महिला की लाश दो टुकड़ों में मिली, हाथ-पैर, सिर गायब:​​​​​​​झांसी में कुएं के अंदर दो बोरियों में फेंकी गई थी, बदबू आने पर पता चला

झांसी में बुधवार को एक कुएं के अंदर दो बोरियों में महिला की लाश मिली है। एक बोरी में गर्दन से कमर तक का हिस्सा भर रखा था, जबकि दूसरी बोरी में कमर से जांघ तक का हिस्सा भरा हुआ था। महिला का सिर, हाथ और पैर गायब हैं। बदबू आने पर खेत मालिक ने कुएं में जाकर देखा तो दो बोरियां ऊपर उतरा रही थी। फिर गांव के लोग इकट्‌ठा हुए और दोनों बोरियों को बाहर निकाला गया। उन्हें जब खोला गया, तो महिला की लाश दो टुकड़ों में भरी हुई थी। इसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर हाथ-पैर और सिर की तलाश शुरू कर दी है। ये बॉडी किस महिला की है, इसकी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पूरा मामला टोडी फतेहपुर थाना क्षेत्र के किशोरपुरा गांव का है। (खबर अपडेट हो रही है)