लखनऊ में आज से अंतरराष्ट्रीय बाल फिल्म फेस्टिवल का आगाज:7 दिन में 102 देशों की 400 फिल्मों का होगा प्रदर्शन, ब्रजेश पाठक करेंगे उद्घाटन

लखनऊ में आज से 14वें अंतरराष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव का आगाज होगा। 7 दिन तक चलने वाले इस फ़िल्म फेस्टिवल का आयोजन सिटी मोन्टेसरी स्कूल (CMS) द्वारा किया जा रहा हैं। सोमवार सुबह 10 बजे CMS की कानपुर रोड़ ब्रांच में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक इसका औपचारिक उद्घाटन करेंगे। इस दौरान ICFF 2025 का फेस्टिवल लोगो और पोस्टर भी लांच किया जाएगा। ईरानी फिल्म से होगा फेस्टिवल का आगाज 13 अप्रैल तक चलने वाले इस चिल्ड्रन फिल्म फेस्टिवल में कुल 400 से ज्यादा फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। इनमें 100 से ज्यादा देशों की फिल्में शामिल है। इन फिल्मों का प्रदर्शन निशुल्क होगा। बाल फिल्म फेस्टिवल का आगाज ईरान की बाल फिल्म ‘अनाहिता’ से होगा। ये सेलिब्रिटी रहेंगे मौजूद CMS प्रवक्ता ऋषि खन्ना ने बताया कि इस भव्य समारोह में फिल्म कलाकार देव जोशी, अनाहिता भूषण, यूपी मिस यूनिवर्स तान्या शर्मा और प्रीती यादव मौजूद रहेंगी।