लखनऊ-कानपुर में अंधेरा छाया, तेज आंधी-बारिश:3 शहरों में ओले, 19 में बरसात; जानिए…यूपी के शहरों में मौसम का हाल

यूपी में गुरुवार सुबह मौसम अचानक बदल गया। लखनऊ-कानपुर समेत 19 शहरों में तेज बारिश हो रही है। बहराइच, लखीमपुर खीरी और पीलीभीत में ओले भी गिरे। हजारों बीघा फसल खराब हो गई है। लखनऊ में सुबह 8 बजे अंधेरा छा गया। इसके बाद 50 से 60 किमी की स्पीड से तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हुई। बारिश के चलते सड़कों के किनारे पानी भर गया। आसमान में लगातार बिजली चमक रही है। कानपुर में भी ऐसा ही हाल है। यहां भी पहले अंधेरा छाया, फिर जोरदार बारिश शुरू हुई। हवाएं इतनी तेज थी कि लखनऊ में कई कॉलोनियों की बिजली गुल हो गई। छतों पर रखे गमले तेज हवा में नीचे गिर गए। प्रदेश के कई जिलों में बारिश का यह सिलसिला बुधवार देर रात से शुरू हुआ। फिरोजाबाद में बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई है। बहराइच में इतने ओले गिरे कि सड़कों पर चादर सी बिछ गई। लखीमपुर में आंधी के कारण 300 गांवों की बिजली गुल हो गई। कानपुर-लखनऊ की तस्वीरें देखिए- इन जिलों में हो रही बारिश कानपुर, कन्नौज, कानपुर देहात, उन्नाव, मथुरा, अयोध्या, इटावा, बदायूं, गोरखपुर, गोंडा, श्रावस्ती, जालौन, बहराइच, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, संत कबीरनगर, फतेहपुर, हाथरस में बारिश हो रही है। ज्यादातर जिलों में पहले आंधी आई, फिर बारिश शुरू हो गई। पूरे प्रदेशभर के बारिश से जुड़े अपडेट्स के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए….