मथुरा में 6 साल की बच्ची की लाश मिली:मां के पास सोते समय लापता हुई, 20km तक सर्चिंग, लेकिन 20 मीटर दूर गड्‌ढे से बॉडी बरामद

मथुरा में मां के पास सो रही 6 साल की बच्ची शनिवार रात गायब हो गई थी। करीब 31 घंटे बाद बच्ची का शव पानी भरे गड्‌ढे में मिला है। कोसीकलां थाना के नंदगांव रोड स्थित सर्विस रोड पर झुग्गी में परिवार के साथ बच्ची सोई थी। शनिवार रात 2 बजे मां जागी तो बच्ची गायब थी। काफी खोजबीन के बाद भी बच्ची का सुराग नहीं मिला। सोमवार सुबह 9 बजे बच्ची की लाश झोपड़ी से लगभग 20 मीटर दूर पानी भरे गड्‌ढे में उतराया मिला। सुबह टॉयलेट के लिए गए एक व्यक्ति ने शव देखा, फिर पुलिस बुलाई। पुलिस ने शव को निकलवा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, कुछ साल पहले यहां से PWD ने मिट्‌टी निकाली थी। इस वजह से गड्‌ढा हो गया था। बरसात में इस गड्‌ढे में पानी भर गया। कोसीकलां थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया- अभी ऐसा लग रहा कि रात में बच्ची टॉयलेट के लिए उठी होगी, तभी उसका पैर फिसल गया होगा। डूबने से उसकी मौत हो गई। हालांकि, मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में स्पष्ट होगी। रविवार की 3 तस्वीरें देखिए राजस्थान का रहने वाला है परिवार
पीड़ित परिवार राजस्थान के डीग जिले के थाना कामां के चील महल का रहने वाला है। वर्तमान में कोसीकलां के नंदगांव पुल के पास झुग्गी में रह रहा है। बच्ची के पिता पवन उर्फ परदेशी फुटपाथ पर लोहे के तसले और प्लास्टिक के बर्तन बेचते हैं। पवन ने बताया- शनिवार रात वह अपने परिवार के साथ सो रहे थे। पत्नी के पास तीनों बच्चे भी सो रहे थे। तड़के लगभग 2 बजे जब पत्नी उठी, तो 6 साल की बेटी पलक गायब मिली। काफी खोजबीन की, लेकिन बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला था। 20 किमी दूर हरियाणा बॉर्डर तक की थी सर्चिंग
बच्ची चोरी की सूचना पर डॉग स्क्वायड की टीम भी पहुंची। डॉग स्क्वायड टीम ने भी छानबीन की। बच्ची की तलाश में थाना पुलिस, सर्विलांस और डॉग स्क्वायड के करीब 50 लोग जुटे रहे। झोपड़ी के आसपास के 25 कैमरे चेक किए। डॉग झुग्गी के करीब 150 मीटर में घूमता रहा, फिर वापस झुग्गी लौट आया। आसपास के 10 गांवों और जंगलों में ढूंढा गया। बच्ची की फोटो दिखाकर लोगों से पता किया गया। करीब 20 किमी दूर राजस्थान बॉर्डर और 8 किमी दूर हरियाणा बॉर्डर पर भी गाड़ियों और झुग्गी-झोपड़ियों में तलाशी ली गई थी। 1 जुलाई को बच्ची चोरी के 2 आरोपी अरेस्ट हुए थे
बता दें कि इससे पहले 26 जून को इसी जिले के जैंत क्षेत्र में भी 9 माह की बच्ची चोरी हुई थी। उस मामले में पुलिस ने एक जुलाई को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर बच्ची को सकुशल बरामद किया था। आरोपियों ने पूछताछ में बताया था कि उन्होंने पैसों के लालच में बच्ची को बेचने के लिए चुराया था। ——————- ये खबर भी पढ़िए गोरखपुर में घर से 2KM दूर एयरफोर्स कर्मी को किडनैप किया, 5 करोड़ मांगे; 12 घंटे कार में बैठाकर दौड़ाते रहे गोरखपुर में रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी अशोक जायसवाल साइकिल पर रेलवे स्टेडियम की तरफ बढ़ रहे थे। तभी उनको किडनैप कर लिया गया। घरवालों से 5 करोड़ की रंगदारी मांगी गई। लेकिन, पुलिस ने किडनैपर्स को गिरफ्तार कर अशोक को छुड़ा लिया। पढ़िए अपहरण की पूरी कहानी