यूपी की बड़ी खबरें:फतेहपुर मस्जिद गिराने के आदेश पर रोक, HC ने यूपी सरकार से तीन हफ्ते में जवाब मांगा

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शुक्रवार को फतेहपुर मस्जिद के ध्वस्तीकरण के आदेश पर रोक लगा दी है। साथ ही यूपी सरकार से याचिका पर 2 हफ्ते में जवाब मांगा है। याचिका की अगली सुनवाई 23 मई को होगी। यह आदेश न्यायमूर्ति मनीष कुमार निगम की एकलपीठ ने वक्फ सुन्नी मदीना मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष हैदर अली की याचिका पर दिया। याचिका पर वकील का कहना है कि धारा-67 के तहत केस की कार्रवाई 26 दिन में पूरी कर ली गई। याची को साक्ष्य पेश करने व सुनवाई का मौका नहीं दिया गया। याची की आपत्ति पर विचार नहीं किया गया। ऋषिपाल केस के फैसले के विपरीत 22 अगस्त 24 को ध्वस्तीकरण का मनमाना आदेश दिया गया। पढ़ें पूरी खबर कुशीनगर में किशोर से थूक चटवाया फिर चेहरे पर पेशाब की, स्कूल बेंच तोड़ने के आरोप में जमकर पीटा कुशीनगर में एक निजी स्कूल में बेंच टूटने के आरोप में एक नाबालिग के साथ मारपीट की गई। पहले किशोर के साथ मारपीट की गई। इसके उससे थूक चटवाया गया। आरोपियों का इससे भी मन नहीं भरा तो किशोर के चेहरे पर पेशाब कर दिया। इसके बाद उसका सिर मुंडवाया दिया। किशोर परिजनों के साथ स्थानीय पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस चौकी तिनफेडिया में मामले पर कार्रवाई की जगह मैनेज करने में जुटी रही। पढ़ें पूरी खबर… नोएडा में कुत्ते को 3 किलोमीटर तक घसीटा: भौंकने से गिरा था बच्चा नोएडा में एक व्यक्ति ने जर्मन शेफर्ड कुत्ते को स्कॉर्पियो से बांधकर करीब 3 किलोमीटर तक घसीटा। ये घटना गुरुवार की रात की है। सुधीर इंदौरिया का जर्मन शेफर्ड कुत्ता घर के गेट पर रस्सी से बंधा था। एक पड़ोसी का बच्चा वहां से गुजर रहा था। कुत्ता, बच्चे को देखकर भौंकने लगा। जिससे बच्चा डरकर गिर गया। बच्चे ने ये बात अपने पिता को बताई। पिता इस बात को सुनकर गुस्से में आ गया और कुत्ते को डंडे से पीटा और स्कॉर्पियो में बांधकर सड़क पर घसीटने लगा। पढ़ें पूरी खबर ललितपुर में कार की टक्कर से हवा में उछला युवक, सिर और हाथ में 26 टांके लगे ललितपुर में बस से उतरकर सड़क पार कर रहे एक युवक को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक हवा में उछलकर काफी दूर जा गिरा। घटना थाना बार क्षेत्र की है। पुरा पाचौनी गांव के संतोष रैकवार (35) अपनी बहन के घर कचनौंदा कलां से लौट रहे थे। वह पुरा पाचौनी तिराहे पर बस से उतरे और सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान ललितपुर से बानपुर की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल संतोष को मेडिकल कॉलेज ललितपुर में भर्ती कराया गया। उनके सिर में 16 और हाथ में 10 टांके लगे हैं। पढ़ें पूरी खबर… बाराबंकी में डीसीएम से टकराई बाइक, युवक-युवती की मौत: दोनों की हो चुकी थी सगाई बाराबंकी के लोनी कटरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। मैनपुरी के युवक और उसकी मंगेतर की मौत हो गई, जबकि मंगेतर की बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। मैनपुरी के थाना भोगवा के नंदा खेड़ा गांव के 28 वर्षीय आलोक कुमार की शादी अंबेडकर नगर की 25 वर्षीय संध्या से तय थी। आलोक अपनी होने वाली पत्नी संध्या और उसकी छोटी बहन काजल को कानपुर से मोटरसाइकिल पर बैठाकर अंबेडकर नगर ले जा रहा था। लोनी कटरा थाना क्षेत्र में किलोमीटर 20 पर नेरा कबूलपुर गांव के पास हादसा हुआ। आलोक ने आगे जा रही डीसीएम को ओवरटेक करने का प्रयास किया। इस दौरान मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पलट गई और तीनों लोग डीसीएम के नीचे आ गए। पढ़ें पूरी खबर… प्रतापगढ़ में पशुपालन विभाग के टेंडर में घोटाला, 7.42 करोड़ के टेंडर में BDO ऑफिस का फर्जी एक्सपीरियंस लेटर यूपी के प्रतापगढ़ में गोशालाओं में भूसा-साइलेज आपूर्ति के करोड़ों के टेंडर में बड़ी घोटाला सामने आया है। आरोप है कि एक कंपनी ने फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र के सहारे टेंडर हथियाने की कोशिश की। जानकारी के बाद डीएम शिव सहाय अवस्थी ने तत्काल मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। इस बिंदु पर जांच की जा रही है कि कंपनी को फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र कहां से मिला? तकनीकी बिड में कहां-कहां गड़बड़ी हुई। इस घोटाले में सरकारी विभाग के कई अधिकारियों की संलिप्तता बताई जा रही है। पढ़ें पूरी खबर… वाराणसी में पकड़े गए 60 दुर्लभ कछुए; ट्रेन की बोगी में 6 बैग में भरे मिले वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर देहरादून से हावड़ा (ट्रेन-13010) जा