यूपी की बड़ी खबरें:22 पीपीएस अफसर बनेंगे आईपीएस, 16 जुलाई को दिल्ली में होगा फैसला

प्रांतीय पुलिस सेवा के 22 अधिकारियों को जल्द ही प्रमोशन मिलेगा। इसमें 1997 और 1998 बैच के आईपीएस शामिल होंगे। इसके लिए 16 जुलाई को दिल्ली में विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक होगी। इस बैठक में यूपी के मुख्य सचिव मनोज सिंह, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और डीजीपी राजीव कृष्ण इसमें शामिल होंगे। यह बैठक दिल्ली में संघ लोकसेवा आयोग में होगी। कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के खिलाफ गैरजमानती वारंट, 40 लाख की हेराफेरी का है मामला सांसद इमरान मसूद के खिलाफ गैर जमानती वारंट (NBW) जारी किया गया है। गाजियाबाद में CBI की विशेष अदालत ने यह वारंट जारी किया। पीएनबी से 2007 में की 40 लाख की हेराफेरी का मामला था। जांच में आरोप सही पाए गए। उस समय ईओ नगर पालिका सहारनपुर की तरफ से यह केस दर्ज कराया था। इस पूरे मामले में सीबीआई कोर्ट गाजियाबाद में सुनवाई चल रही थी। सांसद इमरान मसूद की डिस्चार्ज एप्लिकेशन भी खारिज हो चुकी है। अब 18 जुलाई को अगली सुनवाई होगी। सीबीआई के विशेष न्यायाधीश अरविंद मिश्रा ने यह आदेश दिए हैं। बुंदेलखंड, विंध्य के स्टूडेंट्स को मिलेगा यात्रा भत्ता, 24 हजार स्टूडेंट्स को हर साल मिलेंगे 6000 रुपए यूपी में बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र के 7 जिलों के स्टूडेंट्स को सरकार स्कूल आने-जाने के लिए यात्रा भत्ता देगी। पीएम श्री योजना के झांसी, चित्रकूट, जालौन, हमीरपुर, महोबा और बांदा और विंध्य क्षेत्र में सोनभद्र जिले के विद्यार्थियों को 6 हजार रुपए भत्ता दिया जाएगा। स्कूल शिक्षा निदेशक कंचन वर्मा ने बताया कि जिन बच्चों का स्कूल घर से पांच किलोमीटर दूर है, उन्हें हर साल 6 हजार रुपए भत्ता दिया जाएगा। योजना का लाभ लेने के लिए विद्यार्थियों को आवेदन पत्र भरना होगा। उन्हें बताना होगा कि उनके घर से पांच किलोमीटर की दूरी पर कोई दूसरा राजकीय माध्यमिक विद्यालय नहीं है। इसका सत्यापन ग्राम प्रधान या स्कूल के प्रधानाचार्य से कराना होगा। इस योजना को वर्तमान शैक्षिक सत्र से ही लागू किया जाएगा। कन्नौज पुलिस लाइन में ट्रेनी महिला सिपाही का सुसाइड, बाथरूम में दुपट्‌टा बांधकर फांसी लगाई कन्नौज में एक ट्रेनी महिला कॉन्स्टेबल ने बैरक के बाथरूम में दुपट्‌टे पर फांसी लगा ली। उसके साथी ट्रेनी महिला कॉन्स्टेबल ने देखा तो अफसर को बताया। पुलिस अफसर उसे फंदे से उतारकर जिला अस्पताल ले आए। यहां पर डॉक्टरों ने उसकी जांच की और मृत घोषित किया। अभी सुसाइड की वजह पता नहीं चली है। महिला सिपाही की पहचान रानू जादौन (23) पुत्री श्यामवीर सिंह निवासी एटा के रूप में हुई है। रानू इसी साल हुई पुलिस भर्ती में चयनित हुई थी। कन्नौज की पुलिस लाइन में उसकी ट्रेनिंग चल रही थी। रानू ने बाथरूम की दीवार पर कपड़े टांगने के हैंगर पर अपने दुपट्टा बांध कर फांसी लगाई थी। पढ़ें पूरी खबर गोरखपुर के डिस्को में लड़के-लड़कियों में मारपीट, डांस करने को लेकर हुआ था विवाद गोरखपुर के रेस्टोबार में लड़के-लड़कियों के बीच मारपीट का वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि एक तरफ लड़के-लड़कियां नशे में डांस कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर लड़के और लड़कियों में हाथापाई हो रही है। घटना रामगढ़ताल क्षेत्र नौका विहार के ताल में संचालित हाउस बोट के अंदर की बताई जा रही है। पता चला है कि डांस को लेकर हुए विवाद के बाद मारपीट हुई थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। यहां पढ़ें पूरी खबर क्रिकेटर यश दयाल के फोटो-वीडियो पुलिस ने जुटाए:यौन शोषण का केस कराने वाली युवती मेडिकल रिपोर्ट कल तक IPL चैंपियन RCB के तेज गेंदबाज यश दयाल जहां यौन शोषण के मामले में घिरते जा रहे हैं। गाजियाबाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद भले ही यश की गिरफ्तारी के लिए अभी तक दबिश न दी हो, लेकिन पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है। यश दयाल और पीड़ित युवती के एक साथ 30 से अधिक फोटो, साथ में घूमने, खाना खाने और आने जाने की 10 से अधिक वीडियो भी पुलिस के पास मिल चुकी हैं। इन सभी को पुलिस ने अपनी विवेचना में शामिल कर रही है। यश दयाल और पीड़ित युवती की 3 ऑडियो भी पुलिस के पास हैं। वहीं पीड़िता का मेडिकल रिपोर्ट शनिवार तक आने की उम्मीद है। इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। पढ़िए पूरी खबर वाराणसी में पदयात्रा निकालने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पर FIR, सार्वजनिक रास्ता बाधित करने का आरोप कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने गुरुवार की रात वाराणसी में जलभराव और अव्यवस्थाओं के खिलाफ पदयात्रा निकाली। इस दौरान इंग्लिशिया लाइन चौराहे पर लगे जाम और हुई अव्यवस्था को आधार बनाकर काशी विद्यापीठ चौकी इंचार्ज की तहरीर पर सिगरा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मुकदमे में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय सहित 10 लोग नामजद हैं। जबकि 50 अज्ञात पर भी मुकदमा दर्ज किया है। पढ़िए पूरी खबर कानपुर में केडीए के जेई की पिटाई; ऑफिसर कॉलोनी बेनाझाबर में घुसकर दबंगों ने किया हमला, तीन पर FIR कानपुर स्वरूप नगर थाना क्षेत्र में दबंगों ने ऑफिसर कॉलोनी में घुसकर केडीए के जेई अर्पण और उनके साथी को पीटा। इसके बाद धमकी देते हुए मौके से भाग निकले। जेई की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है। इसके साथ ही आरोपियों की अरेस्टिंग के लिए दबिश दी जा रही है। स्वरूप नगर थाना प्रभारी ने बताया कि जेई अर्पण सिंह की तहरीर के आधार पर आरोपी बलजीत सिंह, अरुण शुक्ला और प्रतीक यादव के खिलाफ मारपीट, जान से मारने की धमकी देने समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। जल्द ही आरोपियों को अरेस्ट करके जेल भेजा जाएगा। पढ़िए पूरी खबर बरेली के जोगीनवादा गोलीकांड का आरोपी पुलिस चौकी से फरार, SSP ने चौकी प्रभारी और सिपाही को किया सस्पेंड बरेली में पुलिस चौकी से एक बदमाश के फरार होने के बाद हड़कंप मच गया। इसके बाद एसएसपी ने इस मामले में चौकी इंचार्ज और सिपाही को सस्पेंड कर दिया। हालांकि बदमाश ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। यह मामला रुहेलखंड पुलिस चौकी का है, जहां अमित राठौर नाम के बदमाश को SOG ने गिरफ्तार कर पुलिस के हवाले किया था। लेकिन पुलिस की लापरवाही की वजह से बदमाश फरार हो गया। मंगलवार को अमित राठौर के खिलाफ बारादरी थाने के इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया था। पढ़िए पूरी खबर हरदोई में जमीनी विवाद में चचेरे भाइयों ने भाई को फावड़े से मार डाला, मंदिर से प्रसाद चढ़ाकर लौटते समय वारदात हरदोई के सांडी थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद ने एक और जान ले ली। गुरुवार रात करीब 9 बजे लाहोरी पुरवा गांव निवासी 40 वर्षीय नरेंद्र की चचेरे भाइयों और चाचा ने फावड़े से हत्या कर दी। नरेंद्र आषाढ़ी पर्व के अवसर पर पक्षी विहार के पास स्थित एक देवस्थान से प्रसाद चढ़ाकर लौट रहे थे, तभी यह वारदात हुई। रास्ते में उनके चचेरे भाई अंकित और शीशुपाल ने उन्हें रोका, मारपीट की और जबरन अपने घर ले जाकर फावड़े से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। पढ़िए पूरी खबर बस्ती में 24 घंटे में पिता-पुत्र की मौत, पिता की अंतिम क्रिया के बाद घंट बांधने गए बेटे का पैर फिसला बस्ती जिले के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में स्थित निर्मली कुंड में शुक्रवार को सुबह करीब 5 बजे एक युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान मरवटिया निवासी दिनेश (35) के रूप में हुई है। पुलिस को दी गई सूचना के अनुसार गुरुवार को दिनेश के पिता बेचूलाल का बीमारी से निधन को हुआ था। परिवार ने रात में ही उनका अंतिम संस्कार करके अयोध्या में करके वापस घट लौट आए थे। सुबह जब दिनेश अपने पिता के लिए निर्मली कुंड में नाहने और घंट बांधने गया था। इसी दौरान पैर फिसला गया और वह कुंड में गिर गया। जहां पर डूबने से उसकी मौत हो गई। पढ़िए पूरी खबर मुंबई में रह रहे पति के कॉल करने के बाद अंबेडकरनगर में पत्नी फंदे पर लटकी अंबेडकनगर जिले के हंसवर थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां 23 वर्षीय विवाहिता प्रियंका ने पति के शक करने से परेशान होकर गुरुवार को आत्महत्या कर ली। पति ने बताया, अंतिम बातचीत में पत्नी ने कहा कि तुम बार-बार शक करते हो अब मैं मरने जा रही हूं। आत्महत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पढ़िए पूरी खबर मैरिज एनिवर्सरी पर दंपती को लूटने वाले बदमाश का एनकाउंटर; झांसी पुलिस ने पैर में गोली मारी झांसी में मैरिज एनिवर्सरी के दिन पार्टी कर लौट रहे दंपती को लूटने वाले बदमाश का पुलिस ने गुरुवार रात को एनकाउंटर कर दिया। उसके पैर में गोली लगी है, जबकि उसके साथी नाबालिग आरोपी को घेरकर पकड़ लिया। एक दिन पहले पुलिस मुठभेड़ में 3 आरोपी पकड़े गए थे। अब तक 2 बाल अपचारी समेत 5 बदमाशों की गिरफ्तारी हो चुकी है। लूट के अलावा इस गैंग ने ओरछा और बबीना से बाइक चोरी की थी। गैंग से लूट के गहने, 1900 रुपए, चोरी की बाइक, तमंचा व कारतूस बरामद हुए हैं। पढ़िए पूरी खबर गोरखपुर में दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार; 5 मोबाइल, कैश और बाइक बरामद, राह चलते महिलाओं को बनाते थे शिकार गोरखपुर के गोरखनाथ और शाहपुर इलाके में दिनदहाड़े मोबाइल और पर्स लूट की दो घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर लुटेरों को गोरखनाथ पुलिस ने गुरुवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। दोनों को हड़हवा फाटक रेलवे लाइन के पास से दबोचा गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 5 मोबाइल, एक बाइक और 1500 रुपए नकद बरामद किए हैं। दोनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पढ़िए पूरी खबर