यूपी दिनभर, 15 बड़ी खबरें:ऐशन्या बोलीं- भारत-पाक मैच न देखें, CMO ने कहा- एक बच्चा मरा तो क्या हुआ, CA की पत्नी बेटे संग 13वीं मंजिल से कूदी

नमस्कार, आज की सबसे बड़ी खबर बीजेपी की केंद्र सरकार में पूर्व मंत्री रहे आशीष मिश्रा टेनी को लेकर है। उन्होंने कहा कि हमारे मंत्रियों को लखीमपुर जिले में बाढ़ नहीं दिख रही है। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, यूपी दिनभर में क्या कुछ खास रहा… पहले टॉप 5 खबरें… 1- मायावती बोलीं- रामभद्राचार्य को अंबेडकर की जानकारी नहीं, मनुस्मृति पर दिया था बयान बसपा प्रमुख मायावती ने नाम लिए बिना जगद्गुरु रामभद्राचार्य पर पलटवार किया। मायावती ने X पर लिखा- कुछ साधु-संत सुर्खियों में बने रहने के लिए विवादित बयान देते हैं। उन्हें संविधान में डॉ. अंबेडकर के योगदान की जानकारी नहीं है। इसलिए, गलत बोलने की बजाय चुप रहें तो अच्छा रहेगा। बाबा साहेब के अनुयायी, मनुस्मृति का विरोध क्यों करते हैं? यह समझना चाहिए। पूरी खबर पढ़ें 2- धीरेंद्र शास्त्री बोले- आई सपोर्ट योगी जी, जिसे दिक्कत हो वो हवेली पर आ जाए बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शुक्रवार देर रात काशी पहुंचे। यहां मणिकर्णिका घाट पर अपने दादा गुरुजी के शवदाह स्थल गए। शनिवार भोर में गंगा स्नान के बाद बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए। राजनेता के भगवा धारण करने के सवाल पर कहा- जब मर्डरर राजनेता हो सकते हैं, तो भगवाधारी क्यों नहीं हो सकता। आई सपोर्ट योगी जी, जिसे दिक्कत हो, मेरी हवेली पर आ जाए। पूरी खबर पढ़ें 3- लखीमपुर में टेनी का सरकार पर हमला; कहा- सैकड़ों गांव डूबे, मंत्रीजी को नहीं दिखी बाढ़ लखीमपुर खीरी में बाढ़ को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने अपनी सरकार के मंत्रियों का खुलकर विरोध किया। उन्होंने कहा- हमारे मंत्री को जिले में बाढ़ नहीं दिखी। अगर बाढ़ नहीं है, तो राहत सामग्री वाली किट क्यों बांटी जा रही? बाढ़ की वजह से ट्रेन नहीं चल पा रही। एक मंत्री ने अफवाह फैला दी कि कहीं खाद की किल्लत नहीं है। कम से कम सोच-समझकर बोलना चाहिए। पूरी खबर पढ़ें 4- ऐशन्या हाथ जोड़कर बोलीं- भारत-पाकिस्तान मैच न देखें, BCCI को 26 शहादत नहीं दिखी एशिया कप में 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच मैच होना है। मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। पहलगाम में कानपुर के शुभम द्विवेदी को आतंकियों ने उनकी पत्नी ऐशन्या की आंखों के सामने गोली मार दी थी। ऐशन्या ने ANI से बातचीत में कहा- पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए। ऑपरेशन सिंदूर में जवानों की जान गई। BCCI को ये शहादत नहीं दिख रही। पूरी खबर पढ़ें 5- नोएडा में CA की पत्नी बेटे संग 13वीं मंजिल से कूदी, मौत, सुसाइड नोट में लिखा- सॉरी ग्रेटर नोएडा में सीए की पत्नी अपने 11 साल के बेटे को लेकर 13वीं मंजिल से कूद गई। बिल्डिंग से नीचे गिरते ही मां-बेटे की मौके पर मौत हो गई। सोसाइटी के लोगों ने दोनों को बिल्डिंग से नीचे गिरते देखा।घटना शनिवार सुबह 10 बजे की है। महिला बेटे की दिमागी बीमारी से परेशान थी। इसी वजह से उसकी भी दवा चल रही थी। महिला ने अपने हाथ की मुट्ठी में सुसाइड नोट भी ले रखा था। पूरी खबर पढ़ें अब 8 अहम खबरें… 6- एक लाख दो, डेढ़ लाख का बिल माफ, बिजली विभाग का JE बोला- पैसा कैश चाहिए ‘आपके कनेक्शन पर डेढ़ लाख बकाया है। घर जाकर लोड चेक करुंगा तो यह 4 लाख पहुंच जाएगा। एक लाख दे दो, सब सेटलमेंट कर दूंगा। बस पैसा कैश चाहिए, ऊपर भी कैश ही देना पड़ता है।’ यह कहना है सिद्धार्थनगर में तैनात बिजली विभाग के JE जितेंद्र दुबे का। वो ‘दैनिक भास्कर’ के खुफिया कैमरे पर रुपए के बदले बकाया बिजली बिल के सेटलमेंट का पूरा गणित समझाते दिखे। पूरी खबर पढ़ें 7- शिवपाल बोले- विस के कई टिकट फाइनल, योगी सरकार में जमकर गैंगरेप हो रहे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने इटावा में दावा किया कि विधानसभा चुनाव की तैयारी हमने शुरू कर दी है। अखिलेश यादव की तरफ से विधानसभा के कई टिकट फाइनल हो गए हैं। कुछ प्रत्याशियों के नाम तय किए जा चुके हैं और जल्द ही अन्य उम्मीदवारों की घोषणा होगी। उन्होंने कहा कि योगी सरकार में महिलाओं