LDA मोहान रोड पर करीब 800 एकड़ में हाईटेक टाउनशिप विकसित करने जा रहा है। यह टाउनशिप हरियाणा के पंचकूला जैसी सुव्यवस्थित होगी। 18237 फ्लैट और 2485 भूखंड होंगे। प्लॉट की कीमत 3800-4200 रुपए प्रति वर्ग फीट में बताई जा रही है। रामनवमी पर सीएम योगी के उद्घाटन करने के बाद इनकी बुकिंग शुरू हो जाएगी। इस नई टाउनशिप का नाम होगा- अनंत नगर। यहां कमर्शियल प्लॉट 7000 रुपए प्रति स्क्वायर फीट तक में मिल जाएंगे। इस नए शहर के लिए LDA ने मोहान रोड स्थित प्यारे पुर और कलिया खेड़ा की कुल 785.026 एकड़ भूमि अर्जित की है। यहां बेसिक नीड की सभी सुविधाएं मिलेंगी। पहले देखिए इस नए शहर की लोकेशन सीधे किसान पथ से जुड़ेगा नया शहर अनंत नगर में छोटे-बड़े 2485 भूखंड और ग्रुप हाउसिंग के तहत 18237 फ्लैट होंगे। ग्रुप हाउसिंग में ईडब्यूएस के 2442 और एलआइजी के 2282 फ्लैट बनाए जाएंगे। पूरा शहर 8 सेक्टर में होगा। इस शहर को सीधे किसान पथ से जोड़ा जाएगा। प्राइमरी से लेकर हायर एजुकेशन तक मिलेगी अनंत नगर में एजुकेशन सिटी भी विकसित की जाएगी। एक ही जगह पर प्राइमरी से लेकर हायर एजुकेशन तक की व्यवस्था होगी। एजुकेशन सिटी के लिए 103 एकड़ जमीन चिह्नित की गई है। माना जा रहा है कि ये यूपी का सबसे बड़ा एजुकेशन हब बनेगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत एजुकेशन विकसित किया जाएगा। नए नगर में ये सुविधाएं विकसित की जाएंगी… हर सेक्टर में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की व्यवस्था हर सेक्टर में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, सेक्टोरल शॉपिंग सेंटर, बारात घर, वेडिंग जोन का निर्माण किया जाएगा। कलिया खेड़ा और प्यारेपुर की सीमा पर दो पोटा केबिन बनाए जाने की योजना है। इसके साथ ही साइट ऑफिस, स्टोर और पार्किंग एरिया भी बनाया जाएगा।