यूपी की बड़ी खबरें:बलिया में पत्नी की हत्या कर पति ने काटी अपने हाथ की नस; हालत गंभीर, लॉज में ठहरे थे दोनों

बलिया में पति ने पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी। पति ने भी अपने हाथ की नस काटकर खुदकुशी करने की कोशिश की। दोनों सदर कोतवाली क्षेत्र के महावीर लॉज में ठहरे थे। रविवार की शाम कमरे का दरवाजा न खुलने पर लॉज मैनेजर ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जब दरवाजा खोला तो अंदर महिला मृत अवस्था में पड़ी थी, जबकि पुरुष की कलाई की नसें कटी हुई थीं। पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस का कहना है प्रथम दृष्टया लग रहा है कि पति ने पत्नी को मारकर खुदकुशी करने कोशिश की है। पढ़ें पूरी खबर बाराबंकी में लखनऊ के युवक की हत्या; टेंपो-थार चालक में हो रहा था विवाद, बीच-बचाव में हुई फायरिंग बाराबंकी में नगर कोतवाली क्षेत्र केवाड़ी मोड़ के पास युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान लखनऊ के फतेहगंज थाना नाका क्षेत्र निवासी सुमित ओझा (29) के रूप में हुई है। शुरुआती जांच में सामने आया कि टेंपो और थार चालक के बीच विवाद हो रहा था। सुमित इस विवाद में बीच-बचाव करने पहुंचे थे। इसी दौरान थार सवार ने सुमित को गोली मार दी। पढ़ें पूरी खबर ईरान क्रेन हादसे में यूपी के दो युवकों की मौत, पिता ने लगाई बेटे का शव लाने की गुहार ईरान के किश-आइलैंड पोर्ट पर हुए हादसे में जौनपुर के शिवेंद्र प्रताप सिंह (22) की भी मौत हुई है। वह तिलवारी गांव के रहने वाले थे। फरवरी में शिप पर टेक्नीशियन के पद पर नियुक्त हुए थे। वहीं इस हादसे में प्रतापगढ़ के इंजीनियर की भी मौत हुई है। 27 मार्च की शाम को जहाज से सामान उतारते वक्त क्रेन की लोहे की कपलिंग टूट गई थी। हादसे में डेक पर खड़े तीन लोग क्रेन की चपेट में आ गए थे। इनमें शिवेंद्र और प्रतापगढ़ के इंजीनियर की मौके पर ही मौत हो गई। तीसरा युवक अभी कोमा में है। शिवेंद्र अपने परिवार का इकलौता बेटा था। पिता संदीप सिंह ने जनप्रतिनिधियों और विदेश मंत्रालय से बेटे का शव जल्द से जल्द घर लाने की गुहार लगाई है। ईरान में ईद की छुट्टियों के कारण वहां के कार्यालय बंद हैं। इस वजह से शव को भारत भेजने में देरी हो रही है। पढ़ें खबर झांसी में पूर्व बॉयफ्रेंड ने युवक का सिर फोड़ा, बोला- मेरी गर्लफ्रेंड को फोन किया, अब मरेगा झांसी में एक लड़की पूर्व बॉयफ्रेंड ने युवक पर हमला कर दिया। वह दो साथियों को लेकर आया। गाली-गलौज करने के बाद सिर में रॉड मार दी। इससे युवक खून से लथपथ हो गया। युवक भागकर दुकान में जा छिपा, जिससे उसकी जान बच पाई। दरअसल, युवती अब आरोपी से बात नहीं करती। पीड़ित का कहना है कि वो मुझे भाई मानती है। उसने मुझे फोन लगाकर बात कर ली थी। इससे नाराज होकर पूर्व बॉयफ्रेंड और उसके साथियों ने इस वारदात को अंजाम दिया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना शनिवार को मऊरानीपुर कस्बे में हुई। इसका सीसीटीवी आज सामने आया है। पढ़ें पूरी खबर आगरा में एफएसडीए ने पकड़ा 1600 किलो नकली देसी घी, रिफाइंड और वनस्पति घी से बन