माधव बोले- रिंकू के बिना भी टीम चैंपियन बनी थी:मेरठ मावेरिक्स और काशी रुद्रास यूपी टी-20 लीग फाइनल में, कर्ण ने कहा- सिर्फ ट्रॉफी पर फोकस

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में यूपी-टी 20 लीग का फाइनल काशी रुद्रास और मेरठ मावेरिक्स के बीच में आज खेला जाएगा। काशी रुद्रास की टीम टेबल टॉपर रही है।मेरठ मावेरिक्स की टीम दूसरे नंबर पर रही। फाइनल से पहले दैनिक भास्कर रिपोर्टर ने मेरठ मावेरिक्स के कप्तान माधव कौशिक और काशी रुद्रास के कैप्टन कर्ण शर्मा से बातचीत की। माधव कौशिक ने कहा, ‘रिंकू सिंह की कमी नहीं खलेगी। यह हमारे लिए एक मौका है। क्रिकेट ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां लाइम लाइट प्लेयर्स के अलावा भी अन्य प्लेयर्स को परफॉर्म करने का मौका मिलता है। रिंकू के बिना भी पिछले साल टीम फाइनल में चैंपियन बनी थी।’ कर्ण शर्मा ने कहा, ‘हमारा फोकस इसी पर है कि हम टीम के लिए मैच जीतें। टीम काफी बैलेंस और अच्छी परफार्मेंस कर रही है। फिलहाल टीम के काम्बिनेशन में बदलाव के बहुत कम चांसेस हैं।’ पढ़िए दोनों कैप्टन से हुई पूरी बातचीत… पहले पढ़िए माधव कौशिक का इंटरव्यू… प्रश्न: टूर्नामेंट में टीम ने अच्छा किया। फाइनल के लिए क्या तैयारियां हैं ? उत्तर : तैयारी अच्छी है। सब लोग अपने रोल में लगे हैं। इसीलिए टीम फाइनल में है। हमारी कोशिश यही है कि हम अच्छा करते हुए फाइनल में जीत दर्ज करें। प्रश्न: रिंकू सिंह टीम में नहीं हैं ? वह एशिया कप के लिए गए हैं। उनके बिना टीम को कैसे देखते हैं, टीम कॉम्बिनेशन क्या होगी? उत्तर: रिंकू सिंह की कमी नहीं खलेगी। यह हमारे लिए एक मौका है। क्रिकेट ऐसा प्लेटफॉर्म है जब लाइम लाइट प्लेयर्स के अलावा भी अन्य प्लेयर्स को परफॉर्म करने का मौका मिलता है। जब रिंकू नहीं थे तो हमने प्रशांत लेफ्ट आर्म सीमर को खिलाया। उसने अच्छा किया। दिव्यांश ने अच्छा किया और कार्तिक ने भी अच्छा खेला। हम यही कहेंगे जब सब लोग अच्छा करेंगे तो हम मैच में जीत दर्ज करेंगे। रिंकू के सवाल पर उन्होंने कहा कि पहले सीजन में हम कप्तान थे। दूसरे सीजन में भी कप्तान थे और टीम को चैंपियन बनाया। रिंकू ने लीग स्टेज तक साथ दिया था, जो प्रेशर हैंडल करेगा। वो अच्छा करेगा। प्रश्न: क्वालीफायर- 2 में लखनऊ रिदम में थी? उसके बाद दूसरी पारी में बारिश हुई और लखनऊ वापसी नहीं कर पाई? उत्तर: ड्रेसिंग रूम में यही बात चल रही थी कि हारने के लिए कुछ नहीं है। हम अपने मौकों को भुनाएं। अच्छी क्रिकेट खेलने की बात हुई। अच्छी कैच पकड़े और बाल फेंके। बाल ग्रिप हो रही थी। यह मोमेंट्म बना रहे। इसके लिए काम कर रहे। प्रश्न: आपने 95 रनों की पारी लीग की शुरुआत में ही खेली ? अब फाइनल के लिए क्या तैयारियां हैं ? उत्तर: हां, बिल्कुल इस स्टेज पर निश्चित रूप से बड़ी पारी खेला चाहूंगा। अपना बेस्ट देना चाहूंगा टीम के लिए और टीम को मैच जिताऊं। अब पढ़िए काशी के कप्तान कर्ण शर्मा ने जो कहा… प्रश्न: आप हाईएस्ट रन बनाने वाले प्लेयर्स में से एक हैं ? क्या कहेंगे ? उत्तर: हम ऑरेंज या पर्पल कैप की बात नहीं कर रहे हैं। व्यक्तिगत परफॉरमेंस की बात नहीं हो रही। अच्छा क्रिकेट खेलने की बात कर रहे हैं। हमारा फोकस इसी पर है कि हम टीम के लिए मैच जीतें। टीम काफी बैलेंस और अच्छी परफॉरमेंस कर रही है। प्रश्न: काशी रुद्रास टेबल टॉपर रही है। फाइनल के लिए टीम क्या तैयारियां कर रही है? उत्तर : हम जो चीज अच्छा करने आए हैं, वही करना चाहेंगे। फाइनल में यही कोशिश रहेगी कि जो मैच हारें हैं, उसमें की गई गलतियों को सुधारें। प्रश्न: पिछला सीजन काफी खराब गया था। इस बार क्या सुधार किया? उत्तर: पिछले सीजन में सर्जरी के बाद आया था। काफी कम टाइम मिला था। तैयारी कम थी। मेरे लिए सर्जरी काफी डिफिकल्ट फेज था। इस बार अच्छी तैयारी कर के आया हूं। निश्चित तौर पर इस बार बेहतर करने की कोशिश की, ताकि टीम को जीत दिला सकें। प्रश्न: टीम बैलेंस नजर आ रही है क्या कहेंगे ? उत्तर: अभी तक जो काम्बिनेशन पर खेलते आए हैं उसी पर फोकस रहेगा। यह हमारे लिए अच्छा रहा है। कोशिश करेंगे कि कोई बदलाव न करना पड़े। प्रश्न: आगे घरेलू सीजन भी है और आईपीएल सहित अन्य टूर्नामेंट के लिए क्या इस बार कुछ खास रहेगा ? उत्तर: इसके बाद रणजी टूर्नामेंट शुरू होगा। अब रेड बाल पर फोकस करेंगे। बाकी आईपीएल की बात रही तो सिलेक्शन मेरे हाथ में नहीं है। लगातार अच्छी परफॉरमेंस करने की कोशिश रहेगी तभी मौके बनेंगे। बाकी भगवान की मर्जी।