बेटे के साथ बिजली की तार से चिपकीं मां-दादी; मौत:झांसी में सफाई करते समय लगा करंट; एक-दूसरे को बचाने में गई 3 की जान

झांसी में बुधवार सुबह करंट लगने से मां-बेटे और दादी की मौत हो गई। बेटा घर के छज्जे पर जाले साफ कर रहा था। सफाई करते समय झाड़ू, बिजली के तार से टच कर गया जिससे वह करंट की चपेट में आ गया। बेटे को करंट की चपेट में आने पर मां दौड़ी और उसका पैर पकड़ खींचने की कोशिश की तो खुद भी करंट की चपेट में आ गई। छोटे भाई ने बताया कि मां और भाई को बिजली के तार से चिपका देख दादी दौड़ी और मां की कमर पकड़कर खींची तो वह भी चिपक गई। चीख सुनकर बड़ी बहन आई। उसने पड़ोसियों को चिल्लाकर बुलाया। पड़ोसी पहुंचे तो डंडे से तार को अलग किया। लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। तीनों शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम को भेज दिया है। घटना प्रेमनगर थाना क्षेत्र के गढ़िया गांव की है। पिता और छोटा भाई दूसरे घर पर थें मृतकों की पहचान प्रवीण साहू (26) पुत्र दया किशोर साहू, उसकी मां रंजना साहू (50) और दादी विमला साहू (77) के रूप में हुई है। तीनों प्रेमनगर के गढ़िया गांव स्थित सीताराम कॉलोनी के रहने वाले थे। परिवार का दो मकान है। प्रवीण अपनी मां, दादी और बड़ी बहन दीक्षा के साथ घर पर था। जबकि, उसके पिता दया किशोर साहू और छोटा भाई हर्षित 100 मीटर दूर दूसरे वाले मकान पर थे। हर्षित ने बताया- बुधवार सुबह करीब 5 बजे मेरा भाई प्रवीन घर के छज्जे पर जाले साफ कर रहा था। तभी झाड़ू छज्जे के पास से गुजरे बिजली के तार से टच हो गया। भाई को करंट लगा। चीख सुनकर मां ने बचाने की कोशिश की तो वो भी करंट की चपेट में आ गई। फिर दादी बचाने आई तो उनको भी करंट लग गया। एक-दूसरे से चिपके हुए थे तीनों हर्षित ने बताया कि बड़ी बहन के चिल्लाने पर पड़ोसी दौड़कर आए और डंडे से तार को हटाया। सूचना पर पुलिस पहुंची, तीनों को मेडिकल कॉलेज लेकर गई। यहां डॉक्टर्स ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। प्रवीण की शादी की तैयारी में थे घरवाले पड़ोसियों ने बताया कि प्रवीण के दोनों घरों में किराना की 2 दुकानें हैं। प्रवीण अपने पिता और छोटे भाई के साथ इन दुकानों को मैनेज करता था। प्रवीण एमए पास था। परिवार वाले अब उसकी शादी करने की तैयारी में थे। रिश्ता ढूंढ़ा जा रहा था। उससे बड़ी एक बहन दीक्षा है। उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं रहती। एक साथ तीन मौत से घर के मुखिया दया किशोर बेसुध हैं। बड़ी बेटी और छोटे बेटे का भी रो-रोकर बुरा हाल है। हादसे की सूचना के बाद एसएसपी बीबी जीटीएस मूर्ति भी मेडिकल कॉलेज के पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे। परिजन से बातचीत कर उनको सांत्वना दी। एसएसपी बोले- ये बहुत ही दुखद घटना हालांकि, परिजन द्वारा घटनाक्रम की जानकारी के विपरीत एसएसपी बीबी जीटीएस मूर्ति ने बताया- प्रवीण साहू का तीन मंजिला मकान है। वो छज्जे से लोहे के सरिया निकाल रहा था। सरिया पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टच हो गया। इससे प्रवीन को करंट लग गया। उसे बचाने के लिए मां रंजना और दादी विमला आई तो वे भी करंट की चपेट में आ गई। तीनों की मौत हो गई। यूट्यूबर बोलीं- भोजपुरी एक्टर ने जबरन संबंध बनाए, कलमा पढ़वाया:बिहार में बंधक बनाकर रखा; कहा- इस्लाम कबूलो, वरना मार दूंगा ‘धर्म छिपाकर दोस्ती की। नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर संबंध बनाए। मैंने केस करने की बात कही तो मेराज बोला- मैं तुमसे शादी करूंगा। मैं प्रेग्नेंट हुई तो गर्भपात करा दिया। मुझे बिहार अपने घर ले गया।’ पढ़ें पूरी खबर…