रहा था आगरा में एफएसडीए ने नकली देसी घी बनाने की सूचना पर छापा मारा। पंजा मदरसा क्षेत्र में एसओजी की सूचना पर एफएसडीए को टीम ने कार्रवाई की। यहां पर रिफाइंड व वनस्पति से तैयार होने वाले देसी घी के काले कारोबार को पकड़ा गया। मौके से एफएसडीए की टीम को कई ब्रांड के देसी घी के टीन मिले हैं। बरामद टिन में 1600 किलो मिलावटी देसी घी मिला है। एफएसडीए ने कई सैंपल भी लिए हैं। पढ़ें पूरी खबर वाराणसी में पत्नी से विवाद के बाद गार्ड ने खुद को गोली मारी, सिर के चीथड़े उड़े वाराणसी में शनिवार रात सिक्योरिटी कंपनी के गार्ड ने अपनी बंदूक से खुद को गोली मार ली। गोली सिर के पार हो गई। घर में कमरे से गोली की आवाज सुनकर परिजन और पड़ोसी दौड़े तो गार्ड विजय प्रताप के सिर के चीथड़े उड़ गए थे। चोलापुर के एकला गांव निवासी विजय प्रताप सिंह उर्फ मंटू (40) का शनिवार रात पत्नी से कुछ विवाद हो गया। इसके बाद वह कमरे में जाकर लेट गया। कुछ देर बाद तेज आवाज के साथ चीख सुनाई दी। विजय के दो बच्चे रौनक (14) और रानी (12) हैं। पढ़ें पूरी खबर… गाजियाबाद में महिलाओं ने किया हंगामा; शराब ठेका बंद कराने की मांग गाजियाबाद में शराब का ठेका बंद कराने को लेकर शनिवार रात महिलाएं सड़क पर उतरीं। आए। महिलाओं ने कहा कि शराब के ठेके से हमारा जीना मुश्किल हो गया है। कोई सुनवाई नहीं कर रहा। शनिवार को आम आदमी पार्टी ने एक बोतल पर एक फ्री के ऑफर को लेकर जमकर प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की थी। विजयनर में मुख्य रोड पर शराब का ठेका है। ठेके को हटाने के लिए स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया। लोगों ने कहा- वैसे सरकार महिलाओं की सुरक्षा दे रही है। नवरात्रि से पहले भी रात मे शराब के ठेके पर शराब दी जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने कहा कि यह आबकारी और जिला प्रशासन के अंडर में आता है। इस पर महिलाओं ने कहा कि हम डीएम गाजियाबाद से ही शिकायत करेंगे। जब तक ठेका बंद नहीं होगा तब तक घर नहीं जाएंगे। रात में पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझाकर घर भेजा। पढ़ें पूरी खबर… वाराणसी जिला-जेल से फर्जी रिहाई आदेश पर कैदी रिहा, जेल अधीक्षक ने दर्ज कराई FIR वाराणसी के जिला जेल चौकाघाट में बंद विचाराधीन कैदी सुनील कुमार उर्फ सुनील चौधरी निवासी हाथरस के बिना जमानत के रिहा होने के मामले में नवनियुक्त जेलर ने FIR दर्ज कराई है। लालपुर-पांडेयपुर थाने में दी गई तहरीर में जेल अधीक्षक राजेश कुमार ने सुनील कुमार और एक अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कराया है। बता दें कि इस मामले को हाल ही में नैनी जेल ट्रांसफर की गईं डिप्टी जेलर की बेटी नेहा शाह और पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने उठाया था और मुख्यमंत्री से इस ममले में कार्रवाई की मांग की थी। 4 मार्च का एक फर्जी रिहाई ऑर्डर भी इस दौरान वायरल हुआ था। तब जेल अधीक्षक के पद पर उमेश सिंह कार्यरत थे। जिनपर भी गंभीर आरोप लगाए गए थे। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पढ़ें पूरी खबर…