यूपी की बड़ी खबरें:बरेली में महिला के किडनैप कर मारी गोली, चलती कार से फेंक कर हमलावर भागे

बरेली में शनिवार को एक महिला का कार सवार लोगों ने अपहरण कर लिया। चलती कार में उसे गोली मार दी। उसके बाद गाड़ी से फेंककर भाग गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। महिला को अस्पताल में भर्ती कराकर आरोपियों की तलाश में जुट गई। यहां पढ़ें पूरी खबर मथुरा में मुसलमान प्रसाद पर थूक सकते हैं; पंडित दिनेश शर्मा ने CM योगी को खून से लिखा लेटर ‘नवरात्रि के दौरान मीट की दुकान बंद कराई जाएं। इससे भावना आहत होती है। ये लोग दुकान खोलकर पवित्र प्रसाद में थूक सकते हैं। प्रसाद को अशुद्ध कर सकते हैं। इसलिए हमें इन लोगों की जरूरत नहीं। हमारे त्योहार में सनातनी हिंदू ही दुकान लगाएंगे और सनातन हिंदू ही प्रसाद बेचेंगे।’ यह कहना है हिंदूवादी नेता दिनेश शर्मा फलाहारी का। शनिवार को उन्होंने CM योगी को खून से लेटर लिखा। नवरात्रि में मांस-मंदिरा की दुकान बंद कराने की मांग की। पढ़ें पूरी खबर झांसी के अस्पताल में निकला सांप, देखते ही मरीज भागे, सपेरे ने पकड़कर जंगल में छोड़ा झांसी के समथर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में अचानक सांप निकल आया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सांप एक कमरे में दिखाई दिया। लोगों ने इसकी सूचना अस्पताल प्रशासन को दी। कर्मचारियों ने मरीजों को वहां से सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद सपेरे को बुलाया गया। पढ़ें पूरी खबर आगरा में सोल फैक्ट्री में लगी आग:फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर, लाखों का सामान जलकर राख आगरा में बिचपुरी रोड पर ओम फैक्ट्री के पास एक सोल के दाने बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। लाखों का सामान जलकर राख हो गया है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर झांसी में निर्माणाधीन घर की बल्ली गिरी, 4 साल की बच्ची की मौत झांसी में शटरिंग बांधते समय बल्ली गिरने से 4 साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई। वह कमरे के बाहर बरामदे में सो रही थी, जबकि मकान मालिक पहली मंजिल का निर्माण करवा रहा था। आरोप है कि मजदूर शराब पीकर शटरिंग बांध रहे थे, तभी एक बल्ली बच्ची के ऊपर जा गिरी और उसकी मौत हो गई। घटना के बाद ठेकेदार मजदूरों को लेकर भाग गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के डडियापुरा में कुलदीप स्कूल के पास हुई है। पढ़िए पूरी खबर गोसेवा आयोग के अध्यक्ष का अखिलेश पर पलटवार: कहा- गाय काटने वालों को खुश करने के लिए बयान दिया, नहीं रहेगा नामोनिशान झांसी में गोसेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्त ने आज प्रेस कांफ्रेंस किया। गोशाला पर दिए अखिलेश के बयान पर उनका निशाना साधा। कहा कि अखिलेश यादव गाय काटने, तस्करी करने और गोमांस का व्यापार करने वाले लोगों को खुश करने के लिए ऊल जलूल बयान दे हैं। उनके बयान से आज यदुवंश समाज भी आहत है। जनता उनको दण्ड देगी। 2027 में समाजवादी पार्टी का नामोनिशान नहीं रहेगा। भाजपा और गोसेवा आयोग यूपी के 58 हजार गांवों में जाकर लोगों को जागरूक करेगी। यहां पढ़ें पूरी खबर जालौन में प्रेमी प्रेमिका ने किया सुसाइड, विवाहिता ने युवक के घर जाकर खाया जहर जालौन में प्रेमिका ने प्रेमी के घर जाकर जहर खा लिया, जिससे देख युवक ने भी जहर खा लिया। इसके बाद दोनों की हालत बिगड़ गई, जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां दोनों की मौत हो गई। घटना डकोर कोतवाली क्षेत्र के गांव ऐर की है। यहां की रहने वाली मोहिनी तिवारी (22 वर्ष) की शादी डेढ़ साल पहले उरई शहर के मोहल्ला पटेल नगर के रहने वाले अवनीश चतुर्वेदी के साथ हुई थी। कुछ दिन पहले मोहिनी अपने मायके ग्राम ऐर आई हुई थी। यहां उसका गांव के रहने वाले राहुल (22) पुत्र जुगल किशोर के साथ 7 वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मोहिनी के मायके आने के बाद वह शुक्रवार देर रात अपने प्रेमी राहुल से मिलने इसके घर गई। जहां दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। दोनों ने जहर खा लिया। पढ़ें पूरी खबर… वाराणसी के रामनगर में सिक्योरिटी गार्ड का शव झाड़ियों में मिला, सिर पर गहरी चोट के निशान; हत्या की आशंका वाराणसी के रामनगर में दुर्गा मंदिर के पास झाड़ियों में शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव काशी राज परिवार की खाली पड़ी जमीन पर पड़ा था। यहीं पर एक साइकिल भी खड़ी थी। जिस पर टोपी रखी हुई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त करवाई तो पता चला कि शव चंदौली के रहने वाले श्याम जी पटेल का है। जो रामनगर साहित्य नाका मोड़ पर एक स्कूल में बतौर सिक्योरिटी गार्ड काम करते थे। मौके पर पहुंची डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया- शव के सिर पर चोट के निशान हैं। ऐसे में हो सकता है कि चोट लगने पर क्लॉटिंग के बाद मौत हुई होगी। ये हत्या है या हादसा पुलिस और फॉरेंसिक टीम पता लगा रही है। जांच के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जाएगा। पढ़ें पूरी खबर… प्रयागराज में सेना का गैरिसन इंजीनियर एक लाख घूस लेते गिरफ्तार, CBI ने रंगे हाथों पकड़ा प्रयागराज में सेना के गैरिसन इंजीनियर और उसके असिस्टेंट को एक लाख रुपए की घूस लेते हुए CBI ने गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को CBI लखनऊ की एंटी करप्शन ब्रांच की टीम दोनों अफसरों के आवास समेत कई ठिकानों को खंगाल रही है। सीबीआई इस मामले में शामिल कुछ अन्य अफसरों को भी तलाश रही है। गैरिसन इंजीनियर (मेजर रैंक) रवि सिंह और असिस्टेंट गैरिसन इंजीनियर विमल कुमार ने मैनपावर सप्लाई का काम देने की मंजूरी का पत्र देने के बदले दिल्ली की फर्म से 2.88 लाख रुपए रिश्वत मांगी थी। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली की फर्म रुद्राक्ष इंटरप्राइजेस ने रेलवे में मैनपावर सप्लाई का काम लेने के लिए टेंडर डाला था। टेंडर को मंजूरी मिलने के बाद फर्म संचालक ने इंजीनियर रवि सिंह से संपर्क किया। इस पर उन्होंने अपने असिस्टेंट विमल कुमार से संपर्क करने को कहा। जब संचालक ने विमल कुमार से बात की तो उसने रिश्वत मांगी। संचालक ने रिश्वत देने से मना किया तो उसने मंजूरी पत्र नहीं दिया। इसके बाद फर्म संचालक ने सीबीआई में दोनों की शिकायत की। पढ़िए पूरी खबर अलीगढ़ में मैक्स पलटी, दो की मौत; 11 घायल:अंतिम संस्कार से लौट रहे थे सभी अलीगढ़ के छर्रा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक मैक्स बेकाबू होकर पलट गई। भीकनपुर बूढ़ा गांव के रास्ते पर खुलावली मोड़ के पास यह हादसा हुआ, जिसके कारण उसमें सवार 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान कलियान सिंह और मुरारी की मौत हो गई। पढ़िए पूरी खबर रामपुर में मस्जिद में दो पक्षों में झगड़ा, फायरिंग:लाठी-डंडे और तमंचों से हमला, 3 महिलाओं समेत 12 लोग घायल रामपुर में मस्जिद में हुई मामूली कहासुनी ने भयंकर रूप ले लिया। दो पक्षों के बीच लाठी-डंडों और फायरिंग से 12 लोग घायल हो गए। घायलों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं। घटना मगरिब की नमाज के दौरान शुरू हुई। पुरानी रंजिश को लेकर सखावत अली और हिफ्जे अली के बीच विवाद हो गया। नमाजियों ने उस समय दोनों को समझा-बुझाकर शांत करा दिया। कुछ देर बाद सखावत हुसैन जब मस्जिद से घर लौट रहे थे, तब उन पर हमला हुआ। पढ़िए पूरी खबर मुरादाबाद में बर्खास्त सिपाही समेत 5 पर FIR;15 लाख रुपए रंगदारी मांगने का आरोप मुरादाबाद में एक बर्खास्त सिपाही समेत पांच लोगों के खिलाफ पुलिस ने मारपीट करने और ब्लैकमेल करके 15 लाख रुपए की रंगदारी मांगने के आरोप में मामला दर्ज किया है। मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाने में ये FIR कोर्ट के आदेश पर दर्ज की गई है। इसमें बर्खास्त सिपाही महेंद्रपाल समेत पांच के खिलाफ मारपीट और 15 लाख रुपए की रंगदारी मांगने के आरोप हैं। पढ़िए पूरी खबर वाराणसी में महिला श्रद्धालु का पर्स लेकर भागे चोर; गोदौलिया चौराहे पर दिया घटना को अंजाम वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने आई कोलकाता की महिला श्रद्धालु से गोदौलिया चौराहे पर पर्स चोरी हो गया। इसमें 40 हजार कैश और सोने के कंगन थे। महिला ने चोरी की FIR कराई है। यह एफआईआर एसीपी दशाश्वमेध धनंजय मिश्रा के आदेश पर हुई है। महिला का आरोप है कि पहले वह थाने गई थी पर वहां से उसे बार-बार लौटाया गया। जिसपर सहायक पुलिस आयुक्त से शिकायत किया। फिलहाल पुलिस ने चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। जबकि महिला का आरोप है कि उसे धक्का उसके पर्स को लेकर भाग गए। पढ़िए पूरी खबर