पश्चिम यूपी में मौसम बदल चुका है। सोमवार रात से मेरठ, गाजियाबाद, मथुरा समेत कई जिलों में बारिश हो रही है। कभी तेज तो कभी हल्की बारिश और हवा से मौसम ठंडा हो गया है। सड़कों पर पानी भर गया है। लखनऊ में मंगलवार सुबह हल्के बादल छाए हैं। आज पश्चिम यूपी के 15 जिलों में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। 1 से 6 अक्टूबर तक की बात करें तो यूपी में 30.4% बारिश हुई, ये मौसम विभाग के औसत अनुमान 11.8 मिमी से 158% ज्यादा है। 1 जून से 30 सितंबर तक की बात करें तो यूपी में 701.6 मिमी बारिश हुई, जो अनुमान 746.2 मिमी से 6% कम है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मंगलवार को पश्चिमी यूपी के कई जिलों में बारिश और गरज चमक के साथ ओले गिरने की संभावना है। बुधवार से पूर्वी और पश्चिमी यूपी में माैसम साफ होने के संकेत हैं। वहीं, सोमवार को गाजियाबाद में हल्की बारिश हुई। लखनऊ में दोपहर बाद बारिश हुई। गाजीपुर में लगातार हो रही बारिश से 450 साल पुराना मंदिर नदी में समा गया। वहीं, गोंडा में घाघरा और सरयू का जलस्तर घटने से कटान शुरू हो गया है। चंदौली और मिर्जापुर में बांध ओवरफ्लो हो गए। तटवर्ती इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के गांव औड़ी में भी पानी घुस गया। सोनभद्र के खुटहां गांव में एक दुकान में 8 फीट लंबा अजगर घुस गया। वहीं, बहराइच में 6 फीट लंबे मगरमच्छ के रिहायशी इलाके में घुस जाने से हड़कंप मच गया। तस्वीरें देखिए… इस महीने सामान्य से ज्यादा होगी बरसात
यूपी में इस साल मानसून के सीजन में (1 जून – 30 सितंबर) के दौरान सामान्य बारिश रही। पश्चिमी यूपी में 12 प्रतिशत अधिक यानी 752.5 मिमी बारिश हुई। पूर्वी यूपी में यह आंकड़ा 17 प्रतिशत कम यानी 666 मिमी. रहा। पूरे प्रदेश में 701.6 मिमी बारिश हुई, जो कि नॉर्मल 746.2 मिमी से 6 प्रतिशत कम है। मौसम विभाग का कहना है कि अक्टूबर में प्रदेश सामान्य से ज्यादा बारिश का अनुमान है। आज यूपी के 33 जिलों में बारिश का अलर्ट है। 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। माैसम वैज्ञानिक अतुल सिंह ने बताया- सोमवार को पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में ओले गिर सकते हैं। कल यानी झमाझम बारिश हो सकती है। इससे पहले, शनिवार को पूर्वी यूपी के 41 जिलों में झमाझम बारिश हुई। जबकि, पश्चिम यूपी के सिर्फ 7 जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई। वाराणसी में 125 साल बाद अक्टूबर महीने में सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई।
यूपी में इस साल मानसून के सीजन में (1 जून – 30 सितंबर) के दौरान सामान्य बारिश रही। पश्चिमी यूपी में 12 प्रतिशत अधिक यानी 752.5 मिमी बारिश हुई। पूर्वी यूपी में यह आंकड़ा 17 प्रतिशत कम यानी 666 मिमी. रहा। पूरे प्रदेश में 701.6 मिमी बारिश हुई, जो कि नॉर्मल 746.2 मिमी से 6 प्रतिशत कम है। मौसम विभाग का कहना है कि अक्टूबर में प्रदेश सामान्य से ज्यादा बारिश का अनुमान है। आज यूपी के 33 जिलों में बारिश का अलर्ट है। 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। माैसम वैज्ञानिक अतुल सिंह ने बताया- सोमवार को पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में ओले गिर सकते हैं। कल यानी झमाझम बारिश हो सकती है। इससे पहले, शनिवार को पूर्वी यूपी के 41 जिलों में झमाझम बारिश हुई। जबकि, पश्चिम यूपी के सिर्फ 7 जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई। वाराणसी में 125 साल बाद अक्टूबर महीने में सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई।