लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश होने के बाद यूपी के 50 से ज्यादा शहरों में पुलिस फ्लैग मार्च कर रही है। कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज और संभल में प्रशासन अलर्ट पर है। संवेदनशील इलाकों की ड्रोन से निगरानी की जा रही। संसद के बाहर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा- भाजपा ने रेलवे को बेचा, डिफेंस की जमीन बेची और अब वक्फ की जमीनें बेची जाएंगी। उन्होंने कहा- जिन लोगों के लिए यह बिल लाया जा रहा, उनकी ही बातों को अहमियत ना देना, इससे बड़ी नाइंसाफी क्या होगी? सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि मैं भी राम का वंशज हूं। मुझे भी राम मंदिर ट्रस्ट में शामिल करवा दें। 78 फीसदी वक्फ की संपत्ति विवादास्पद घोषित कर देना पूरी तरह से गलत है। सहारनपुर में जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने कहा- इस बिल को पूरी तरह खारिज करते हैं। इसके खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी। वहीं, इससे पहले यूपी सरकार ने पुलिस की छुटि्टयां कैंसिल कर दी है। विभाग ने आदेश जारी कर कहा कि जिन पुलिसकर्मियों की छुटि्टयां मंजूर थीं, जो घर के लिए रवाना हो चुके हैं। वे भी तुरंत ड्यूटी जॉइन करें। पुलिस के फ्लैग मार्च की 3 तस्वीरें देखिए… योगी के बरेली में दंगों पर दिए बयान पर तौकीर रजा ने पलटवार किया। कहा- जब दंगाई सत्ता में हैं तो दंगे कैसे हो सकते हैं? दंगे और बम भाजपा ने हिफाजत से रखे हुए हैं, ताकि जब वे सत्ता में नहीं होंगे, तो इनका इस्तेमाल करेंगे। वहीं, सीएम योगी ने कहा कि हर अच्छे काम का विरोध होता है, इसी तरह वक्फ संशोधन विधेयक पर भी हंगामा हो रहा है, जो लोग इस मुद्दे पर हंगामा कर रहे हैं, मैं उनसे पूछना चाहता हूं…क्या वक्फ बोर्ड ने मुसलमानों का भी कोई कल्याण किया है? वक्फ संशोधन बिल को लेकर यूपी में कहां क्या कुछ हो रहा है। इसे पढ़ने के लिए नीचे लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए….