यूपी में 511 फीट लंबी तिरंगा कांवड़ यात्रा का VIDEO:उरी शहीदों के नाम हर साल बढ़ाते हैं लंबाई; 23 जुलाई को करेंगे जलाभिषेक

मुजफ्फरनगर जिले में बुढ़ाना के 43 कांवड़ियों का ग्रुप 511 फीट लंबी तिरंगा कांवड़ लेकर हरिद्वार से आ रहा है। 62 लोहे के पोल पर बंधी तिरंगा कांवड़ जहां से गुजर रही, वहां लोग खड़े होकर सैल्यूट कर रहे। साल–2016 में जम्मू कश्मीर के उरी में आतंकी हमला हुआ था। इसमें 18 सैनिक शहीद हुए थे। तभी से बुढ़ाना के नौजवानों को तिरंगा यात्रा की प्रेरणा मिली। ये उनकी तीसरी तिरंगा कांवड़ यात्रा है। 23 जुलाई को ये बागपत के पुरा महादेव मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक करेंगे। देखिए वीडियो…