नमस्कार, आज की सबसे बड़ी खबर लखनऊ से जुड़ी है। यहां सीएम आवास से 100 कदम दूर बुलंदशहर से पहुंचे युवक ने जहर खाकर जान दे दी। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, यूपी दिनभर में क्या कुछ खास रहा… पहले टॉप 5 खबरें… 1- CM आवास के पास जहर खाया, मौत; मरने से पहले बोला- अधिकारियों से परेशान हूं लखनऊ में सीएम आवास से 100 कदम दूर जहर खाने वाले युवक की मौत हो गई। वह शुक्रवार सुबह 9:20 बजे लामार्ट्स चौराहे पर पहुंचा। पुलिस को चिल्लाकर बताया- उसने जहर खा लिया है। पुलिसकर्मी युवक को लड़खड़ाता देखकर सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। बुलंदशहर के रहने वाले अजय ने मौत से पहले पुलिस को बताया था- वह बिजली विभाग के अधिकारियों से परेशान है। पूरी खबर पढ़ें 2- अखिलेश सरदार लुक में नजर आए, कहा- सपा सरकार बनेगी, खुशियां आने वाली हैं सपा प्रमुख अखिलेश यादव शुक्रवार को सरदार के लुक में नजर आए। उन्होंने इसी लुक में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। अखिलेश ने सपा कार्यालय में किसान आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले लोगों के परिवार को सम्मानित किया। सिख समुदाय ने मंच पर ही उनको पगड़ी पहनाई। अखिलेश ने कहा- लाल पगड़ी खुशी के समय पहनाई जाती है। अब खुशी आने वाली है। सपा सरकार बनने वाली है। पूरी खबर पढ़ें 3- भेड़िया मां की गोद से बच्ची को छीनकर खा गया, बहराइच में 48 घंटे में दूसरा शिकार बहराइच में आदमखोर भेड़िया फिर लौट आया है। मां की गोद से 3 महीने की बच्ची को खींच ले गया। मां चिल्लाई तो पिता भेड़िए के पीछे दौड़ा, लेकिन अंधेरे में भेड़िया भाग गया। 3 घंटे बाद घर से करीब 600 मीटर दूर गन्ने के खेत में बच्ची का शव मिला। सिर्फ गेंद के बराबर सिर की हड्डी मिली। हाथ-पैर और धड़ गायब थे। बगल में ब्रेसलेट (कड़ा) पड़ा था, जिससे बच्ची की पहचान हुई। पूरी खबर पढ़ें 4- मॉरीशस PM ने पत्नी संग रामलला के दर्शन किए, काशी में की बाबा विश्वनाथ की पूजा मॉरीशस के PM नवीनचंद्र रामगुलाम पत्नी के साथ शुक्रवार दोपहर अयोध्या पहुंचे। एयरपोर्ट पर CM योगी ने बुके देकर उनका स्वागत किया। इसके बाद PM पत्नी और डेलीगेट्स के साथ राम मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने रामलला के दर्शन-पूजन किए। करीब 45 मिनट तक अयोध्या में रहे। इसके बाद देहरादून के लिए रवाना हो गए। इससे पहले सुबह काशी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए। पूरी खबर पढ़ें 5- गाजियाबाद में नकली नोटों के सप्लायर गिरफ्तार, 12वीं पास है मास्टरमाइंड गाजियाबाद में एसटीएफ ने नकली नोट सप्लाई करने वाले 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यह गैंग 10 लाख के बदले 15 लाख रुपए की नकली नोट देता था। गैंग, नकली नोट के अलावा ऑनलाइन गेमिंग ऐप और क्रिप्टो करेंसी लेनदेन पर भी करोड़ों की ठगी कर चुका है। ये लोग हर हफ्ते अपने रहने की जगह बदलते थे। इनके पास से पुलिस को 100 से अधिक बैंक अकाउंट मिले हैं। पूरी खबर पढ़ें अब 8 अहम खबरें… 6- यूपी में घर पहुंचने से पहले 4Kg गैस चोरी, डिलीवरीमैन ने कान पकड़कर माफी मांगी यूपी में घर पर पहुंचने वाले एलपीजी गैस सिलेंडर से 4Kg गैस चोरी की जा रही है। दैनिक भास्कर टीम ने इसे पूरे मामले का खुलासा किया है। मामला सामने आते ही डिलीवरी मैन कान पकड़कर माफी मांगने लगा। हमारी टीम ने लखनऊ में पूरे 20 दिन इंवेस्टिगेशन किया। स्टिंग में सामने आया कि आखिर LPG चोरी कौन कर रहा? इसके पीछे कौन लोग हैं? ठगी का पूरा जाल क्या है? पूरी खबर पढ़ें 7- बांके बिहारी के दर्शन करने पहुंचे प्रेमानंद, साइना नेहवाल ने पूछा स्ट्रेस का उपाय वृंदावन में संत प्रेमानंद शुक्रवार को अचानक बांके बिहारी मंदिर पहुंचे। उन्होंने बांके बिहारी जी के दर्शन किए। यह पहला मौका था, जब 3 साल से सुर्खियों में आने के बाद संत प्रेमानंद महाराज दर्शन करने पहुंचे थे। प्रेमानंदजी को देखकर भक्तों की भीड़ उनसे मिलने के लिए उमड़ पड़ी। इससे पहले गुरुवार को पहुंची बैडमिंटन खिलाड़ी ने महाराज जी से पूछा कि- मुझे स्ट्रेस बहुत होता है। पूरी खबर पढ़ें 8- कानपुर में BJP विधायक बोले- 10% कमीशन मिल रहा, कार्यकर्ताओं से पूछा- तुम्हें मिलता है? कानपुर में किदवई नगर से भाजपा विधायक महेश त्रिवेदी ने कार्यकर्ताओं के सामने कमीशनखोरी की पोल खोल कर रख दी। उन्होंने कहा, ‘हम लोगों को सैलरी मिल रही। विधायक निधि में भी 10 % कमीशन मिल रहा ।’ उन्होंने कार्यकर्ताओं से पूछा- आपको कुछ मिल रहा कि नहीं ? पीएम मोदी का 17 सितंबर को 75वां जन्मदिवस है। इसी को लेकर BJP ऑफिस में बैठक चल रही थी। पूरी खबर पढ़ें 9- मेरठ के कब्रिस्तान में मजार तोड़ी, सपा विधायक बोले- आरोपियों को गिरफ्तार करें मेरठ में फलावदा के जुडडी बब्बल शाह की व उनके अनुयायियों की मजार तोड़ दी गई। मौके पर जमा भीड़ में लोगों ने धार्मिक उन्माद फैलाने का आरोप लगाया। लोगों ने फलावदा थाने में तहरीर भी दी है। सरधना सीट से सपा विधायक अतुल प्रधान ने भी मामले पर विरोध जताया। उन्होंने कहा- यह कृत्य गंभीर व दुर्भाग्यपूर्ण है। पुलिस ऐसा करने वाले आरोपियों को जल्द अरेस्ट करे। पूरी खबर पढ़ें 10- 54 साल बाद खुलेगा बांके बिहारीजी का खजाना, सामने आएगा नवरत्न-स्वर्ण कलश का रहस्य वृंदावन के श्री बांके बिहारी मंदिर का खजाना 54 साल बाद खोला जाएगा। यह तोषखाना मंदिर के गर्भगृह में श्री बांके बिहारी जी महाराज के सिंहासन के ठीक नीचे है। 1971 में इसके पहले यह खजाना खोला गया था। उस समय खजाने से तमाम बेशकीमती आभूषण व गहने कमेटी की देखरेख में बैंक में जमा किए गए थे। मंदिर प्रशासन ने खजाना खोले जाने के लिए कमेटी बनाई है। पूरी खबर पढ़ें 11- प्रयागराज में दोस्त के अफेयर में साथ देने पर हत्या, 12वीं के स्टूडेंट की बॉडी पर 7 घाव मिले प्रयागराज में कॉलेज कैंपस में 12वीं के स्टूडेंट अवनीश पांडेय के मर्डर के पीछे उसके दोस्त का लव अफेयर सामने आया है। 10 सितंबर को अवनीश का दोस्त ऋषभ अपने क्लासमेट अभिषेक सोनी और अभय पाठक से छत पर झगड़ा कर रहा था। तभी आवाज सुनकर अवनीश, ऋषभ को सपोर्ट करने छत पर गया। बीच बचाव के दौरान अभिषेक और अभय ने उसे मार डाला। पूरी खबर पढ़ें 12- बरेली में दरोगा ने जाति पूछकर पीटा, बाल खींचे, थप्पड़ जड़े, बोले- भाग यहां से बरेली में बाइक चोरी की शिकायत लेकर थाने पहुंचे एक युवक को दरोगा ने बेरहमी से पीटा। दरोगा ने शिकायत सुनने के बजाय उसकी जाति पूछी। जाति सुनते ही दरोगा भड़क उठा। युवक के बाल पकड़ लिए और थप्पड़ मारने शुरू कर दिए। 2 मिनट 21 सेकेंड के वीडियो में दिख रहा है कि युवक लगातार अपनी बाइक चोरी की बात दोहराता रहा, लेकिन दरोगा ने उसकी एक नहीं सुनी। पूरी खबर पढ़ें 13- 2 लाख का 80 लाख ब्याज दे चुका, अमरोहा में सुसाइड से पहले बोला- नजर कैसे मिलाऊं अमरोहा में कर्ज में डूबे रिटायर्ड सीओ के प्रॉपर्टी डीलर बेटे ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। उसने सुसाइड से पहले दो वीडियो बनाए। जिसमें 1 करोड़ की जमीन में धोखाधड़ी और दोस्त पर 2 लाख के बदले 80 लाख का ब्याज वसूलने का आरोप लगाया है। 14 मिनट के वीडियो में वो छोटे भाई से नजर न मिला पाने की बात कह रहे हैं। मामला कोतवाली क्षेत्र के घेर पछय्या का है। पूरी खबर पढ़ें खबर जो हटकर है… 14- ‘गर्लफ्रेंड से बात कराओ नहीं तो कूद जाऊंगा’, पानी टंकी पर चढ़कर रोने लगा शाहजहांपुर में एक युवक ने प्रेमिका के कॉल रिसीव न करने पर पानी की टंकी पर चढ़ गया। आत्महत्या की धमकी देने लगा। करीब दो घंटे तक पुलिस और स्थानीय लोग उसे समझाते रहे। तब वो किसी तरह नीचे उतरा। वह फूट-फूटकर रोने लगा। उसने बताया कि बिहार की रहने वाली प्रेमिका उसे तंग कर रही है। वह बात नहीं कर रही है। इसके बाद पुलिस युवक को थाने ले गई। कल कैसा रहेगा मौसम… 15- यूपी के पश्चिमी जिलों में बारिश का अलर्ट 13 सितंबर को संभल, अमरोहा, कासगंज सहित कई पश्चिमी यूपी के कई जिलों में बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी यूपी के जौनपुर, वाराणसी और गाजीपुर के आसपास के जिलों में भी बूंदाबांदी हो सकती है। कल शाम 7 बजे फिर होगी मुलाकात…