मुरादाबाद में दबंगों ने 4 सिपाहियों को बंधक बनाया:पड़ोसियों ने गाली-गलौज और अभद्रता की, पुलिस आरोपियों को खींचकर ले गई

मुरादाबाद में दबंगों ने 4 सिपाहियों पर हमला कर दिया। गाली-गलौच और अभद्रता करते हुए कमरे में बंधक बना लिया। एक सिपाही ने थाने फोन कर मदद मांगी। सूचना मिलते ही मौके पर फोर्स के साथ पुलिस पहुंची। काफी देर तक हंगामा चला। करीब आधे घंटे बाद सिपाहियों को छुड़ाया जा सका। मंगलवार को पुलिस ने एक महिला समेत 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि दो आरोपी अभी फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है। 3 CCTV फुटेज देखिए… शिकायत की जांच करने पहुंचे थे इंस्पेक्टर
अर्चना शर्मा मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र की रहने वाली हैं। उन्होंने करीब दो हफ्ते पहले कटघर पुलिस से शिकायत की थी। बताया, मुनेंद्र नाम के युवक ने प्लाट दिलाने के नाम पर उनसे लाखों रुपए ले रखा है। न तो प्लाट दिलाया और न ही मांगने पर रुपए वापस कर रहा है। कटघर थाने के इंस्पेक्टर क्राइम ने मुनेंद्र को कई बार कॉल करके थाने बुलवाया। लेकिन वह नहीं आया। परिजन ने बताई थी मुनेंद्र की लोकेशन
इंस्पेक्टर ने सोमवार दोपहर कटघर थाने से दो कॉन्स्टेबल और स्थानीय रामतलैया चौकी से दो कॉन्स्टेबल को आरोपी मुनेंद्र के घर भेजा। सभी सिपाही आरोपी मुनेंद्र के घर पहुंचे। लेकिन आरोपी अपने घर पर नहीं मिला। सिपाहियों ने परिजनों से पूछताछ की तो पता चला कि मुनेंद्र पड़ोस में ही राजेश शर्मा के घर पर बैठा है। घर में घुसने का आरोप लगाते हुए 4 सिपाहियों को किया बंद
पुलिस राजेश शर्मा के घर पहुंच गई। सिपाही जैसे ही राजेश शर्मा के घर में घुसे तो वहां मौजूद राजेश, मुनेन्द्र, राजेश की पत्नी प्रीति और राजेश का भाई गौरव शर्मा ने इसका विरोध किया। राजेश ने बिना किसी मुकदमे के पुलिस पर घर में घुसने का आरोप लगाते हुए पुलिसकर्मियों को घर में बंद कर लिया। सिपाही ने फोन कर बंधक बनाये जाने की दी सूचना
पुलिस के अनुसार- राजेश और उसके साथियों ने सिपाहियों के साथ अभद्रता शुरू कर दी। किसी तरह क्षेत्रीय चौकी राम तलैया के सिपाही ने फोन कर थाने में घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राम प्रसाद शर्मा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। कुछ देर हुई नोकझोंक के बाद पुलिस ने दरवाजा खुलवाकर पुलिसकर्मियों को मुक्त कराया। राजेश शर्मा और उसकी पत्नी प्रीति को पुलिस ने सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। जबकि मुनेंद्र और गौरव भाग गए। 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया, इंस्पेक्टर क्राइम थाना कटघर ने एक जांच के संबंध में कटघर थाने से दो कॉन्स्टेबल स्थानीय रामतलैया चौकी से दो कॉन्स्टेबल को आरोपी के घर भेजा था। वहां लोगों ने इनके साथ बदसलूकी की। 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है। 2-3 लोग गिरफ़्तार भी किए गए हैं। सिपाही अचल तोमर की ओर से राजेश शर्मा, प्रीति, मुनेंद्र और गौरव शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है। ———————————— यह खबर भी पढ़ें- ताजमहल में विदेशी महिला धूप से गश खाकर गिरी:17 जिलों में लू का अलर्ट, पारा 40° पार; आज से 5 दिन बारिश संभावना सोमवार दोपहर आगरा के ताजमहल को देखने आई स्विट्जरलैंड की गिया निना (33) धूप के चलते गश खाकर पत्थर पर गिर गईं। इसके चलते वे चोटिल हो गईं। उन्हें 6 टांके लगे हैं। आज 17 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने बताया कि पूर्वी यूपी में आज तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। यहां पढ़ें पूरी खबर