को खींचकर गैंगरेप की घटनाएं हो रही हैं। पूरी खबर पढ़ें 8- कानपुर में छात्रा से बैड टच- मुंह पर थूका, थाने में लंगड़ाते बोला- अब नहीं छेड़ूंगा कानपुर में 11वीं की छात्रा से छेड़खानी का मामला सामने आया है। आरोप है कि कोचिंग से लौटते वक्त छात्रा को 8-10 लड़कों ने रोक लिया। बैट डच करने लगे। विरोध करने पर एक आरोपी ने थप्पड़ जड़ दिए और फिर मुंह पर थूक दिया। एक छात्र ने उसे बचाने की कोशिश की तो उसे भी पीट दिया। बचाव में उसका चश्मा टूट गया। इसके बाद आरोपी धमकाते हुए फरार हो गए। पूरी खबर पढ़ें 9- ओकेंद्र राणा बोले- राजपूत की दुश्मनी सदियों तक, रामजीलाल के लिए लिखा- बाबर पुत्र सुमन राणा सांगा पर टिप्पणी करने वाले सपा सांसद रामजीलाल सुमन पर ओकेंद्र राणा ने फिर निशाना साधा। उसने X पर लिखा- हम राजपूत हैं…दोस्ती और दुश्मनी सदियों तक निभाते हैं। बाबर पुत्र सुमन को, महाराणा सांगा जी से दिक्कत है तो उसके घर के ठीक सामने महाराणा सांगा चौक बना दिया है। अब बाबर पुत्र सुमन को हर रोज महाराणा सांगा जी के दर्शन करके जाना होगा। पूरी खबर पढ़ें 10- जलती आग से बचकर निकले डॉग, प्रयागराज में ‘मैक्स’ ने 3 हत्याओं का खोला था राज प्रयागराज में RPF जवानों के साथ उनके डॉग्स ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाए। डॉग्स रिंग में उठती आग की लपटों के बीच से कूद गए। सभी ने सैल्यूट किया और दो पैरों पर चलकर दिखाया। इसके अलावा, डॉग्स ने यह भी दिखाया कि वे कितनी ऊंचाई तक छलांग लगा सकते हैं, पर्दे के पीछे छिपे टारगेट को कैसे भांप सकते हैं और स्टैंड अप शटडाउन का पालन कैसे करते हैं। पूरी खबर पढ़ें 11- BHU के क्लर्क को 5 साल की जेल:CBI कोर्ट ने सुनाया फैसला, 1 लाख रुपए लगाया जुर्माना काशी हिंदू विश्वविद्यालय के स्वच्छता एवं सहायक सेवाओं में तैनात वरिष्ठ सहायक (लिपिक) राजेश कुमार को रिश्वत लेने के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने दोषी करार देते हुए पांच साल की कठोर कैद और एक लाख रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई है। यह फैसला शुक्रवार, 12 सितंबर 2025 को सुनाया गया। जून 2016 में सीबीआई ने सीनियर क्लर्क पर मुकदमा दर्ज किया था। पूरी खबर पढ़ें 12- बच्ची से छेड़छाड़ करने वाले की पीटते हुए परेड निकाली, अलीगढ़ में 2 Km तक जूते मारे अलीगढ़ में एक स्कूल के अंदर कक्षा-1 की छात्रा से चौकीदार के बेटे ने छेड़खानी की। वह बच्ची को एक खाली कमरे में ले गया, वहां उसके कपड़े फाड़ दिए। डरी-सहमी बेटी घर लौटी, तो उसने घरवालों को पूरी बात बताई। स्कूल के प्रिंसिपल और मैनेजर ने पिस्तौल दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद गुस्साए गांव वाले स्कूल पहुंचे और आरोपी को पकड़कर जूतों से पीटा। पूरी खबर पढ़ें 13- बाहर जॉब ऑफर, अंदर जिस्मफरोशी का धंधा, मेरठ में कंप्यूटर सेंटर में चल रहा था सेक्स रैकेट मेरठ पुलिस ने एक कंप्यूटर सेंटर पर छापा मारकर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया। बाहर से इस सेंटर पर कंप्यूटर ट्रेनिंग और जॉब वर्क सिखाने का बोर्ड लगा है, लेकिन अंदर देह व्यापार का धंधा चल रहा था।पुलिस ने यहां से 9 युवतियों, 3 ग्राहकों और सेंटर मालिक राजबीर सिंह को गिरफ्तार किया। स्थानीय लोगों की मानें, तो यहां से ऑनलाइन डिमांड पर भी लड़कियों की सप्लाई होती थी। पूरी खबर पढ़ें खबर जो हटकर है… 14- CMO बोलीं- एक बच्चा मर गया तो क्या हुआ?, हजारों जिंदा हैं, लड्डू खाइए गोंडा की सीएमओ ने बच्चों की मौत को लेकर विवादित बयान दिया। डॉक्टर रश्मि वर्मा ने कहा कि एक बच्चा मर गया तो क्या हो गया। हजारों जिंदा हैं…जाकर लड्डू खाइए ना। सीएमओ के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। लोग उन्हें हटाए जाने की मांग कर रहे हैं। दरअसल, गोंडा में बिना रजिस्ट्रेशन प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती दो नवजात बच्चों की मौत हो गई थी। पूरी खबर पढ़ें कल कैसा रहेगा मौसम… 15- पूर्वी यूपी के कई जिलों में बारिश का अलर्ट 14 सितंबर को सुल्तानपुर, अयोध्या, प्रतापगढ़ सहित पूर्वी यूपी के कई जिलों में बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी यूपी के शामली, बिजनौर में भी बूंदाबांदी हो सकती है। कल शाम 7 बजे फिर होगी मुलाकात…