यूपी की बड़ी खबरें:देवरिया में बीजेपी विधायक शलभमणि को जान से मारने की धमकी; सीएम योगी को भी धमकाया

देवरिया के सदर विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी को धमकी भरा ईमेल मिला है। विधायक ने गोरखपुर रोड स्थित रेलवे ओवरब्रिज के नीचे बनी मजार पर अवैध कब्जे का मामला उठाया था। भेजे गए ईमेल में विधायक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी दी गई है। इसमें लिखा गया है—“इतनी गोलियां मारेंगे कि चीथड़े उड़ जाएंगे। योगी आदित्यनाथ का जो हाल होगा, पूरा देश देखेगा। ओपन चैलेंज है, मजार को छूकर दिखा लो।” इस मेल से विधायक समर्थकों में आक्रोश फैल गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पढ़ें पूरी खबर इंडी गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार कल लखनऊ आएंगे, कांग्रेसी सांसदों-विधायकों से मिलेंगे भारत के उपराष्ट्रपति पद के इंडी गठबंधन के उम्मीदवार जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी 26 अगस्त की सुबह 11.45 बजे लखनऊ आएंगे। सबसे पहले वह प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचेंगे। वहां कांग्रेस के सांसदों, विधायकों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। उपराष्ट्रपति चुनाव 9 सितंबर को होंगे। इसके लिए विपक्ष ने बी सुदर्शन रेड्डी को अपना उम्मीदवार बनाया है। वे NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। रायबरेली में सपा विधायक की स्कॉर्पियो पलटी, दो घायल; अचानक स्टेयरिंग टूटने से हुआ हादसा रायबरेली के हरचंदपुर विधानसभा से सपा विधायक राहुल लोधी की तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पलट गई। स्कॉर्पियो में 5 लोग सवार थे। जिसमें 2 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार, स्कॉर्पियो की स्टेयरिंग अचानक टूट गई। इससे ड्राइवर संतुलन खो बैठा और सड़क के किनारे खड़ीं 4 बाइकों को टक्कर मारी। इसके बाद करीब 50 मीटर तक स्कॉर्पियो सड़क पर घिसटते हुए आगे बढ़ी और पलट गई। विधायक राहुल लोधी स्कॉर्पियो में नहीं थे। यह गाड़ी उनके काफिले में शामिल थी। वे लखनऊ से रायबरेली लौट रहे थे। इसी दौरान निगोहा थाना क्षेत्र के मस्तीपुर के पास हादसा हो गया। पढ़ें पूरी खबर… जालौन में कर्मचारी हत्याकांड में 25 हजार के इनामी पूर्व विधायक राम प्रसाद अहिरवार गिरफ्तार जालौन पुलिस ने अपने ही कर्मचारियों की हत्या के मामले में वांछित चल रहे कांग्रेस के पूर्व विधायक राम प्रसाद अहिरवार को गिरफ्तार कर लिया। उन पर 25,000 का इनाम घोषित था। वहीं मामले में वांछित दूसरा आरोपी अमित वाल्मीकि ने उरई स्थित माननीय न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। जालौन पुलिस ने दो दिन पूर्व ही दोनों आरोपियों पर 25,000-25,000 रुपए का इनाम घोषित किया था। पुलिस टीम ने सोमवार को जालौन रोड पर बंद पड़े पेट्रोल पंप के सामने से फरार चल रहे राम प्रसाद अहिरवार को दबोच लिया। जबकि अमित वाल्मीकि ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अदालत में सरेंडर किया। पढ़ें पूरी खबर… हेल्पलाइन 1912 के कर्मियों ने काम छोड़ प्रदर्शन किया, ठेका बदले जाने से नाराज बिजली उपभोक्ताओं की शिकायत सुनने वाले 1912 के कर्मचारी खुद समस्या में घिर गए हैं। उनकी नौकरी पर खतरा मंडराने लगा है। बिजली विभाग ने कॉल सेंटर के लिए मैन पावर उपलब्ध कराने वाली ठेका कंपनी बदल दी है। नई कंपनी पुराने कर्मचारियों को रखने से मना कर रही है। उसने नए लोगों की भर्ती कर ली है। सोमवार को नई ठेका कंपनी अपने कर्मियों को ट्रेनिंग के लिए 1912 कॉल सेंटर लेकर पहुंची तो पुराने कर्मियों ने हंगामा करते हुए काम छोड़ कर नीचे एकत्र हो गए। ठेका कंपनी बदले जाने से भड़के पुराने कर्मी
