यूपी की बड़ी खबरें:गोंडा में युवती की हत्या, खेत में मिला शव; पिता बोले- गले में कसा था दुपट्‌टा; रेप के बाद मारा गया

गोंडा में शनिवार को एक युवती की हत्या कर दी गई। युवती का शव घर से करीब 700 मीटर दूर धान के खेत में पड़ा मिला। शव पर कई चोटों के निशान थे। चेहरे पर खून के धब्बे भी थे। घटनास्थल से पुलिस ने एक मोबाइल भी बरामद किया। खेत में जगह-जगह खून के छींटे और टूटी फसल इस बात की गवाही दे रहे हैं कि युवती ने संघर्ष किया। पिता ने कहा- गला दुपट्‌टे से कसा था। उन्होंने रेप के बाद हत्या की आशंका जताई है। एसपी ने खुलासे के लिए 5 पुलिस टीमों का गठन किया। मामला के देहात कोतवाली क्षेत्र का है। पढ़ें खबर हापुड़ में हिस्ट्रीशीटर बेटे ने पिता की गोली मारकर की हत्या, जमीन को लेकर हुआ विवाद हापुड़ में शुक्रवार शाम हिस्ट्रीशीटर और दिल्ली पुलिस के भगोड़ा सिपाही ने अपने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी। पिता-पुत्र में 17 बीघा जमीन को ठेके पर देने को लेकर विवाद हुआ। अजीत पिता से बहस करने लगा। विवाद बढ़ने पर अजीत ने तमंचे से गोली मार दी। जिससे राममेहर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव का है। घटना की सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच पड़ताल की। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित दबिश दे रही है।पढ़ें पूरी खबर… ललितपुर रेलवे स्टेशन पर प्रसव पीड़ा से तड़पती रही महिला, टैक्सी से पहुंचाया अस्पताल ललितपुर रेलवे स्टेशन पर प्रसव पीड़ा से एक महिला तड़पती रही। जालौन की आरती (22) को ट्रेन में प्रसव पीड़ा शुरू हुई। वह अपनी मां के साथ झांसी से छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में रायपुर जा रही थी। ट्रेन दोपहर 2:45 बजे ललितपुर स्टेशन पहुंची। जहां उन्हें प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर उतारा गया। स्टेशन स्टाफ ने 2:54 बजे एम्बुलेंस के लिए किया। लेकिन एम्बुलेंस नहीं पहुंची। आरपीएफ महिला कॉन्स्टेबल और रेलवे स्टाफ ने टैक्सी से महिला को अस्पताल पहुंचाया। पढ़ें पूरी खबर… सीतापुर में किसान को बाघ ने मार डाला; खेत में क्षत-विक्षत मिला शव, ग्रामीणों का हंगामा सीतापुर में बाघ ने किसान को मार डाला। खेत देखने गए किसान का क्षत-विक्षत शव मिला। किसान सौरभ शुक्रवार शाम खेत गए थे। देर तक घर वापस न लौटने पर परिजन व ग्रामीण तलाश के लिए खेतों की ओर निकले। इस दौरान खेत के पास खून और क्षत विक्षत शव मिला। ग्रामीणों ने पुलिस व वन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मामला महोली कोतवाली क्षेत्र के नरनी गांव का है। पढ़ें पूरी खबर मुजफ्फरनगर में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शूटर मुठभेड़ में गिरफ्तार मुजफ्फरनगर में एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर रवि दौराला को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार शाम नई मंडी थाना क्षेत्र की बागोवाली चौकी के पास मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी। मेरठ के दौराला का रहने वाला रवि, लॉरेंस बिश्नोई के शूटर सन्नी काकरान का करीबी साथी है। पुलिस को सूचना मिली थी कि सवा लाख का इनामी बदमाश नई मंडी क्षेत्र में किसी वारदात की योजना बना रहा है। पुलिस ने जब उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। पढ़ें पूरी खबर कांग्रेस 11 सीटों पर अकेले लड़ेगी MLC चुनाव, अजय राय ने गठबंधन से किया इनकार उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने उत्तर प्रदेश में आगामी विधान परिषद (MLC) चुनाव में 11 सीटों पर अकेले उतरने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि स्नातक और शिक्षक एमएलसी चुनाव में कांग्रेस किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी। अजय राय ने कहा, “हमारी पार्टी शिक्षकों और स्नातकों के मुद्दों को लेकर मजबूती से लड़ेगी। हमारी टीमें हर जिले में वोटरों को जोड़ने और संगठन को मजबूत करने का काम शुरू कर चुकी हैं। (पूरी खबर पढ़ें) कौशांबी पुलिस ने एक करोड़ की अवैध शराब पकड़ा, दो तस्कर गिरफ्तार कौशांबी पुलिस ने शुक्रवार शाम धाता मोड़ के पास एक ट्रक को पकड़ा। पुलिस ने ट्रक से 809 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। जिसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपए आंकी गई है। ट्रक पंजाब से