नमस्कार, आज की सबसे बड़ी खबर रक्षाबंधन को लेकर रही। एक ओर जहां योगी की मंत्री ने मौलाना को राखी बांधी, वहीं प्रदेशभर में बस-ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिली। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, यूपी दिनभर में क्या कुछ खास रहा… पहले टॉप 5 खबरें… 1- योगी की मंत्री ने मौलाना को बांधी राखी, बसों में इतनी भीड़ कि खिड़की से एंट्री रक्षाबंधन पर बस-और ट्रेनों में भारी भीड़ है। एंट्री करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। कानपुर से एक तस्वीर सामने आई जहां लोग बच्चों को खिड़की से बस के अंदर भेजते दिखे। सावन के आखिरी दिन काशी में बाबा विश्वनाथ को मंगला आरती के बाद रेशम की राखी पहनाई गई। यूपी की शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी ने मुंहबोले भाई मौलाना फिरोज खान को राखी बांधी। पूरी खबर पढ़ें 2- एसटी हसन बोले- उत्तराखंड में दूसरे मजहब का सम्मान नहीं, उत्तराखंड आपदा को बुलडोजर एक्शन से जोड़ा मुरादाबाद से पूर्व सपा सांसद एसटी हसन ने उत्तराखंड के धराली में आई आपदा पर कहा- उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में दूसरे के मजहब (इस्लाम) का कोई सम्मान नहीं हो रहा है। किसी भी धार्मिक स्थल पर बुलडोजर नहीं चलना चाहिए। वो भूल गए कि इस दुनिया को चलाने वाला कोई और है। जब उसका इंसाफ होता है, तो आदमी कहीं से भी अपने आप को नहीं बचा पाता। पूरी खबर पढ़ें 3- अखिलेश ने खून से लथपथ पति-पत्नी, बेटी को अस्पताल भिजवाया, इटावा जाते वक्त काफिला रुकवाया इटावा में अखिलेश यादव ने सड़क पर खून से लथपथ पति-पत्नी और बेटी को देखकर अपनी 50-60 गाड़ियों का काफिला रुकवा दिया। उनके पास पहुंचकर हालत देखी। फिर अपनी फ्लीट में मौजूद एम्बुलेंस से तीनों को सैफई मेडिकल कॉलेज भिजवाया। पति-पत्नी अपनी बेटी के साथ बाइक से जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे तीनों घायल हो गए थे। पूरी खबर पढ़ें 4- उन्नाव में मांझे से कटा डिलीवरी बॉय का गला, बहनों से बोला- पेमेंट लाकर राखी बंधवाऊंगा उन्नाव में मांझे से गला कटने से डिलीवरी बॉय की मौत हो गई। युवक सुबह घर पर कहकर गया था कि बहनों को गिफ्ट देने के लिए पेमेंट लेने जा रहा हूं। आने के बाद राखी बंधवाऊंगा। जैसे ही वह हरदोई पुल के पास पहुंचा, तभी मांझा उसके गले में लिपट गया। जब तक युवक बाइक रोकता, उसका गला कट गया। फिर वह खून से लथपथ होकर सड़क किनारे गिर पड़ा। पूरी खबर पढ़ें 5- रक्षाबंधन पर भाई की मौत, बहन बोली- गर्लफ्रेंड ने मारा, झांसी में कहा- 3 साल से अफेयर था झांसी में जहर खाने से एक युवक की मौत हो गई। उसका गांव की एक युवती से अफेयर था। दोनों शादी करना चाहते थे, मगर गर्लफ्रेंड के घरवाले तैयार नहीं थे। उसकी बहन का आरोप है- घरवालों के दबाव में अब गर्लफ्रेंड भी शादी नहीं करना चाहती थी। भाई घर पर अकेला था। गर्लफ्रेंड घर पर आई और पानी में जहर मिलाकर खिला दिया। इसके बाद वो भाग गई। पूरी खबर पढे़ं अब 8 अहम खबरें 6- सपा की ‘एबीसीडी’ ने UP की हालत बिगाड़ दी, राजभर का अखिलेश पर वार कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि अगर समाजवादी पार्टी को वाकई एबीसीडी आती होती, तो आज उनकी पार्टी सत्ता से बाहर न होती। सपा ने सत्ता में रहते हुए जिस ‘एबीसीडी’ को अपनाया, उसने प्रदेश की हालत बिगाड़ दी। उन्होंने कहा कि ‘ए’ से अराजकता, ‘बी’ से भ्रष्टाचार, ‘सी’ से चोर और ‘डी’ से दलाली ही सपा शासन की असल पहचान थी। तभी सत्ता से बाहर हो गई। 7- प्रयागराज में तेंदुए का अटैक, 3 घायल, गन्ने के खेत से निकलकर झपट्टा मारा प्रयागराज में तेंदुए ने 3 किसानों पर हमला कर दिया। किसान खेतों में काम कर रहे थे। तेंदुआ अचानक गन्ने के खेत से निकला और उन पर टूट पड़ा। आस-पास के खेतों में काम कर रहे लोग लाठी-डंडे लेकर दौड़े। तब तेंदुआ दूसरे गन्ने के खेत में जाकर छिप गया। घायल किसानों को CHC में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर तेंदुए की तलाश कर रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें 8- बारिश में नहा रहे बच्चे पर बिजली गिरी, अयोध्या में ओवरब्रिज धंसा; 20 शहरों में बारिश यूपी में मानसून मेहरबान है। लगातार बारिश से नदियां और नाले उफान पर हैं। नोएडा, मेरठ, गाजियाबाद, मथुरा, हापुड़ समेत 20 शहरों में शनिवार सुबह बारिश हुई। अयोध्या में लखनऊ हाईवे पर बारिश की वजह से ओवरब्रिज की सड़क धंस गई। यह ओवरब्रिज 6 महीने पहले 150 करोड़ रुपए की लागत से बना था। हापुड़ में बारिश में नहा रहे बच्चे पर अचानक बिजली गिर गई। पूरी खबर पढ़ें 9- मेरठ में युवक की हत्या, सिर में सटाकर गोली मारी, 6 घंटे में आरोपी का एनकाउंटर मेरठ में 30 साल के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक दो बेटियों को स्कूल से छोड़कर लौट रहा था। तभी घर से 500 मीटर दूर बाइक सवार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। घटना का CCTV भी सामने आया है। इसमें युवक सड़क पर मोबाइल चलाते हुए पैदल जाता दिख रहा है, तभी पीछे से एक बदमाश आता है। युवक के सिर में पीछे से तमंचा सटाकर गोली मार देता है। पूरी खबर पढ़ें 10- अखिलेश बोले- 22 जिलों में बाढ़ से हाहाकार, सरकार मठ में विश्राम कर रही सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में बाढ़ से हाहाकार मचा है। पूरी सरकार मठ में विश्राम कर रही है। इन लोगों को कोई चिंता नहीं है। 22 जिलों में हालत बहुत खराब हैं। गंगा, यमुना, राप्ती, सरयू, घाघरा नदियां उफनाई हुई हैं। बाढ़ की चपेट में तमाम लोग अपनी जान गंवा रहे। मुख्य मार्गों से कटे इलाकों में लोग परेशानियों से जूझ रहे हैं। पशुओं की हालत भी खराब है। 11- सड़क पर फिसली बाइक, युवक जिंदा जला; लखीमपुर में टंकी फटते ही लगी आग लखीमपुर खीरी में बाइक 70 Km की स्पीड में सड़क पर फिसल गई। करीब 10 मीटर घिसटती हुई गई। बाइक की टंकी फट गई, जिससे उसमें आग लग गई। बाइक सवार दोनों युवक आग में जिंदा जल गए। हादसे में एक युवक की जिंदा जलकर मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से झुलस गया। जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। पूरी खबर पढ़ें 12- लखनऊ में युवक ने कुत्ते का रेप किया, NGO बोला- हैवानियत की हद पार की लखनऊ में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। गोमतीनगर के पत्रकारपुरम में एक युवक ने स्ट्रीट डॉग का रेप किया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। एनजीओ आसरा द हेल्पिंग हैंड्स ने मामले को लेकर गोमतीनगर थाने में तहरीर दी है। एनजीओ की कार्यकर्ता ने कहा कि ये हैवानियत की इंतेहा है। आरोपी ने सारी हदें पार कर दीं। पूरी खबर पढ़ें 13- गोरखपुर में 16 लाख का साइबर फ्रॉड, जॉब के चक्कर में पति-पत्नी ने गंवाए पैसे गोरखपुर में साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया है। यहां बड़हलगंज के पति-पत्नी पार्ट टाइम जॉब के चक्कर में पड़कर करीब 16 लाख रुपए गंवा दिए। साइबर जालसाजी का जब पता चला। तब जाकर साइबर अपराध थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस साइबर जालसाजों के बैंक खातों और मोबाइल नंबरों की जांच कर रही है। पीड़ित ने बताया कि उसे टेलीग्राम पर लिंक भेजा गया था। पूरी खबर पढ़ें खबर जो हटकर है… 14- आगरा में लाल सूट वाली से दुकानदार परेशान, मिठाई चखने के बाद नहीं देती है पैसे आगरा में लाल और पीला रंग के सूट पहने महिला से मिठाई दुकानदार परेशान हैं। यह महिला पीछे 10 दिन से शहर के बड़े मिठाई की दुकान पर पहुंची। मिठाई पैक कराने के बाद उसे चखकर झूठा कर दे रही है। जब दुकानदार रुपए मांगते तो उन्हें फंसाने की धमकी देती। अब मिठाई दुकानदारों ने महिला का वीडियो जारी किया है। साथ ही सभी को उससे सावधान रहने को कहा है। पूरी खबर पढ़ें कल कैसा रहेगा मौसम 15- पूर्वी और पश्चिमी यूपी में बारिश का अलर्ट 10 अगस्त को पूर्वी यूपी में बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग के मुताबिक, प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र के आसपास जिलों में बिजली गिरने की संभावना है। कल शाम 7 बजे फिर होगी मुलाकात…