रही ट्रेन में दुर्लभ प्रजाति के 60 कछुए मिले। यह कछुए 6 बैग में रखे हुए थे। जीआरपी ने इन कछुओं को बरामद करके वन विभाग को सौंप दिया है। जीआरपी इंस्पेक्टर हेमंत सिंह ने बताया- कछुओं की कीमत 12 लाख से अधिक है। बैग के साथ कोई व्यक्ति नहीं पकड़ा गया है। कछुओं को बैग में बंद करके शौचालय के पास रखा गया था। पढ़िए पूरी खबर भदोही में कॉटन मील में आग लगी, 4 जिलों की दमकल टीमों ने 5 घंटे में पाया काबू; करोड़ों का नुकसान भदोही की कार्पेट सिटी में स्थित गौरव इंडस्ट्रीज नामक कॉटन फैक्ट्री में शुक्रवार तड़के 2 बजे भीषण आग लग गई। आग की भयानक लपटों पर काबू पाने के लिए भदोही, वाराणसी, मिर्जापुर और प्रयागराज से दमकल की गाड़ियां बुलानी पड़ीं। फैक्ट्री में कालीन के लिए कच्चे माल और धागे का उत्पादन होता है। आग लगने के समय वहां भारी मात्रा में कच्चा माल और तैयार धागा रखा था। फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों ने सबसे पहले आग देखी और मालिक अनिल जायसवाल को सूचित किया। पढ़ें परी खबर… अमेठी RGIPT में छात्र की छठीं मंजिल से गिरकर मौत: एमबीए अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहा था, बिहार का रहने वाला था अमेठी के जायस स्थित राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम टेक्नोलॉजी (RGIPT) में पढ़ने वाले MBA थर्ड ईयर के छात्र की छात्रावास की छठवीं मंजिल से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना आज सुबह करीब चार बजे की है। छात्र को गंभीर हालत में रायबरेली जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर एसडीएम तिलोई अमित सिंह और सीओ अजय सिंह घटना स्थल पर पहुंचे हैं। पुलिस अधिकारी कॉलेज प्रशासन से पूछताछ कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक पुलिस कालेज परिसर के छानबीन कर रही है। पढ़ें पूरी खबर… वाराणसी में ट्रेन पर चढ़ते समय महिला का पैर फिसला, RPF सिपाही ने बचाई जान वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की महिला सिपाही ने मां और बेटी की जान बचाई। बेटी को सही सलामत देख बुजुर्ग पिता की आंखें भर आईं। कैंट इंस्पेक्टर संदीप यादव ने बताया कि लोहटिया निवासी ओमप्रकाश, उनकी पत्नी राजकुमारी और बेटी बॉबी चंदौली में शादी में शामिल होने के लिए कैंट स्टेशन के प्लेटफॉर्म आठ से कोटा-पटना एक्सप्रेस में चढ़ रहे थे। इस दौरान उनकी पत्नी प्लेटफॉर्म और ट्रेन के पायदान के बीच फंस गईं। उन्हें बचाने के दौरान बेटी भी किनारे आ गई। यह देख महिला सिपाही बबीता शर्मा ने बिना किसी देरी के बुजुर्ग महिला को खींच लिया। साथ ही बेटी को प्लेटफॉर्म के किनारे से दूर कर दिया। उन्होंने महिला सिपाही का धन्यवाद किया। इस पूरे घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। पढ़िए पूरी खबर… मुजफ्फरनगर में हथियार दिखाकर रील बनाई: ब्लैक स्कॉर्पियो के साथ लाइसेंसी बंदूक से युवक ने बनाया वीडियो, पुलिस जांच में जुटी मुजफ्फरनगर जिले में हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर रील बनाकर अपलोड करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला थाना मंसूरपुर क्षेत्र के गांव नावला का है, जहां एक दबंग युवक ने लाइसेंसी बंदूक के साथ वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड किया। वीडियो सोशल मीडिया पर आया तो हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक ने अपनी काली स्कॉर्पियो और लाइसेंसी हथियार के साथ यह रील बनाई है, जिसका मकसद गांव में अपना रौब जमाना और लोगों के दिलों में दहशत फैलाना बताया जा रहा है। वीडियो में युवक दबंग अंदाज में हथियार लहराते हुए नजर आ रहा है। रील के सार्वजनिक होने के बाद स्थानीय लोगों में डर का माहौल बना है। पढ़िए पूरी खबर… संभल में स्पा सेंटर पर छापा: पूछताछ करने के बाद बैरंग लौटी पुलिस, संचालक बोला- शराब पीकर की लड़कियों से बदतमीजी चंदौसी कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक स्पा सेंटर की शिकायतों के बाद पुलिस ने छापेमारी की। मुखबिर की सूचना पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस को कोई अवैध गतिविधि नहीं मिली। स्पा सेंटर के संचालक ने पुलिस को बताया कि उनके पास पांच मसाज थेरेपिस्ट के लिए वैध लाइसेंस है। सेंटर में विभिन्न प्रकार की मसाज सेवाएं दी जाती हैं, जिनमें अरोमा और थाई मसाज शामिल हैं। ग्राहकों को क्रीम या तेल का विकल्प दिया जाता है। संचालक ने यह भी बताया कि कुछ दिन पहले कुछ नशे में धुत ग्राहकों ने मसाज थेरेपिस्ट के साथ दुर्व्यवहार किया था। स्पा में काम करने वाली थेरेपिस्ट दिल्ली की रहने वाली हैं। यह सेंटर पिछले 4-5 महीनों से संचालित हो रहा है। पढ़िए पूरी खबर…