बांदा में शनिवार देर शाम गिरवा थाना क्षेत्र में सर्राफा व्यापारी को गोली मारकर लाखों की नकदी और जेवर लूट लिए गए। बहेरी गांव में सर्राफा व्यवसायी पंकज अपने पिता के साथ बाइक पर घर लौट रहे थे। बछेही मोड़ पर चार नकाबपोश बदमाशों ने उनकी बाइक रोक ली। बदमाशों ने पिता-पुत्र को बाइक से गिराया। विरोध करने पर बदमाशों ने पंकज के पैर में गोली मार दी। बदमाश करीब 10 लाख रुपए की नकदी और जेवरात लूटकर फरार हो गए। पढ़ें पूरी खबर अयोध्या में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया CHC का निरीक्षण, अव्यवस्था देख अधीक्षक पर भड़के उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अयोध्या पहुंचे। यहां उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुनवा का औचक निरीक्षण किया। अस्पताल की खस्ता हालत देखकर डिप्टी सीएम काफी नाराज हुए। स्वास्थ्य केंद्र में व्यवस्थाओं की कमी को लेकर अधीक्षक को फटकार लगाई। उन्होंने सीएमओ को फोन कर नाराजगी जताई। साथ ही जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई के लिए कहा। ब्रजेश पाठक की नाराजगी के बाद आनन-फानन सुनवा में एक डाक्टर, एक नर्स और एक फार्मासिस्ट को सुनवा में तैनात कर दिया गया है। पूरी खबर पढ़िए- इटावा में प्रॉपर्टी डीलर दोस्त ने महिला की हत्या की, शराब पिलाकर कार में दबाया गला, नदी में फेंकी लाश इटावा में महिला की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई। प्रॉपर्टी को लेकर उसका विवाद चल रहा था। प्रॉपर्टी डीलर दोस्त ने बहाने से उसे बुलाया। पहले शराब पिलाई फिर गला दबाकर महिला को मार डाला। बॉडी को नदी में फेंक दिया। पुलिस ने शनिवार को शव बरामद किया। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। शुक्रवार को महिला की नाले में जली हुई स्कूटी मिली थी। बहन ने अपहरण का आरोप लगाया था। पुलिस ने पिता-पुत्र समेत तीन पर किडनैपिंग का केस दर्ज किया था। एक आरोपी को हिरासत में लिया। उससे पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसी की निशानदेही पर पुलिस ने बॉडी बरामद की। पढ़ें पूरी खबर यूपी बोर्ड ने 15 अप्रैल को रिजल्ट जारी होने वाले मैसेज को बताया फेक, कहा- अभी नहीं हुआ तारीखों का ऐलान यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने आज एक बयान जारी किया है। जिसमें सोशल मीडिया पर प्रसारित मैसेज जिसमें रिजल्ट की तारीख घोषित किए जाने की बात कही गई है। उसे फेक बताया है। बोर्ड का कहना है कि 15 अप्रैल को नतीजे जारी किये जाने की बात पूर्णतया गलत है। अभी रिजल्ट की तारीखों का एलान नहीं किया गया किया गया है। अखिलेश बोले- कोई कितना भी तानाशाह हो जाए, हम संविधान को बदलने नहीं देंगे सपा प्रमुख अखिलेश यादव शनिवार को इटावा पहुंचे। उन्होंने महेवा में डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का अनावरण किया। इस दौरान कहा- आज के दिन हम सब PDA परिवार के लोग संकल्प लेते हैं कि कोई कितना भी साहसी और ताकतवर बन जाए। कितना भी तानाशाह हो जाए। हम संविधान नहीं बदलने देंगे। इस दौरान शिवपाल समेत कई नेता भी मौजूद रहे। अखिलेश ने कहा- संविधान हम लोगों को सम्मान से जीने का रास्ता दिखाता है। बीजेपी संविधान को कमजोर करना चाहती है। जो कोरोना में हमें कहते थे वैक्सीन वैक्सीन, बताओ हार्ट अटैक ज्यादा हो रहे हैं कि नहीं हो रहे हैं? सुनने में आ रहा है कैंसर भी बहुत बढ़ता चला जा रहा है। अंबेडकर मूर्ति के अनावरण के बाद अखिलेश ने पास में लगी पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेई की प्रतिमा पर भी पुष्प अर्पित किए। पढ़िए पूरी खबर यूपी में 100 कुंतल से ज्यादा गेहूं की बिक्री पर सत्यापन नहीं होगा यूपी की योगी सरकार ने गेहूं खरीद केंद्रों पर गेहूं बेचने वाले किसानों को सत्यापन से छूट दी है। अब 100 क्विंटल से अधिक गेहूं बेचने वाले किसानों को सत्यापन नहीं कराना होगा। उधर, प्रदेश में अब तक 2.05 लाख मैट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई है। खाद्य एवं रसद विभाग के अधिकारी ने बताया कि इस फैसले से किसानों को गेहूं बेचने में परेशानी नहीं होगी। सत्यापन में लगने वाला समय बचेगा। किसानों को समय पर लाभ दिलाने में मदद मिलेगी। साथ ही, किसान अनुमानित उत्पादन के 3 गुना तक बिक्री कर सकेंगे। दरअसल, अभी तक किसानों को अपनी बही-खाता लेकर मंडी पहुंचना पड़ता था। मंडी में गेहूं बेचने से पहले दस्तावेज का सत्यापन होता था कि किसान के पास कितनी जमीन है, उस पर कितने गेहूं की पैदावार हुई है। कई बार रिकार्ड में त्रुटि होने पर भी किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। यूपी में अब तक 38 हजार किसानों से 2.05 लाख मीट्रिक टन से अधिक गेहूं की खरीद हुई है। 3,77,678 किसानों का पंजीकरण हुआ है। 5790 क्रय केंद्रों पर गेहूं खरीद प्रक्रिया जारी है। अतीक का बेटा अली जेल में बाकी कैदियों से नहीं मिल सकेगा; हाई सिक्योरिटी सेल का मेन गेट बंद प्रयागराज की नैनी जेल में बंद अतीक का बेटा अली अब अन्य बंदियों से मुलाकात नहीं कर सकेगा। जेल प्रशासन ने हाई सिक्योरिटी बैरक के सामने ही अस्पताल का एक नया गेट खुलवा दिया है। जिससे वह अस्पताल जाते समय सामने वाले घूमकर मेन गेट की तरफ से न जा सके। अली अस्पताल में चेकअप और इलाज के बहाने रास्ते में बंदियों से बातचीत करता था। इसे रोकने के लिए जेल प्रशासन ने हाई सिक्योरिटी सेल का मेन गेट बंद करवा दिया है। अस्पताल के पास ही एक गेट खुलवा दिया है। पूरी खबर पढ़ें… कानपुर में वक्फ बिल के विरोध में 24 पर FIR; एक रात पहले माहौल बिगाड़ने के लिए बांटे थे पर्चे कानपुर में वक्फ बिल का विरोध करने के मामले में पुलिस ने 24 लोगों पर FIR दर्ज की है। नौबस्ता में मछरिया की जामा मस्जिद के बाहर कुछ लोग आत्मदाह का प्रयास कर रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि शातिरों ने एक रात पहले माहौल बिगाड़ने के लिए पहले पर्चे बांटे थे। इसके साथ ही वॉट्सऐप ग्रुपों में उकसाने वाले मैसेज वायरल किए थे। पढ़िए पूरी खबर झांसी में बेड के नीचे मिली व्यक्ति की लाश; पत्नी और बच्चे मायके में थे, घर से आ रही थी बदबू झांसी में एक व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। उसकी लाश बेड के नीचे मिली है। पत्नी दो बेटों के साथ मायके में थी। पति का दो दिन से फोन बंद था। जब बेटा देखने पहुंचा तो घर से बदबू आ रही थी और अंदर कमरे में लाश पड़ी थी। खून बहकर आंगन तक आ चुका था। फिलहाल मौत की वजह पता नहीं चल पाई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है। आज पोस्टमार्टम होगा। पूरा मामला प्रेमनगर थाना क्षेत्र के टोला बदलूराम मोहल्ले का है। पढ़िए पूरी खबर केवाईसी अपडेट के नाम पर 2.85 लाख का साइबर फ्रॉड: बैंक कर्मी बन साइबर ठगी को लेकर अलर्ट किया कानपुर के चकेरी में रहने वाली महिला को बैंक कर्मी बनकर साइबर ठगों ने केवाईसी अपडेट के नाम पर झांसे में लिया। इतना ही नहीं साइबर फ्रॉड से बचने के नाम पर केवाईसी अपडेट करने की बात कहते हुए अलर्ट किया। इसके बाद लिंक भेजकर खाते से 2.85 लाख रुपए उड़ा दिया। महिला ने मामले में चकेरी थाने में साइबर ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पढ़िए पूरी खबर औरैया में ऑटो सीज होने से परेशान चालक का सुसाइड:पहले नस काटी, फिर फांसी लगाई; सुसाइड नोट भी मिला औरैया में एक 21 वर्षीय ऑटो चालक ने आत्महत्या कर ली। शुक्रवार देर रात मुहल्ला ब्रह्मनगर में किराए के कमरे में मोहित राजपूत की लाश फांसी के फंदे से लटकी मिली। मकान मालिक ने कमरे से बदबू आने पर जब देखा तो युवक की लाश फांसी पर लटकी थी। मोहित के पिता वीरेंद्र राजपूत विद्युत लाइनमैन हैं। परिवार पहले ब्रह्मनगर में रहता था। कुछ दिन पहले परिवार गांव चला गया और मोहित अकेला रह रहा था। पुलिस जांच में पता चला कि युवक ने फांसी लगाने से पहले अपने हाथ की नस भी काटी थी। पढ़िए पूरी खबर