बेटी को थप्पड़ मारा तो मां ने 70 लाख चुराए:मुरादाबाद में मालिक के घर की वारदात, बोली- लिपस्टिक लगाने पर मारना नहीं चाहिए था

मुरादाबाद में नौकरानी ने बेटी को मारने का बदला लेने के लिए एक लाख की चोरी की। उसकी बेटी ने मालकिन के मेकअप का सामान यूज किया था। इसके बाद मालकिन ने उसकी बेटी को थप्पड़ मारा और काम से निकाल दिया था। एक्सपोर्टर के घर से नौकरानी ने 70 लाख के जेवर और 40 हजार रुपए कैश चोरी कर लिए। ट्रांसपोर्ट ने गुरुवार को चोरी का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने 16 घंटे के अंदर नौकरानी ममता को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से जेवर और कैश बरामद कर लिया है। देखें चोरी के सीसीटीवी विजुअल्स अब पूरा मामला विस्तार से पढ़िए नौकरानी ने तबीयत खराब होने पर बेटी को भेजा
सिविल लाइंस की आवास विकास कालोनी में एक्सपोर्टर रवीश खन्ना अपनी पत्नी रितु खन्ना के साथ रहते हैं। रवीश की मेटल हैंडी-क्राफ्ट होम डेकोर की फैक्ट्री है। वह श्री सत्य साईं लोक सेवा के ट्रस्टी भी हैं। इनके दो बच्चे हैं। दोनों विदेश में रहकर पढ़ाई करते हैं। एक्सपोर्टर के घर पर नौकरानी ममता काम करने आती थी। ममता ने पुलिस को बताया- मैं पिछले 3 महीने से खन्ना जी की कोठी में सफाई का काम करती थी। करीब 15 दिन पहले मेरी तबीयत खराब हो गई। इसलिए मैंने अपनी लड़की को काम करने के लिए भेजा था। मेरी लड़की ने मालकिन का परफ्यूम, लिपस्टिक लगा लिया। मालकिन ने गुस्से में आकर बेटी को बहुत खरी-खोटी सुनायी थी। मालकिन ने नौकरानी की बेटी को मारा थप्पड़
इस बात का जब मुझे पता चला तो मैंने मालकिन से माफी मांगी और कहा कि आपको मेरी बेटी को डांटना और मारना नहीं चाहिए था। तभी मालकिन ने मुझे भी भला बुरा कहा और मेरे भी गुस्से में एक थप्पड़ मारा था। फिर मुझे भी काम से निकाल दिया। इसलिए गुस्से में आकर मैंने बदला लेने के लिए यह चोरी की। 11 सितंबर को मालिक और मालकिन दोनों घर पर ताला लगाकर शहर से बाहर घूमने चले गए। घर पर कोई नहीं था, मैं जानती थी। ये भी जानती थी कि घर के पिछले गेट से एंट्री कैसे करनी है। दोनों के घर पर न होने का फायदा उठाकर मैं पीछे के गेट से घर में घुसी। फिर आरी से कमरे में लगा लकड़ी का दरवाजा काटा। चोरी करने से पहले मैंने दुपट्टे से सीसीटीवी कैमरों को ढका। इसके बाद कमरे में रखी अलमारी खोलकर सारे जेवर और कैश निकाले। फिर घर के पीछे से ही निकल गई। इधर, रवीश और रितू दोनों 18 सितंबर को जब लौटे, तो घर के अंदर आते ही उनके होश उड़ गए। रवीश ने घर से करीब 70 लाख रुपए के जेवर और 40 हजार कैश चोरी होने की सूचना पुलिस को दी। सीसीटीवी ढकते समय दिखा नौकरानी का चेहरा
पुलिस ने CCTV फुटेज से नौकरानी ममता को पकड़ा। दरअसल, सीसीटीवी कैमरे ढकते समय नौकरानी का चेहरा उसमें कवर हो गया था। जिससे चोरी का खुलासा हुआ। उसके पास से 70 लाख रुपए के जेवर और 40 हजार रुपए कैश बरामद हुआ है। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि आरोपी ममता, पत्नी- सोनू को विष्णुपुरी गली नंबर- 5 में उसके घर से गिरफ्तार किया है। नौकरानी ममता के कब्जे से 2 सोने की अंगूठी, हीरे की अंगूठी, 1 अंगूठी हीरे और प्लेटिनम की अंगूठी, सोने की चैन में हीरे का प्लेटिनम पैण्डल, 1 सोने का हार, 1 जोड़ी टोपस हीरे के, 1 लोकेट सोने का, 1 नोज पिन सोने की, 2 राधा-कृष्ण की मूर्ति, 1 मूर्ति दुर्गा माता, 1 मूर्ति गणेश जी, 1 मूर्ति रामदरबार, 1 चांदी की कटोरी और 40,000 रुपए कैश बरामद किया गया है। ————— ये खबर भी पढ़ें… किडनैपर की तरह बेटे को ले गया पिता, VIDEO:झांसी में पत्नी को तमंचा लगाया, पीछे दौड़ी तो बाइक की स्पीड बढ़ाकर भागा झांसी में एक पिता किडनैपर की तरह अपने 3 साल के बेटे को उठाकर ले गया। बच्चे के साथ पत्नी अपने मायके करीब 12 दिन पहले ही आई थी। 18 सितंबर को बच्चा अपनी मां की गोद में खेल रहा था, उसी समय पति आ धमका। उसके साथ दो और लोग थे। तीनों के चेहरे पर नकाब थे। पढ़ें पूरी खबर…