब परिवार’ पर भड़के, पूछा- देश के कितने टुकड़े करोगे

बाहुबली नेता और भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने विधायक पूजा पाल पर सपा के एक्शन को जायज बताया है। बृजभूषण ने शुक्रवार को गोंडा में कहा, यह सपा का आंतरिक मामला और उनका खुद का निर्णय है। वर्तमान समय में अगर कोई सपा में रहते हुए मुख्यमंत्री और भाजपा शासन की तारीफ करेगा तो स्वाभाविक है कि पार्टी को यह अच्छा नहीं लगेगा। पूजा पाल ने जो किया, उनकी आत्मा ने उन्हें वैसा करने को कहा। सपा ने जो कार्रवाई की है, वह उसके नियमों के अनुसार है। अब पूजा पाल स्वतंत्र हैं, जिस पार्टी में जाना चाहें, जा सकती हैं। पार्टी ने अनुशासन बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया है। आज कार्रवाई नहीं करेंगे तो कल कोई और भी ऐसा करेगा। पूर्व सांसद ने कहा, पूजा पाल को एक पीड़ा थी, जिस पर योगीजी और भाजपा सरकार ने कार्रवाई की और उन्हें राहत मिली, तो उन्होंने तारीफ की। अब वह सपा में कैसे रह सकती हैं, क्योंकि सपा की अपनी राजनीति है। जो मुख्यमंत्री और भाजपा की तारीफ करेगा, उसके लिए सपा में जगह नहीं है। अब पढ़िए बृजभूषण के 6 बड़े बयान… अच्छा होता कि बैठक में सभी को बुलाया जाता
भाजपा के 40 क्षत्रिय विधायकों के कुटुंब परिवार बनाए जाने पर बृजभूषण ने कहा- इसे प्रदेश में राजनीतिक बदलाव से न जोड़ा जाए। यह लोगों के मिलने-मिलाने का तरीका है। अच्छा होता कि इसमें और लोग भी रहते। अगर मेरी बात उन तक पहुंचेगी, तो आगे सभी को बुलाया जाएगा। जैसे मैं 1 से 8 जनवरी तक कथा करवाने जा रहा हूं, उसमें हर समाज के लोग रहेंगे। आखिर देश को कितने टुकड़ों में बांटोगे?
कुटुंब परिवार की अगली बैठक के लिए मिले बुलावे पर पूर्व सांसद ने कहा- जाने में कोई दिक्कत नहीं, लेकिन अपनी बात जरूर रखूंगा। हाल ही में मध्य प्रदेश में क्षत्रिय समाज के कार्यक्रम में भी मैंने कहा था- सबको साथ लेकर चलो। आप राम को मानते हो तो राम जिनको साथ लेकर चले, उन्हें भी साथ लो। आखिर देश को कितने टुकड़ों में बांटोगे? कांग्रेस से ज्यादा दुख उनकी हरकतों पर होता
बृजभूषण सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधा। कहा, कांग्रेस को कोई गंभीरता से नहीं लेता। वह अपनी कब्र खुद खोद रही है। हमें कांग्रेस से ज्यादा दुख उनकी हरकतों पर होता है। भाजपा का विरोध करते-करते वे कहीं न कहीं देश का विरोध करने लगते हैं। हिंदुस्तान की राजनीति में हिंदू को गाली देकर राजनीति नहीं की जा सकती। किसी और देश में संभव हो, पर भारत में नहीं। धर्म एक कानून और संविधान है
राहुल गांधी के बयान- ‘मैं हिंदू नहीं हूं, मैं धर्म को नहीं मानता’ पर बृजभूषण ने कहा- धर्म एक कानून और संविधान है। चोरी, हत्या और लालच को पाप कहना, यही तो धर्म है। अगर आप कहते हैं कि धर्म को नहीं मानते, तो मतलब कानून को भी नहीं मानते। चाहे सनातन धर्म हो या कोई और, सभी अंत में एक ही मोड़ पर मिलते हैं। धर्म को न मानने वाला व्यक्ति आज पार्टी चला रहा है, यह दुर्भाग्य है। आप बताइए कि आप किस धर्म को मानते हैं- हिंदू, मुस्लिम, ईसाई या बौद्ध। यह कहना कि मैं धर्म को नहीं मानता, देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। राहुल गांधी की बुद्धि पर तरस आता है
सुप्रीम कोर्ट के SIR मामले पर राहुल गांधी की टिप्पणी पर उन्होंने कहा, मैं पहले से कहता हूं कि मुझे उनकी बुद्धि और विवेक पर तरस आता है। जब फैसला इनके पक्ष में आता है, तो तारीफ करते हैं। विरोध में आता है, तो सवाल उठाते हैं। यह देश का दुर्भाग्य है कि विपक्ष न सशक्त है, न मजबूत और न ही बुद्धिमान। आज विपक्ष बच्चों जैसी हरकत कर रहा है और सभी दल उनके पीछे घूम रहे हैं। जीएसटी में दिवाली से पहले राहत पर बृजभूषण ने कहा, हम जीएसटी के विशेषज्ञ नहीं हैं, लेकिन छूट मिल रही है तो अच्छी बात है, देनी चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आरएसएस की उपज
लाल किले से पीएम मोदी द्वारा आरएसएस की तारीफ पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया पर उन्होंने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आरएसएस की उपज हैं। वह कभी आरएसएस से दूर नहीं रहे, उसकी उन्हें पूरी समझ है और वह प्रचारक भी रहे हैं। 100 वर्ष पूरे होने पर उन्होंने आरएसएस की तारीफ की, इसमें कोई गलत नहीं है। ——————————— ये भी पढ़ें …. पूजा पाल अब कभी विधायक नहीं बनेंगी- शिवपाल यादव:उनका हाल केशव मौर्य जैसा होगा; योगी अनाप-शनाप बोलते हैं सपा महासचिव शिवपाल यादव ने कहा- पूजा पाल का हाल भी केशव मौर्य जैसा होगा। अब वह कभी दोबारा विधायक नहीं बन पाएंगी। पूजा पाल को पार्टी अनुशासन का पालन करना चाहिए था। सपा ने गुरुवार को योगी की तारीफ करने पर विधायक पूजा पाल को पार्टी से बर्खास्त कर दिया था। पढ़ें पूरी खबर…