मध्यांचल विद्युत वितरण कंपनी ने 1912 हेल्पलाइन के लिए मैन पावर उपलब्ध कराने का ठेका रामा इनफोटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को दिया था। इस कंपनी की ओर से कुल 300 कर्मी उपलब्ध कराए गए थे। वहां तीन शिफ्ट में ये कर्मी कार्यरत हैं। कंपनी की ओर से 15500 रुपए प्रति कर्मी का भुगतान किया जाता है। पीएफ आदि काट कर हर कर्मी के हाथ में 11800 रुपए मिलते हैं। एक कर्मी ने बताया कि इसी अप्रैल में 300 रुपए का इंक्रीमेंट भी कंपनी ने पुराने कर्मियों को दिया था। अभी तक हर कंपनी क्षेत्र के मुख्यालय में काॅल सेंटर काम कर रहा था। अब पावर कार्पोरेशन की ओर से प्रदेश के पांचाें कॉल सेंटर की बजाय दो कॉल सेंटर संचालित करने का निर्णय लिया गया है। एक कॉल सेंटर नोएडा में और दूसरा लखनऊ में संचालित होगा। पढ़ें पूरी खबर… पूर्व बार मंत्री अरिदमन सिंह नेपाल से गिरफ्तार, बसपा नेता पिंटू सेंगर की हत्या में था फरार कानपुर में पिंटू सेंगर हत्याकांड में आरोपी बार एसोसिएशन के पूर्व मंत्री अधिवक्ता अरिदमन सिंह को पुलिस ने सोमवार सुबह नेपाल से गिरफ्तार कर लिया है। उसके ऊपर 50 हजार का इनाम घोषित था। पांच साल पहले 20 जून 2020 को चकेरी थाना क्षेत्र में बसपा नेता पिंटू सेंगर की गोलियों से भूनकर दिन दहाड़े जमीनी रंजिश में हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मृतक पिंटू के भाई धर्मेन्द्र सिंह सेंगर ने पप्पू स्मार्ट, सऊद अख्तर, महफूज अख्तर, मनोज गुप्ता, दीनू उपाध्याय, अरिदमन सिंह और अज्ञात हत्यारों के खिलाफ चकेरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अरिदमन दीनू गैंग का मुख्य सदस्य है और उसके खिलाफ जमीन कब्जाने, रंगदारी मांगने समेत अन्य धाराओं में करीब 12 मुकदमे दर्ज हैं। पढ़ें पूरी खबर… गाजियाबाद में सिपाही विपिन की मौत एक साजिश, पुलिस ने मर्डर की धारा बढ़ाई गाजियाबाद में हिस्ट्रीशीटर ने कार से ट्रैफिक सिपाही को उड़ा दिया। कार की स्पीड इतनी तेज थी कि सिपाही हवा में उछलकर 100 मीटर दूर जा गिरा। पुलिस ने कार चलाने वाले हिस्ट्रीशीटर और उसके भाई पर हत्या की धारा को पहले दर्ज मुकदमे में बढ़ा दिया है। अभी तक की जांच में आया है कि हिस्ट्रीशीटर ने जान बूझकर कार दौड़ाते हुए यह हत्या की है। एडिशनल पुलिस कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी ने बताया- इस केस की विवेचना SHO विजय नगर शशि कुमार को दी गई है। विवेचना में विवेचक ने हत्या की धारा बढ़ाते हुए पहला पर्चा ही मर्डर की धारा में काटा। अब पुलिस यह जांच करेगी कि सिपाही किन थानों पर तैनात रहा, वहां किसी से रंजिश तो नहीं थी। पढ़ें पूरी खबर… जालौन में पानी की टंकी से लटका मिला युवक का शव, दो भाइयों की पहले हो चुकी है मौत जालौन में सोमवार सुबह एक युवक का शव पानी की टंकी से लटकता मिला है। घटना की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को हुई, मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना रामपुरा थाना क्षेत्र के गांव कदमपुरा की है। मृतक की पहचान राजकुमार (35) पुत्र वृंदावन के रुप में हुई है। राजकुमार अविवाहित था और अपने परिवार के साथ ही गांव में रहता था। वह छह भाइयों में तीसरे नंबर पर था। बताया जा रहा है कि उसके दो भाइयों की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। फिलहाल उसने फांसी क्यों लगाई इसके कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। पढ़ें पूरी खबर… सहारनपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 2 आरोपी के पैर में लगी गोली सहारनपुर में रविवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिससे वे घायल हो गए। इनके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। घायल बदमाशों को इलाज के लिए तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों की पहचान आसिफ पुत्र हनीफ उर्फ चीका और साजिद के रूप में हुई है। दोनों बदमाश पुलिस की टॉप-10 सूची में शामिल हिस्ट्रीशीटर हैं। यह मुठभेड़ थाना कुतुबशेर क्षेत्र के मानकमऊ से ग्राम थरोली जाने वाले रास्ते पर नहर पटरी के पास हुई। पढ़ें पूरी खबर… नोएडा में चलती कार में लगी आग: ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान, 20 मिनट में फायर बिग्रेड ने पाया काबू नोएडा के सेक्टर-64 में रविवार को एक चलती कार में अचानक से आग लग गई। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत कार को साइड में लगाया और कूदकर अपनी जान बचाई। गनीमत रही कि हादसे में किसी को चोट नहीं आई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। थोड़ी ही देर में दमकल की दो गाड़ियां पहुंचीं और करीब 20 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान किसी तरह की अफरातफरी न हो, इसके लिए यातायात पुलिस ने ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया। पढ़ें पूरी खबर… गोंडा में BSA समेत 8 पर मुकदमा दर्ज, करोड़ों के गबन का मामला गोंडा के बहुचर्चित अनामिका शुक्ला प्रकरण में सोमवार को बड़ा मोड़ आया। कोर्ट के आदेश पर नगर कोतवाली पुलिस ने बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) अतुल कुमार तिवारी समेत 8 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों में तत्कालीन वित्त एवं लेखा अधिकारी सिद्धार्थ दीक्षित, पटल लिपिक सुधीर सिंह, अनुपम पांडेय, अनामिका शुक्ला, भैया चंद्रभान दत्त स्मारक विद्यालय के प्रबंधक दिग्विजयनाथ पांडेय, प्रधानाचार्य और एक अज्ञात व्यक्ति शामिल हैं। पढ़ें पूरी खबर… बिजनौर में कार और लोडर की टक्कर, सास-बहू की मौत बिजनौर में सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई। नजीबाबाद की रमेश कालोनी निवासी बाला वर्मा और उनकी बहू मानसी बेटी के घर गजरौला से वापस लौट रही थीं। रविवार रात करीब 10 बजे शहर कोतवाली के दारानगर गंज में स्थित पेट्रोल पंप के पास उनकी कार की एक लोडर से टक्कर हो गई। हादसे में कार में सवार चारों लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने बाला वर्मा और मानसी को मृत घोषित कर दिया। बाला वर्मा के पुत्र शुभम और कार चालक आर्यन आर्य गंभीर रूप से घायल हैं। पढ़ें पूरी खबर…