चला था और कौशांबी के रास्ते से होते हुए चित्रकूट, सतना, रीवा के रास्ते रांची से बिहार जा रहा था। शराब की पेटियों को गत्तों से ढककर ऊपर रूई की बोरियों से छिपाया गया था। मामला महेवाघाट थाना का है। पढ़ें पूरी खबर… बरेली के सपा छात्रसभा जिलाध्यक्ष पर गुंडा एक्ट, पहले भी कई मुकदमे दर्ज, अब बढ़ेंगी मुश्किलें बरेली पुलिस ने समाजवादी पार्टी छात्रसभा के जिलाध्यक्ष अविनाश मिश्रा पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बारादरी पुलिस ने उनके खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की है। पुलिस का कहना है कि अविनाश मिश्रा गुंडा प्रवृत्ति का व्यक्ति है। अक्सर झगड़े-फसाद में शामिल रहता है। उस पर कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। गुंडा एक्ट लगने के बाद अब पुलिस उनके खिलाफ और भी सख्त कार्रवाई कर सकती है। पूरी खबर पढ़ें… सुप्रीम कोर्ट का आदेश- संभल में 25 अगस्त तक यथास्थिति बनाए रखें, हिंदू पक्ष को नोटिस सुप्रीम कोर्ट ने संभल की शाही जामा मस्जिद में 25 अगस्त तक यथास्थिति बनाए रखने का निर्देश दिया। साथ ही हिंदू याचिकाकर्ताओं को नोटिस जारी किया है। मस्जिद कमेटी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। हाईकोर्ट ने संभल की निचली अदालत द्वारा दिए गए सर्वे के आदेश को सही ठहराया था। ​​​​​​पूरी खबर पढ़ें सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने रामलला के दर्शन किए; बोलीं- सरकार लोकतंत्र की आवाज दबा रही महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद और शिवसेना (उद्धव गुट) की नेता प्रियंका चतुर्वेदी शुक्रवार को अयोध्या पहुंचीं। उन्होंने रामलला के दरबार में हाजिरी लगाई। फिर हनुमानगढ़ी जाकर दर्शन किया। उन्होंने कहा- रामलला के दर्शन मेरे लिए सौभाग्य की बात है। भगवान राम की कृपा देश और लोकतंत्र पर बनी रहे। सरकार लोकतंत्र की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है। विपक्षी नेताओं को डराने और दबाव बनाने के लिए भाजपा सरकार केंद्रीय एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है। हाल ही में किए गए कुछ कानून संशोधन लोकतंत्र के खिलाफ साजिश हैं। पढ़ें पूरी खबर… करंट लगा तो एक घंटे रेत में दबाया, हाईटेंशन लाइन से टच हुआ बांस, मौत के बाद अस्पताल लेकर भागे पीलीभीत में शुक्रवार को एक किसान की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गई। सुबह करीब 8 बजे दाताराम (35) बांस काटकर ले जा रहा था। इस दौरान ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन तार से बांस टच हो गया। करंट लगते ही दाताराम जमीन पर गिर गया। इसके बाद बेहोशी का हालत में उसे करीब एक घंटे तक रेत में दबाए रखा। हालत न सुधरने पर परिजन उसे अस्पताल ले गए। जहां, डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पढ़िए पूरी खबर रायबरेली में खिचड़ी खाने के बाद परिवार के 4 लोगों की तबीयत बिगड़ी, महिला की मौत रायबरेली जिले के जगतपुर थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है। भवानी भगत का पुरवा गांव में एक ही परिवार के चार लोग खिचड़ी खाने के बाद बीमार हो गए। इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य लोगों की स्थिति गंभीर है। पीड़ितों में पूजा, राजकुमारी, अनुप्रिया और अतुल शामिल हैं। सभी भवानी बक्श का पुरवा के निवासी हैं। गंभीर स्थिति में एक व्यक्ति को एम्स में भी भर्ती कराया गया है। दो अन्य लोगों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने खिचड़ी का सैंपल लेकर चंडीगढ़ जांच के लिए भेज दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर वाराणसी में युवक को पीट-पीटकर मार डाला; धारदार हथियार से किया था घायल, दोस्त को बचाने में गई जान वाराणसी में युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इलाज के दौरान युवक ने 9वें दिन दम तोड़ दिया। डॉक्टरों की माने तो पेट में गहरे घाव के चलते उसका अधिक खून बह गया था। पूरा मामला जैतपुरा थाना क्षेत्र का है। वहीं अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान हमलावर सोशल मीडिया पर सूरज सोनकर के परिजनों को धमकाते और केस वापस लेने की बात कहते रहे। जबकि युवक की मौत के बाद परिजन अस्पताल से थाने पहुंचे और कार्रवाई की मांग की। मृतक की मां से हमलावरों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। पढ़िए पूरी खबर