रेवाड़ी में यूपी के परिवार को बंधक बनाने वाले गिरफ्तार:खाटू श्याम दर्शन से लौट रहे, कार सवार 5 युवकों ने जबरदस्ती गाड़ी में बैठाया

हरियाणा के रेवाड़ी में पुलिस ने यूपी के परिवार काे बंधकर बनाकर लूटपाट करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गांव प्राणपुरा निवासी गब्बर और गांव गंगायचा जाट निवासी मनीष के रूप में हुई है। बावल थाना पुलिस के अनुसार यूपी के फर्रुखाबाद जिले में नंगला टीकुरा निवासी रणजीत सिंह अपनी अर्टिका गाड़ी में ड्राइवर पुष्पेंन्द्र के साथ यूपी से सवारी लेकर बुकिंग पर खाटूश्याम गए थे। गाड़ी की बुकिंग यूपी निवासी सुधीर कुमार, अवनीश, जगदीश, जानेष और पूजा ने की थी। 13 अप्रैल को खाटू श्याम से वापस आते समय ड्राइवर ने शराब पी ली थी। इस कारण उन्होंने जयसिंहपुर खेडा बॉर्डर के पास गाड़ी को साइड में रोक लिया था। इस दौरान पीछे से आई एक अर्टिका गाड़ी में से 5 लड़के उतरे। उन्होंने कुछ देर बात करने के बाद ड्राइवर पुष्पेन्द्र से जबरदस्ती उनकी गाड़ी की चाबी ले ली और उन्हें थाने में चलने के लिए कहा गया। परिवार को घुमाते रहे बदमाश
गाड़ी को एक गब्बर नाम का व्यक्ति चलाने लगा, जिसमें सुधीर, पुजा, जानेष और अवनीश बैठ थे। गब्बर के 4 साथियों ने उसे, ड्राइवर पुष्पेन्द्र और जगदीश को अपनी गाड़ी में बिठा लिया। सभी उन्हें दिल्ली की तरफ लेकर चल दिए। इस दौरान उनकी गाड़ी में CNG खत्म होने कारण फ्लाईओवर के पास पेट्रोल पंप पर CNG डलवाते समय अवनीश और पूजा पेट्रोल पंप पर उतर गए। आरोपी गब्बर ने सुधीर को जबरदस्ती गाड़ी में बिठाए रखा। अवनीश और पूजा पेट्रोल पम्प पर डर के मारे दोबारा गाड़ी में नहीं बैठे। सभी आरोपी उन्हें धमकाकर गाड़ी में घुमाते रहे। इसके बाद आरोपियों ने धमकाते हुए जबरन उसके फोन पे से करीब 11 हजार रुपए ट्रांसफर कर लिए। इसके बाद उन्हें गाड़ी से उतारकर धमकाकर भगा दिया। आरोपी गब्बर, सुधीर को गाड़ी सहित फ्लाईओवर के पास छोड़कर चला गया। गब्बर के खिलाफ 10 मामले दर्ज
पुलिस ने मंगलवार को मामले में संलिप्त 2 आरोपी गांव प्राणपुरा निवासी गब्बर और गांव गंगायचा जाट निवासी मनीष को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी। आरोपी गब्बर के खिलाफ पहले भी थाना बावल, राजस्थान के थाना खैरथल और मुंडावर में हत्या, हत्या के प्रयास, मारपीट, छेड़छाड़ और आर्म्स एक्ट के 10 मामले दर्ज है।