यूपी में तूफानी बारिश, लखनऊ में पेड़ उखड़े, बिल्डिंग टूटी:प्रयागराज में थाना डूबा, ललितपुर में बांध के 20 गेट खोले; VIDEO देखिए

यूपी में शुक्रवार को जोरदार बारिश हुई। 20 से ज्यादा जिलों में आंधी आई। इससे पेड़ उखड़ गए। सबसे ज्यादा नुकसान लखनऊ में हुआ। यहां साइबर टावर बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो गई। मलबे में दबकर युवक की जान चली गई। प्रयागराज में सिविल लाइंस थाना डूब गया। ललितपुर में माताटीला बांध के 20 गेट खोल दिए गए हैं। VIDEO में देखिए शुक्रवार को कहां-कहां तूफानी बारिश हुई…