सहारनपुर में मुठभेड़ में गैंगस्टर अरेस्ट…एक फरार, पैर में लगी गोली सहारनपुर में गुरुवार देर रात पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। बदमाश ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी है। जबकि उसका दूसरा साथी भागने में कामयाब हो गया। पुलिस ने कांबिंग कर उसकी तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। मामला थाना गागलहेड़ी क्षेत्र का है। एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि थाना गागलहेड़ी की टीम ग्राम बलियाखेड़ी से ग्राम कोलकी जाने वाले मार्ग पर चेकिंग कर रही थी। तभी ग्राम कोलकी की ओर से एक बिना नंबर प्लेट की बाइक पर दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए। पुलिस ने टॉर्च की रोशनी दिखाकर उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन बदमाश बाइक मोड़कर कच्चे रास्ते से भागने लगे। पढ़ें पूरी खबर… वकील के ड्रेस में सरेंडर करने पहुंचा हत्या का आरोपी, प्रयागराज में सोनार को 30 सेकेंड में मारे थे 15 चाकू प्रयागराज के मऊआइमा में सनसनीखेज हत्याकांड के बाद 5 दिन तक क्राइम ब्रांच समेत पुलिस की तीन टीमें गांव–गांव छापेमारी करती रहीं। लेकिन, मुख्य आरोपी प्रेम ने वकील के ड्रेस में कचहरी पहुंचा। सरेंडर कर दिया। सोनार अमन सोनी को 30 सेकेंड में 15 चाकू मारने के बाद खींचकर नहर में फेंकने के आरोपी प्रेम पटेल ने पुलिस टीमों को चकमा देते हुए अदालत में सरेंडर कर दिया। काली पैंट, सफेद शर्ट पहन प्रेम वकीलों की भीड़ के बीच कचहरी पहुंच गया। अपने वकीलों से उसने पहले ही बात रखी थी। पढ़ें पूरी खबर… नोएडा पुलिस की गोली से घायल हुआ बदमाश, 15 मुकदमे है दर्ज, दूसरा फरार नोएडा पुलिस की मोबाइल व चेन स्नेचर बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। एक बदमाश के पैर में गोली लगी। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। इस पर 15 मुकदमे दर्ज है। दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। थाना सेक्टर-58 पुलिस चौराहा से एनआईओएस जाने वाले रास्ते पर सेक्टर-62 पर चैकिंग कर रही थी। सामने से एक मोटर साइकिल पर सवार दो व्यक्ति आते दिखाई दिए। बाइक सवार को रुकने का इशारा किया गया। लेकिन वह नहीं रुके, बल्कि बाइक मोड़कर भागने लगे। इस प्रयास में बाइक डिवाइडर से टकराकर गिर गई। अपने को पुलिस से घिरा देख आरोपी ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया। पढ़ें पूरी खबर… आगरा में नाबालिग से रेप करने वाले आरोपी की पुलिस से मुठभेड़, पैर में लगी गोली आगरा के संजय प्लेस में नाबालिग के साथ रेप के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। आरोपी के पैर में गोली लगी है। उसे इलाज के लिए अस्पातल में भर्ती कराया गया है। शहर के व्यवसायिक सेंटर संजय प्लेस के एक मार्केट में किशोरी के साथ रेप का मामला सामने था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस एक्टिव हुई। पुलिस ने सीसीटीवी के मदद से पीड़िता का पता लगाया था। पढ़ें पूरी खबर… अयोध्या में महाराजगंज के दो युवकों की मौत, अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार; तीसरा युवक जिला अस्पताल रेफर अयोध्या के बीकापुर थाना क्षेत्र में गुरुवार रात 2 बजे हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। दशरथपुर के पास एक तेज रफ्तार बलेनो कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से दो लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पूरी खबर पढ़िए महराजगंज में बिजली के झटके से पिता-पुत्र की मौत, हैंडपंप से नहाते समय मोटर से उतरा करंट; पिता को बचाने की कोशिश में बेटे की भी गई जान महराजगंज के ठूठीबारी थाना क्षेत्र में करंट लगने से पिता-पुत्र की मौत हो गई। शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे मोटर चालू कर हैंडपंप से नहा रहे पिता श्रीकांत की बिजली करंट की चपेट में आ गए। पिता को तड़पता देख बेटा बचाने पहुंचा। पानी में करंट उतरने के कारण बेटा भी इसकी चपेट में आ गया। जिससे दोनों गंभीर रूप से झुलसकर घायल हो गए। हादसे में दोनों की मौत हो गई। परिजन आनन-फानन में दोनों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल लेकर पहुंचे। जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने पिता-पुत्र को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। पूरी खबर पढ़िए